/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz तपती धूप में शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन ने जनता को दी राहत Gorakhpur
तपती धूप में शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन ने जनता को दी राहत

गोरखपुर। रविवार को शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन द्वारा गोलघर गोरखपुर इंदिरा चौराहे पर निःशुल्क शीलत जल, शर्बत एवम शिकंजी पियाऊ का कार्यक्रम आयोजन किया गया।

जिसमें शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन द्वारा आम सम्मानित जनता को 3000 ज्यादा लोगों ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया।

शिव राष्ट्र सेना फाउंडेशन ने ऐसे कार्यक्रम को लेकर 21 चौराहों को चिन्हित किया है जहां पर समय-समय पर ऐसी तपती धूप में लोगों को शीतल प्याऊ का कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा जिससे दूर दराज से आए लोगों को इसका लाभ मिल सके।

इस मौके पर विमलेश शुक्ला, अमन गुप्ता, सुधीर गौड़, राकेश सेठ, दीपक वर्मा, अनिकेत निषाद, संदीप निषाद, सत्यम निषाद, रोहित वर्मा, सौरभ वर्मा, राज जायसवाल, अभिषेक सिंह, रितिक सिंह, अक्षय निषाद, कृष्णा तिवारी, सोनू शर्मा, अमन शर्मा, अमन चौधरी, रचित मिश्रा, रोहित वर्मा, सनी शाह, अजय राजभर आदि मौजूद रहे।

वातावरण की गर्मी बढ़ाने में प्लास्टिक का अहम रोल

उनवल खजनी गोरखपुर।पारा इन दिनों 42° सें. तक पहुंच रहा है। तेज धूप और झुलसाती गर्मी के कारण दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आता है। यदि कोई बेहद जरूरी काम न हो तो लोग गर्मी से बचाव के लिए छांव और ठंडी हवा की तलाश में दिन में विशेषकर दोपहर का समय घरों में कैद होकर बिता रहे हैं।

वहीं बढ़ते प्लास्टिक का प्रयोग भी तापमान बढ़ाने में मददगार साबित हो रहा है। तहसील क्षेत्र के सभी कस्बे बाजारों में प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए पाॅलिथिन (प्लास्टिक) बैन का कोई असर नहीं है। ठेले खोमचों से लगायत सब्ज़ी, फल, कपड़े और किराना व्यावसाई आदि सभी पाॅलिथिन की थैलियों का खुलेआम बेरोकटोक प्रयोग कर रहे हैं।

मांगलिक आयोजनों जलपान की दुकानों समेत प्रायः हर तरफ सस्ते प्लास्टिक ग्लास और दोने आदि का उपयोग हो रहा है। बेतहाशा गर्मी, स्वच्छ पेयजल की समस्याओं और सूखे की मार झेल रही क्षेत्र की जनता भी पाॅलिथिन के बढ़ते प्रयोग के दुष्प्रभावों से अनजान बनी हुई है।

खजनी तहसील क्षेत्र के खजनी, सिकरीगंज, महदेवां बाजार, बेलघाट, कुरी बाजार, उनवल, हरनहीं, बढनी, कटघर, छताईं, सतुआभार, रकौली, खजुरी, भैंसा बाजार, महदेवां आदि घनी आबादी वाले कस्बों बाजारों और गांवों में खेतों, नालियों, तालाबों में हवा के साथ उड़ते पाॅलिथिन के कचरे, डंपिंग ग्राउंड में प्लास्टिक के कूड़े कचरे का लगा अंबार प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए पाॅलिथिन पर प्रतिबंध का मज़ाक उड़ाते नज़र आते हैं।

क्षेत्र के शिक्षक राजेश पांण्डेय, विजय प्रकाश मिश्रा, प्रेमनारायण तिवारी, हरिकेश मिश्रा, एडवोकेट महेश प्रसाद दूबे, दीपक मिश्रा, डॉक्टर अरूण शर्मा, आदि दर्जनों लोगों ने बताया की प्लास्टिक के बढ़ता प्रयोग वातावरण को जहरीला बना रहा है।

बड़े शहरों में सख्ती की वजह से पाॅलिथिन के प्रयोग में भले ही कुछ कमी आई हो किंतु देहात में इसके रोक का कोई असर नहीं है, और धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल हो रहा है।

*लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में संतकबीरनगर में 51.11फीसदी मतदान*

भीषण गर्मी में खजनी विधानसभा क्षेत्र में 48.10 फीसदी मतदान

खजनी गोरखपुर।।सामान्य निर्वाचन (आम चुनाव) 2024 लोकसभा संसदीय क्षेत्र संतकबीरनगर के लिए खजनी विधानसभा क्षेत्र में शाम 6 बजे तक कुल 48.10% मतदान हुआ। अधिकारियों ने तेज गर्मी और धूप को मत प्रतिशत कम होने की वजह बताई। जन-जागरूकता के तमाम अभियान चलाए जाने के बाद भी आराम तलब और लापरवाह किस्म के मतदाता मतदान के लिए अपने घरों से बाहर नहीं निकले वहीं कुछ मतदाताओं के क्षेत्र में मौजूद नहीं होने को भी मत प्रतिशत में कमी आने के लिए जिम्मेदार बताया गया।

खजनी विधानसभा क्षेत्र के कुल 291 मतदान केंद्रों के 407 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। जिनमें 10 माडल बूथ (आदर्श मतदान केंद्र) बनाए गए थे। जिन्हें गुब्बारे और गुलदस्ते लगाकर मैट बिछाकर सजाया गया था। रूद्रपुर खजनी मतदान केंद्र पर पिंक बूथ बनाया गया मतदान केंद्र पर सिर्फ महिला मतदानकर्मी और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया। सबेरे 7 बजे शुरू हुए मतदान के दौरान 10 बजे तक बूथों पर मतदाताओं की भीड़ रही।जो कि धूप और गर्मी बढ़ते ही कम होती चली गई। अपराह्न एक दो की संख्या में मतदाता पहुंचते रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रत्याशी के बीते 5 वर्ष में क्षेत्र में न आने से भी नाराज़ कई गांवों में लोगों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया है। अपराह्न 1.30 बजे कमिश्नर अनिल ढ़िगरा डीआईजी और एसडीएम ने सरयां तिवारी सहसीं समेत दर्जनों मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान की जानकारी ली साथ ही डीएम कृष्ण करूणेश और एसएसपी डाॅक्टर गौरव ग्रोवर ने भी मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान का हाल जाना। क्षेत्र में शांति पूर्ण मतदान संपन्न होने की जानकारी दी गई।

सहसीं गांव में कंपोजिट स्कूल में बने मतदान केंद्र पर प्रत्याशी इं.प्रवीण निषाद के छोटे भाई निषाद पार्टी के श्रवण निषाद शाम 4.30 बजे के बाद विरोध प्रदर्शन करते हुए मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए उन्होंने आरोप लगाया कि गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा मतदाताओं को बहला फुसलाकर निष्पक्ष मतदान को प्रभावित किया जा रहा है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम शिवम सिंह और थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया मौके पर पहुंचे और पीठासीन अधिकारी से घटना की जानकारी ली। मतदान केंद्र के बाहर गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए लोगों को बरगलाने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे श्रवण निषाद को अधिकारियों ने जांच का आश्वासन देकर समझा बुझाकर शांत कराया।

इससे पूर्व मतदान शुरू होते ही पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं में मतदान का उत्साह देखा गया।

*खजनी विधानसभा में चुनाव सकुशल संपन्न कराने के कमिश्नर डीआईजी रहे भ्रमणशील*

गोरखपुर- 62 संत कबीर नगर लोकसभा के 325 खजनी विधानसभा में 291 मतदान केंद्रों पर बने 407 बूथ पर सकुशल चुनाव सम्पन्न हो गया। मंडलायुक्त अनिल ढींगरा डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर आनंद कुलकर्णी पूरे खजनी विधानसभा में भ्रमणशील रहे पूरे खजनी विधानसभा में शांतिपूर्वक के चुनाव संपन्न हुआ।

अभी एक जून को गोरखपुर बांसगांव लोकसभा में मतदान करने के लिए अधिकारीगण अंतिम प्रक्रिया में जुटे हुए हैं। जिससे सकुशल चुनाव संपन्न हो सके। खजनी विधानसभा के 407 बूथ पर सीसी कैमरा लगाया गया था सभी बूथ की निगरानी ईडिस्टिक से उप जिला निर्वाचन अधिकारी /एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह डीपीआरओ निलेश सिंह निगरानी कर रहे थे कि कहीं किसी भी बूथ पर किसी प्रकार का फर्जी वोट ना पड़ सके इस दौरान एसडीएम खजनी शिवम सिंह सी ओ खजनी ओंकार तिवारी मौजूद।

*संतकबीरनगर लोकसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न, वोटिंग पर दिखा भीषण गर्मी का असर*

गोरखपुर- छठवें चरण में सबेरे 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। बूथ संख्या 235 रग्घूपुर में सबेरे ईवीएम मशीन खराब होने से 15/20 मिनट देरी से मतदान प्रारंभ हुआ। सबेरे 10 बजे तक लगभग सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगी रही और 29% वोटिंग की जानकारी दी गई। किंतु 41°C तापमान के बीच सूने पड़े मतदान केंद्रों पर दोपहर में भीषण गर्मी के कारण ज्यादातर मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा। विधानसभा क्षेत्र खजनी के कुल 291 मतदान केन्द्रों के 407 बूथों पर दोपहर में कछुए की रफ्तार से मतदान चलता रहा। दोपहर 1 बजे तक 32% मतदान की सूचना दी गई अपराह्न 3 बजे तक 40% और 4 बजे 42% मतदान की जानकारी दी गई।

इस बार के आम चुनाव में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मतदान केन्द्रों पर लगे सुरक्षाकर्मियों के द्वारा स्थानीय पत्रकारों को भी मोबाइल कैमरे के साथ बूथों के पास पहुंचने की इजाजत नहीं दी जा रही है। मीडियाकर्मियों ने बताया कि पहले कभी ऐसा नहीं हुआ। पहले सिर्फ वोट पोल करते हुए फोटो या वीडियो बनाने की इजाजत नहीं दी जाती थी। ज्यादा सख्ती से स्थानीय मीडियाकर्मियों में रोष देखा गया। मतदान को बढ़ावा देने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्र में कुल 10 मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए।

इस दौरान एसपी साउथ जितेंद्र कुमार क्षेत्रीय निर्वाचन अधिकारी एसडीएम खजनी शिवम सिंह मजिस्ट्रेट दीपक कुमार गुप्ता क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकारदत्त तिवारी क्षेत्राधिकारी बांसगांव श्यामवीर सिंह थानाध्यक्ष बांसगांव अरविन्द कुमार सिंह थानाध्यक्ष सिकरीगंज राजेश कुमार थानाध्यक्ष खजनी गौरव आर कन्नौजिया समेत अर्द्धसैनिक बल के जवान और पुलिसकर्मी मुस्तैदी से जुटे रहे।

*आमी नदी में अज्ञात युवक का शव मिला*

गोरखपुर- थाना क्षेत्र के छताईं आमी नदी पर बने पुराने पुल के खंभे के समीप एक अज्ञात युवक का उतराया हुआ शव मिला, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरमियाने कद के युवक का शव नदी के पानी में उल्टा नजर आया पीठ और कमर पर त्वचा के कटे छिले हुए घाव का निशान नजर आया शरीर के निचले हिस्से में खाकी रंग का लोअर पहने युवक की अनुमानित उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है।

प्रथम दृष्टया शव को लगभग 4 दिन पुराना बताया गया है। नदी में शव मिलने की सूचना पर पुल पर तमाशबीनों की भीड़ लग गई।

*गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने की गोसेवा, बच्चों पर लुटाया दुलार*

गोरखपुर- लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर की गोशाला में गोसेवा की। मंदिर में दर्शन-पूजन करने आए बच्चों को पास बुलाकर उन पर प्यार-दुलार लुटाया। चॉकलेट देकर और खूब पढ़ने-आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।

शुक्रवार को गोरखपुर मंडल में एक के बाद एक पांच चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ शाम को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। मंदिर परिसर स्थित अपने आवास में रात्रि प्रवास करने के बाद शनिवार सुबह उनकी दिनचर्या परंपरागत रही। महायोगी गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद उन्होंने अपने ब्रह्मलीन गुरुदेव महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर जाकर मत्था टेका और उनका आशीर्वाद लिया।

इसके बाद हर बार की तरह वह मंदिर परिसर के भ्रमण पर निकले। भ्रमण करते हुए वह गोशाला में पहुंचे। यहां गोवंश को उनके नाम से आवाज देकर अपने पास बुलाया। उन्हें रोटी-गुड खिलाकर उनकी सेवा की। थी उन्होंने गोशाला के स्वयंसेवकों को भीषण गर्मी में गोवंश की देखभाल के लिए उठाए जाने वाले जरूरी कदमों को लेकर निर्देशित किया। गोसेवा के दौरान कई गोवंश से वह कुछ देर खेलते भी रहे।

परिसर भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री को देखकर मंदिर में दर्शन पुजन करने बड़ी संख्या में आए श्रद्धालु उत्साहित होकर जय श्रीराम का उद्घोष करने लगे। सीएम ने हाथ उठाकर सबका अभिवादन स्वीकार किया और कुशलक्षेम पूछा। कई श्रद्धालुओं के साथ उनके बच्चे भी गुरु गोरखनाथ का दर्शन करने आए थे। सीएम योगी ने बच्चों को अपने पास बुला लिया, सबके माथे पर हाथ फेरकर प्यार-दुलार और आशीर्वाद देने लगे। उन्होंने बच्चों से काफी आत्मीयता से बात की, हंसी ठिठोली भी की। फिर सभी को चॉकलेट गिफ्ट किया।

बारीगांव में 6 हजार मतदाताओं के लिए सज गया माॅडल बूथ

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के सिकरीगंज में स्थित कंपोजिट स्कूल बारीगांव में मतदान केंद्र को माॅडल बूथ बनाया गया है। निर्वाचन आयोग भारत सरकार द्वारा मतदाताओं को रिझाने तथा चुनाव को लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व के रूप में मनाए जाने की अपील की जाती है।

लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विगत कई वर्षों से मतदान केन्द्रों को माॅडल बूथ बना कर उसे आकर्षक रूप में सजाया जाता है। मतदान केंद्र पर मतदान के बाद उंगली में लगी स्याही दिखाते हुए सेल्फी फोटो खींचने के लिए आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाया जाता है। मतदान केंद्र को टेंट गुब्बारे आदि लगाकर उसे दुल्हन की तरह सजाया जाता है, नीचे मैट बिछाया जाता है, पीने के लिए स्वच्छ शीतल पेयजल और पंखे कूलर आदि की व्यवस्था कुछ इस तरह से की जाती है कि मतदान केंद्र पर पहुंचने वाले हर मतदाता को लगे कि वह किसी उत्सव में शामिल होने आया है।

बारीगांव के माॅडल मतदान केंद्र को भी आकर्षक रूप से सजाया गया है, ग्राम प्रधान लेखपाल थानाध्यक्ष सिकरीगंज एवं व्यवस्था की तैयारी में जुटे लोगों ने माॅडल मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान ने बताया कि कुल 6 हजार मतदाता हैं उनमें से कुछ लोग गांव पर नहीं हैं किन्तु जितने भी लोग मौजूद हैं उन सभी से वोट डालने की अपील की गई है।

निर्वाचन अधिकारी उप जिलाधिकारी खजनी शिवम सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कुल 10 माॅडल बूथ बनाए गए हैं।

गठबंधन कार्यकर्ताओं ने पोस्टर किया जारी, लिखा यूपी के दो छोरे मचाएंगे धमाल, जीतेगा इंडिया वोट डालेंगे खटाखट, खटाखट, खटाखट

गोरखपुर। शुक्रवार को इंडिया गठबंधन कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी किया चुकी कल गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कल जनसभा है।

गठबंधन के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।

पोस्टर में स्लोगन दिया गया है यूपी के दो छोरे मचाएंगे धमाल, जीतेगा इंडिया, इंडिया वाले वोट डालेंगे खटाखट, खटाखट, खटाखट, राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी को नंबर वन बताया गया है और संविधान का रक्षक भी बताया गया, स्लोगन में कहां गया है कि भाजपा नहीं कर पाएगी कमाल नहीं होगा 400 पार।

जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव/प्रवक्ता अनवर हुसैन समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर सचिव आफताब अहमद ने कहा कि कल गोरखपुर में प्रियंका गांधी व अखिलेश यादव की रैली है। गठबंधन के कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है, राहुल गांधी व अखिलेश यादव की जोड़ी नंबर वन है यह जोड़ी बहुत ही बड़ा कमाल करेगी हम सभी लोग उनको सुनाने के लिए बहुत ही बेताब है।

कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ मिश्रा एवं समाजवादी पार्टी के नेता महेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी व अखिलेश यादव संविधान की रक्षा के लिए लगातार लड़ रहे हैं उनकी रैलियां में जिस तरह भीड़ झूठ रही है हम लोगों को पूरी उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी और हम लोगों ने जो भी वायदे जनता से किए हैं उसको जरूर पूरा करेंगे।

सोशल मीडिया पर पोस्टर लांच करने वालों में से अनवर हुसैन, आफताब अहमद, महेंद्र नाथ मिश्र, महेंद्र यादव,ध्रुव चंद्र पासवान, मोनू राय, सोनू कुमार, आलोक राय इत्यादि उपस्थित रहे।

डीडीयू से संत कबीर नगर लोकसभा के खजनी विधानसभा के लिए पोलिंग पार्टियों हुई रवाना

गोरखपुर। 62 संत कबीर नगर लोकसभा के 325 खजनी विधानसभा में लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

25 मई को मतदान होना है, जिसके लिए पोलिंग पार्टियों को आज दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्ण करुणेश प्रभारी अधिकारी कार्मिक संजय कुमार मीना उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्मिक /जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा जिला परियोजना निदेशक अनिल सिंह बचत अधिकारी बृजेश यादव की देखरेख में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।

बता दें कि 62 संत कबीर नगर लोक सभा के 325 खजनी विधानसभा गोरखपुर जनपद में पड़ता है जिसकी पोलिंग पार्टियों दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से 291 मतदान केंद्रों पर बने 407 बूथ के लिए 1628 पोलिंग कर्मचारी को 86 बस से रवाना किया गया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार सिंह ने बताया कि 50 छोटी गाड़ियों से सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया उन्हें निर्देशित किया गया कि पोलिंग पार्टियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि कोई भी कर्मचारी बाइक और अपने निजी वाहन का प्रयोग न करें वह प्रसाशन द्वारा जो भी व्यवस्था की गई है उससे ही संबंधित बूथों पर जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने वाले कर्मियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए चार कंपनी अर्धसैनिक बलों के साथ चार कंपनी दो प्लाटून पीएसी छ थानों की फोर्स के अलावा दो सहायक पुलिस अधीक्षक चार सीओ 2036 पुलिसकर्मी इंस्पेक्टर उप निरीक्षक होमगार्ड की तैनाती की गई है। 62 संतकबीर नगर लोकसभा के 325 खजनी विधानसभा में 389352 मतदाताओ में 210281 पुरुष 179056 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी।

खजनी विधानसभा को 23 जोन 41 सेक्टर में बांटा गया है सभी जोन व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए 291 मतदान केंद्र पर सकुशल मतदान कराने का दायित्व निभाएंगे।