जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरंतर भ्रमण करते हुए मतदान बूथों का किया निरीक्षण , मतदाताओं ने मतदान बूथ पर सुविधाओं एवं सुरक्षा के बीच उत्साह के
बलरामपुर।लोकसभा सीट श्रावस्ती के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जनपद के सभी 1260 मतदान बूथों पर निष्पक्ष, पारदर्शी , शुचितापूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरंतर भ्रमण करते हुए विभिन्न मतदान केंद्र भगवती आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज बलरामपुर , एमपीएप इंटर कॉलेज बलरामपुर , कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसई बलरामपुर , प्राथमिक विद्यालय रमईडीह तुलसीपुर, गैसडी पचपेड़वा कंपोजिट विद्यालय फतेहनगर , प्राथमिक विद्यालय गौरामाफी,प्राथमिक विद्यालय खदगौरा का निरीक्षण किया गया तथा मतदान कार्मिकों एवं सुरक्षा बलो को निष्पक्ष , पारदर्शी, सुचितापूर्ण ढंग से मतदान कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
मतदान बूथों पर मतदाताओं के लिए छाया , शीतल पेयजल , मेडिकल सुविधा आदि व्यवस्थाएं रही।
जनपद में मतदान करने को लेकर मतदाताओं में भरी उत्साह देखने को मिला । मतदाताओं ने लोकतंत्र के उत्सव में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।







बलरामपुर। युद्ध स्तरीय चुनाव प्रचार की व्यस्तता के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह तुलसीपुर स्थित देवीपाटन शक्तिपीठ में मां आदिशक्ति, जगत जननी की विधिवत आराधना कर प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। देवीपाटन माता का यह मंदिर मां दुर्गा के 51 शक्तिपीठों में शामिल है और इसकी अपार धार्मिक-आध्यात्मिक ख्याति है।
जय सिंह,बलरामपुर ।पचपेड़वा बिशनपुर विश्राम लोकसभा 58 के प्रत्याशी व गैसडी विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सकेत मिश्रा ने कहा की जब-जब संकट आता है तब तब देश में महापुरुष पैदा होते हैं देश को संकट से बचते हैं डबल इंजन साधु मोदी और योगी आए हैं यह विकास की क्रांति कर रहे हैं 25 तारीख को कमल का बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाएं।

May 26 2024, 15:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k