गंदगी से बजवजाई नालियां, सफाई कर्मी का कोई अता पता तक नहीं।
राजेपुर फर्रुखाबाद । देश में साफ सफाई को लेकर प्रधानमंत्री तक ने झाड़ू उठाकर संदेश दिया कि घर से लेकर बाहर तक सफाई का क्या महत्व होता है। इसके बारे में उन्होंने सफाई करते हुए संदेश जारी किया कि जब साफ सफाई युक्त माहौल में जीवन यापन होता है तो स्वास्थ्य भी सही रहेगा और बीमारियां भी नहीं पनप पाएंगी।
परंतु इस संदेश का असर राजेपुर कस्बे में बिल्कुल भी नहीं दिखाई दे रहा। यहां के ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान पूर्ण तरीके से मौन बैठे हुए हैं कि उन्हें कस्बे की गलियों में कीचड से भरी नालियां दिखाई नहीं दे रही। अगर गंदगी का यही माहौल रहा तो मक्खी मच्छर कीड़े मकोड़े से फैलने वाली बीमारियों को नहीं रोका जा सकता। कस्बे की प्रमुख सड़क पर गंदगी का अंबार है। इसी रोड पर खंड विकास अधिकारी का कार्यालय भी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज भी आते जाते हैं। थाना कॉलेज और मवेशी हॉस्पिटल भी इसी रोड पर संचालित है। मार्केट इसी रोड पर ही लगता है परंतु सड़कों पर फैली गंदगी और गंदे पानी से बजवजाती नालियां ना तो सफाई कर्मियों को दिखाई दे रही हैं और ना ही ग्राम प्रधान को। यहां के रहने वाले रामविलास रामदास राजेश कल्लू भुरे आदि लोगों ने बताया कि सफाई को लेकर कई बार आवाज उठाई गई परंतु किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई। कस्बे की गालियां तो और भी गंदगी से पटी पड़ी हुई है। सफाई कर्मी कभी आता है और कभी हफ्तों नदारत रहता है।
रोजमर्रा की दुकानदारी करने वाले दुकानदार भी इस गंदगी से काफी परेशान है। उनकी दुकानों के सामने नाली का गंदा पानी बहने लगता है। जिससे ग्राहक दूकान तक नहीं पहुंच पाते। कस्बे के निवासियों का कहना है कि अगर नालियों की साफ सफाई नहीं की गई तो बह दिन दूर नहीं जब इस गंदगी से फैलने वाली बीमारियां तेजी से फैलने लगेगी।
May 21 2024, 19:54