आजमगढ़ : धुंधुरी गांव में अवैध मिट्टी खनन के आरोपी पर मुकदमा दर्ज
मीना यादव,पवई (आजमगढ़) धुधुरी गांव के तालाब में जेसीबी से किया जा रहा था खनन, हल्का लेखपाल की तहरीर पर केस दर्ज।
पवई थाना क्षेत्र के एक गांव में खनन माफिया की करतूत पर पुलिस कार्यवाही का डंडा चला है । क्षेत्र के हल्का लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पवई थाना क्षेत्र के धुधुरी गांव में तालाबी नंबर की भूमि गाटा संख्या 120 है। जिस पर पिछले दो दिन से अवैध रूप से जेसीबी के जरिए मिट्टी का अवैध खनन कर उन्हें व्यावसायिक प्रयोग में ग्राम प्रधान धुधुरी द्वारा किया जा रहा था। हल्का लेखपाल शूजा अली ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मिट्टी खनन की कार्यवाही को देख उसे रोकने की कोशिश की लेकिन मनबढ़ जेसीबी मालिक ने मिट्टी खनन बंद नहीं किया।
लेखपाल ने थाना पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिक जांच में घटना के सत्य पाए जाने पर नामजद आरोपी ग्राम प्रधान धुधुरी दमयंती देवी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई तेज कर दी है।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया धुधुरी गांव के लेखपाल की तहरीर के मुताबिक खनिज अधिनियम की धारा एवं सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद आरोपी ग्राम प्रधान धुधुरी की थाना पुलिस तलाश कर रही है जल्द गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी।



























May 20 2024, 19:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
21.0k