दुखद! तेलुगु के दिग्गज टीवी एक्टर ने की आत्महत्या, घर में मिली बॉडी, सदमे में इंडस्ट्री, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले की हुई प्राथमिकी
टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज तेलुगु एक्टर चंद्रकांत की मौत की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक्टर ने खुदकुशी की है. हैदराबाद के अल्कापुर स्थित उनके घर में उनकी डेड बॉडी पाई गई. हालांकि पुलिस ने फिलहाल इस मामले को संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मुताबिक मामला दर्ज किया है. लेकिन उनके सोशल मीडिया पोस्ट को देखें तो एक्टर ने अपनी पार्टनर पवित्रा जयराम की मौत से दुखी होकर ये कदम उठाया. पवित्रा की मौत कुछ दिन पहले ही एक कार एक्सीडेंट में हुई थी.
शुक्रवार यानी 17 मई को एक्टर का मृत शरीर उनके हैदराबाद स्थित फ्लैट में पाया गया. ये खबर एक्टर के पार्टनर पवित्र जयराम की मौत के कुछ ही दिनों बाद आई है, जिनकी तेलंगाना के महबूबनगर में कार एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी. वो अल्कापुर वाले फ्लैट में पवित्रा के साथ रहा करते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 39 साल के चंद्रकांत ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पार्टनर की मौत के बाद से वो डिप्रेशन में चल रहे थे.
नरसिंह पुलिस ने बताया कि उन्हें चंद्रकांत के दोस्तों और वॉचमैन ने कॉल कर सूचना दी. पुलिस ने फिलहाल सेक्शन 174 CrPC यानी संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मुताबिक केस दर्ज कर लिया है. पिछले कुछ दिनों से चंद्रकांत सोशल मीडिया पर भी डिप्रेशन वाले पोस्ट कर रहे थे. वो पोस्ट के जरिए बता रहे थे कि वो पवित्रा को कितना मिस कर रहे हैं. आखिरी पोस्ट में उन्होंने ये तक लिखा कि नन्ना....प्लीज दो दिन का इंतजार और कर लेना. इस पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जहां चंद्रकांत और पवित्रा की एकसाथ की कई फोटोज शामिल थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंद्रकांत और पवित्रा साथ में रहते थे। चंद्रकांत ने कहा था कि रिलेशनशिप को लेकर जल्द खुलासा करेंगे।
इसके बाद चंद्रकांत ने एक और पोस्ट शेयर किया था, जहां वो पवित्रा के साथ एक इवेंट में एंट्री लेते दिखे. दोनों की कई तस्वीरें इस पोस्ट में शामिल थीं. कपल प्यार में डूबा नजर आया. पोस्ट के साथ चंद्रकांत ने कैप्शन में लिखा- गुड मार्निंग नन्ना, जिम का वक्त हो गया है. हमारे काउच ने हमें बुलाया है. लव यू पापा. एक्टर की इस पोस्ट पर फैंस भी चिंता जाहिर करते दिखे हैं. यूजर्स ने लिखा है- आपकी हर पोस्ट इतनी दुख भरी लग रही है. लग रहा है आप बहुत बुरा बुरा सोच रहे हैं. प्लीज अपने मन पर काबू रखिए.
चंद्रकांत ने टीवी सीरीज त्रिनयनी से पॉपुलैरिटी हासिल की थी. वहीं पवित्रा भी एक टीवी स्टार थीं. पवित्रा तलाकशुदा थीं, उनके दो बच्चे भी हैं, जो पहले पति के साथ रहते हैं. माना जाता था कि पवित्रा और चंद्रकांत ने गुचचुप शादी रचा ली थी. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये हम नहीं कह सकते. लेकिन कपल रिलेशनशिप में थे और साथ में एक ही फ्लैट में रहते थे. एक इंटरव्यू में चंद्रकांत ने कहा था कि दोनों अपने इस रिश्ते को ऑफिशियल भी करेंगे.





दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में बड़ी जानकारी सामने आ रही है।मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट करने के आरोपी विभव कुमार ने अपना फोन फॉर्मेट कर दिया था। पुलिस ने अब इस फोन को एक्सपर्ट के पास भेजा है, ताकि इसमें मौजूद डाटा के बारे में पता चलाया जा सके। पुलिस ने ये भी बताया है कि सीएम हाउस में लगे सीसीटीवी से छेड़छाड़ की गई है। घटना के समय का सीसीटीवी ब्लैंक शो हो रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी विभव कुमार पर पुलिस आईपीसी की धारा 201 यानी सबूतों को नष्ट करने की धारा भी लगा सकती है, क्योंकि पुलिस का कहना है कि विभव कुमार ने जानबूझकर अपना IPhone फॉर्मेट किया है। पुलिस सीएम हाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज की डीवीआर का रिकॉर्ड मुहैया कराने के लिए लगातार एजेंसी के संपर्क में है। पुलिस मामले में और लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है। पैन ड्राइव में उपलब्ध कराई गई वारदात के वक्त की सीसीटीवी फुटेज ब्लैंक मिली हैं। विभव कुमार को लेकर दिल्ली पुलिस मुंबई भी जा सकती है, क्योंकि उसकी लास्ट लोकेशन मुंबई में ही मिली थी। यह सब जानकारियां दिल्ली पुलिस ने बीते दिन विभव कुमार को कोर्ट में पेश करते समय दायर किए रिमांड पेपर में दीं, जिनके आधार पर ही पुलिस को विभव कुमार का 5 दिन की कस्टडी मिली। इससे पहले की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने शनिवार रात दावा किया कि 13 मई की घटना का सीसीटीवी फुटेज ‘गायब’ कर दिया गया है और संपादित वीडियो जारी किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर मालीवाल से 13 मई को कथित तौर पर मारपीट की गई थी। पुलिस केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को शनिवार को मारपीट मामले में मुख्यमंत्री आवास से ले गई थी और बाद में गिरफ्तार कर लिया था।



May 19 2024, 18:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.7k