डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर तेजस्वी ने बोलो हमला, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का इस तरह किया बचाव
पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के डिप्टी सम्राट चौधरी पर हमला बोला है। तेजस्वी ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के उस बयान कि प्रधानमंत्री बीजेपी के कार्यकर्ताओं से मिलते हैं लेकिन तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव कभी अपने कार्यकर्ता से नहीं मिलते है पलटवार किया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है। इनसे पूछिए कि जनता के लिए इनलोगों ने आज तक क्या काम किया। एक भी उपलब्धि अपनी बताओ एक भी उपलब्धि उनको बोलिए गिनाने के लिए। उन्होंने कहा कि सिर्फ इन लोगों ने लालू जी और हम लोगों को गाली देने का काम किया है।
![]()
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के द्वारा यह कहे जाने पर कि सीबीआई और ईडी को खत्म करने की जरूरत है। इसपर तेजस्वी यादव ने अखिलेश सिंह का बचाव करते हुए कहा कि ऐसी बात नहीं है। उन्होंने कहा है कि जो दुरुपयोग हो रहा है उसे बंद करने की जरूरत है। बिल्कुल फेयर काम होना चाहिए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा तीन लाख लोगों को नौकरी 5 लाख रोजगार देने पर कहा कि यह नौकरी हम लोग का दिया हुआ है।
पटना से मनीष प्रसाद












May 19 2024, 15:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.5k