लोकसभा निर्वाचन में पोलिंग पार्टी के लिए बनाए गए डिस्पैच सेंटर भी उपायुक्त ने किया निरीक्षण,
![]()
हज़ारीबाग: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने आज 17 मई को लोकसभा आम चुनाव 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर 25 हजारीबाग एवं 24 मांडू के पोलिंग पार्टी के लिए बनाए गए डिस्पैच सेंटर संत कोलंबस कॉलेज व 20 बरकट्ठा,21 बरही के लिए बिनोवा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी विधानसभावार अवलोकन कर संबंधित पदाधिकारियों को उनके कार्य दायित्व से अवगत कराया। उनके द्वारा समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था, समुचित लाइटिंग की व्यवस्था, डिस्पैच टेबल रखने की व्यवस्था के साथ-साथ स्थल पर विधानसभावार साइनेज लगवाने हेतु निर्देशित किया गया।
उपायुक्त ने डिस्पैच सेंटर में आवश्यक सभी सुविधाओं के अलावा सफाई, पेयजल, शौचालय, बिजली, भोजन आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अपने निरीक्षण के क्रम में दोनो केंद्रो में बनाए गए ईवीएम रिजर्व रूम का भी भ्रमण किया। उन्होंने पोलिंग पार्टियों के लिए बनाए गए टेंट को वाटर प्रूफ बनाने को कहा।
उपायुक्त ने इस दौरान वाहन कोषांग,सामग्री कोषांग का भ्रमण कर लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदान केंद्र के लिए मतदान सामग्रियों की सूची का मिलान किया।
मौके पर उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित,अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी वैद्यनाथ कामती, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया,भूमि सुधार उप समाहर्ता निर्भय कुमार, जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।














इस शिविर में करीब 400 से भी अधिक लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया जिसमें 50 से अधिक स्त्री रोग, ढाई सौ से अधिक जनरल फिजिशियन, 100 से भी अधिक लोगो ने नेत्र जांच का लाभ लिया। अन्य जांच के लिए भी काफी लोग मौजूद रहे। आयोजक मंडली के द्वारा लगातार जनता जनार्दन को जागरुक करते हुए कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित किया गया था ताकि लोग अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस शिविर में लाभ ले सके।
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा एवं आयुक्त के सचिव बासुदेव प्रसाद ने प्रमंडलीय प्रशिक्षण संस्थान जबरा हजारीबाग में आज (16.05.2024) पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान किया। आयुक्त ने कहा कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया में जुड़े मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का एक और सरल और सुरक्षित तरीका प्रदान किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस अद्भुत पहल के माध्यम से नागरिकों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने में सामर्थ्य प्राप्त होती है और लोकतंत्र को मजबूती से गति मिलती है।
छापेमारी के दौरान सभी संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है।
May 17 2024, 20:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k