बीआरसी में शिक्षकों की मासिक बैठक ,एमडीएम व अन्य योजनाओं पर चर्चा
खजनी गोरखपुर। प्रदेश के महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निदेर्शानुसार आज बीआरसी सभागार में बीईओ सावन कुमार दूबे के मार्गदर्शन और अध्यक्षता में, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए ब्लॉक क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ विस्तार सहित चर्चा की गई।
मासिक समीक्षा बैठक में शिक्षकों को निर्देशित करते हुए बीईओ सावन कुमार दूबे ने स्कूल चलो अभियान, मतदाता जागरूकता रैली, शिक्षण संकुल की नियमित बैठकें, मध्यान भोजन योजना, निपुण लक्ष्य सहित सभी योजनाओं के शत प्रतिशत एवं योजनाबद्ध क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में एआरपी राजेश यादव ने आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका तथा एआरपी संजय चौरसिया ने निपुण तालिका भरे जाने, निपुण लक्ष्य एप पर छात्रों के नियमित आंकलन, पुस्तकालय की सक्रियता, स्कूल रेडिनेस प्रोग्राम की जानकारी दी। वहीं स्पेशल एजुकेटर रजनीश तिवारी ने शारदा एप और समर्थ एप के द्वारा आउट आॅफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन एवं नामांकन करने, दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति दर्ज करने से संबंधित जानकारी दी। बैठक को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश पांडेय तथा मंत्री संतोष तिवारी ने भी संबोधित किया।
इस दौरान निपुण सेल के सभी अधिकारी और प्रधानाध्यापक मौजूद रहे ।
May 17 2024, 20:04