/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन,400 लोगो ने स्वास्थ्य शिविर का लिया लाभ Hazaribagh
नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन,400 लोगो ने स्वास्थ्य शिविर का लिया लाभ

हज़ारीबाग: शहर के खिरगांव में सेवा सहयोग समिति और तंजीम उलमा-ए-अहले सुन्नत एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट नूरी अकादमी एवं आरोग्यम अस्पताल के विशेष सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,इस शिविर में स्त्री रोग जांच,नेत्र जांच एवं  चिकित्सक जांच की गई। शिविर में रोगियों को नि:शुल्क वजन, बीपी, शुगर एवं पल्स परीक्षण एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया। इस शिविर में करीब 400 से भी अधिक लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया जिसमें 50 से अधिक स्त्री रोग, ढाई सौ से अधिक जनरल फिजिशियन, 100 से भी अधिक लोगो ने नेत्र जांच का लाभ लिया। अन्य जांच के लिए भी काफी लोग मौजूद रहे। आयोजक मंडली के द्वारा लगातार जनता जनार्दन को जागरुक करते हुए कार्यक्रम स्थल पर आमंत्रित किया गया था ताकि लोग अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस शिविर में लाभ ले सके।

मौके पर अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से काफी लोगों ने लाभ लिया अस्पताल के द्वारा हमेशा ऐसी सेवा प्रदान की जाती है ताकि लोगों को उचित सुविधा मिले इसके लिए आरोग्यम अस्पताल तत्पर है। शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक अस्पताल अपनी सेवा जनता जनार्दन के बीच हमेशा उपलब्ध करा रही है।
प्रमंडलीय आयुक्त ने किया पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग, मतदाताओं को किया मतदान के लिए प्रेरित।
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा एवं आयुक्त के सचिव बासुदेव प्रसाद ने प्रमंडलीय प्रशिक्षण संस्थान जबरा हजारीबाग में आज (16.05.2024) पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान किया। आयुक्त ने कहा कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया में जुड़े मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का एक और सरल और सुरक्षित तरीका प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अद्भुत पहल के माध्यम से नागरिकों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने में सामर्थ्य प्राप्त होती है और लोकतंत्र को मजबूती से गति मिलती है।
आयुक्त ने कहा कि पोस्टल बैलेट नागरिकों के मताधिकारों को संरक्षित करने और उनके सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाए इसलिए हर उचित व्यवस्थाएं की है। अत: हजारीबाग, कोडरमा एवं चतरा के सभी मतदाता अपने घरों से निकलें और 20 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
मलेरिया, डेंगू/चिकनगुनिया एवं जापानीज इन्सेफेलाइटिस जैसी वायरल बीमारियों से बचाव हेतु एडवाइजरी।


मॉनसून काल के दौरान वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया,डेंगू/चिकनगुनिया एवं जापानीज इन्सेफेलाइटिस जैसी वायरल बीमारियों का खतरा अधिक बना रहता है जिसके लिए लोगों को जागरूक किया जाना अति आवश्यक है।

यह बात सिविल सर्जन डॉ. सरयु प्रसाद सिंह द्वारा एडवायजरी जारी कर नगर निगम,सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अन्य विभागों को पत्र लिखकर डेंगू के बचाव हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। साथ ही शेख भिखारी मेडिकल के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को रोकथाम एवं बचाव हेतु कॉलेज अस्तपाल में डेंगू, मरीजों के अलग वार्ड की व्यवस्था करने हेतु अस्पताल के अधीक्षक से अनुरोध किया गया है ताकि वैसे रोगी को बेहतर इलाज दिया जा सके एवं अन्य व्यक्तियों में डेंगू के संक्रमण से बचाया जा सके।

 डेंगू/चिकनगुनिया एक वायरल बीमारी है जो संक्रमित मादा एडिज मच्छर के काटने से होता है। इस बीमारी का कोई सटीक दवा या टीका उपलब्ध नहीं है। इसका इलाज लक्षण के आधार पर डाक्टर के परामर्श के अनुसार ही किया जाता है।

डेंगू/चिकनगुनिया के प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस पूरे देश में मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य इस खतरनाक बीमारी से बचने हेतु जन-जागरूकता एवं लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाना है। जिला स्वास्थ्य समिति हजारीबाग के तत्वाधान में सभी विद्यालयों में विद्यालय जागरूकता कार्यक्रम के तहत रैली, क्वीज प्रतियोगिता तथा ग्राम स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन कर लागों को जागरूक किया जाता है।

जिला भी.बी.डी. पदाधिकारी डॉ. कपिलमुनि प्रसाद द्वारा बताया गया कि डेंगू के मच्छर साफ एंव स्थिर पानी में पैदा होते हैं जिनमें नारियल की खोपड़ी, डाभ, कूलर में जमा पानी, पुराने टायर एवं फूलदान आदि इनका प्रमुख प्रजनन स्थल है जिसे समय-समय पर नष्ट किया जाना अति आवश्यक है। घर के आस-पास पानी जमा नहीं होने दें। यह मच्छर दिन में काटते हैं। इसलिए दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें।

डीपीएस, शंकरपुर, हजारीबाग के पहले बैच ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में मचाया धमाल, 96.8% के साथ आदित्य राज मोदी बने स्कूल टॉपर।

हज़ारीबाग: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं की परीक्षा के नतीजे सोमवार को घोषित हुए। हजारीबाग के बड़कागांव रोड के शंकरपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) का पहले बैच का धमाकेदार प्रदर्शन रहा। 

पहले बैच के शानदार प्रदर्शन से स्कूल परिवार गदगद है। डीपीएस, हजारीबाग से 10 वीं परीक्षा में पहली बार कुल 81 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें सभी ने शत प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होकर यह साबित कर दिया कि डीपीएस में आधारभूत संरचना के साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा भी प्रदान की जाती है। डीपीएस, शंकरपुर, हजारीबाग का औसत प्रतिशत 84.9 रहा। 90% से अधिक 23 विद्यार्थी, 80-90% 40 विद्यार्थी 70- 80% 14 विद्यार्थी और 70%से कम कर विद्यार्थी ने हासिल किया। स्कूल के आदित्य राज मोदी ने 96.8% लाकर स्कूल टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया।

 दूसरे स्थान पर अरमान सिन्हा 94.8, प्रतिशत तीसरे स्थान पर तनिष्क जय 94.6%, चौथे स्थान पर पवन राज 94.4%, पांचवें स्थान पर कुमारी अंकिता 93.6%, छठे स्थान पर तृप्ति यादव 93.4%, सातवें स्थान पर मेहुल शरण 93.2%, आठवें स्थान पर प्रियांशु कुमार 93%, नौंवे स्थान पर ईशान गुरनानी 92.8%, दसवें स्थान पर अभिषेक चौबे और साक्षी सिन्हा 92.8%, ग्यारहवें स्थान पर श्वेता यादव 92.4%, बारहवें स्थान पर अर्पण कुमार सोनी 92.2%, तेरहवें स्थान पर अर्पित कुमार और श्रेया वर्मा 91.6%, चाैदहवें स्थान पर आयुष गुप्ता 91.4% और 15 वे स्थान पर बशीर सैयद अहमद 91.2% प्राप्त किए ।


 
 
  बिहार राज्य से सटे सीमावर्ती इलाकों में उत्पाद विभाग की बड़ी कारवाई, अवैध महुवा चुलाई भठ्ठियों को नष्ट कर सैकड़ो लीटर महुआ शराब जब्त।
  




हज़ारीबाग: लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए उत्पाद विभाग नियमित छापेमारी कर रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त उत्पाद ने आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार राज्य से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में उत्पाद कर्मियों, बिहार मद्यनिषेध विभाग की टीम एवम सशस्त्र गृहरक्षा वाहिनी के साथ चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम- अम्बातरी, परसातरी, एवम भंडार में अवैध महुवा चुलाई शराब के अलग अलग निर्माणस्थलों/अड्डे/भट्टीयों को बिहार मद्यनिषेध के आधुनिक तकनीक (ड्रोन, जीपीएस लोकेटर, ड्रम कटर इत्यादि) की मदद से छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान सभी संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है।
लोकतंत्र है हमसे,वोट करो गर्व से मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन।




हज़ारीबाग; 14 लोकसभा हजारीबाग क्षेत्र में 20 मई को मतदान निर्धारित है। वोटर अपने मतों का शत प्रतिशत प्रयोग करें इसी विषय पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से तरंग ग्रुप, एमडी ग्रुप सुधीर दास एंड पार्टी, सम्राट हजारीबाग कलादलों के कलाकारो ने मतदाता जागरूकता पर नाटक का मंचन किया। "वोट हमारा है अनमोल, इसका कभी न लेंगे मोल" और "लोकतंत्र है हमसे वोट करो गर्व से" जैसे स्लोगन - के साथ मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन कार्यालय के स्वीप कोषांग द्वारा ने यह अभियान चलाया जा रहा है।



चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद विभिन्न संस्थाओं ने भी ग्राम संगठन एवं संकुल स्तरीय संघ के माध्यम से घर घर पहुंचकर मतदाताओं को वोटिंग करने के लिए जागरूकता कर रहे हैं। साथ ही संध्या चौपाल प्रतिदिन पंचायतों में आयोजित की जा रही है।मतदाता जागरूकता अभियान जिला के सभी प्रखंडों में जारी है। रोड शो ,नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित करते हुए मतदान कार्य के प्रति अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं। एलईडी स्क्रीन के माध्यम से भी सुदूरवर्ती क्षेत्र के ग्रामीण जनता को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ऑडियो/विजुअल के माध्यम से नियमित प्रचार प्रसार किया जा रहा है। आज चरही, चुरचू,कटकमसांडी क्षेत्र में यह वीडियो एलइडी स्क्रीन जागरूकता रथ द्वारा प्रचार प्रसार किया गया। स्वीप के बैनर तले लोगों को अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक और प्रेरित कर रही हैं।
ओएसिस स्कूल, हजारीबाग के छात्रों ने की बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता

हजारीबाग शहर के कल्लू चौक मंडई रोड स्थित ओएसिस स्कूल के विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों ने सत्र 2023-2024 सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित की।

 इस परीक्षा में विद्यालय के शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की। विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम काफी शानदार रहा। कक्षा बारहवीं के विज्ञान संकाय में 95.2 % अंकों के साथ शमा परवीन ने प्रथम स्थान, 94.8 % अंकों के साथ शाहिना आज़मीन ने द्वितीय स्थान तथा 93.8 % अंकों के साथ आसिफ अहमद ने विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

वहीं कला संकाय में हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने 94.2 % अंकों के साथ प्रथम, अलफिया जोएब ने 93.6% अंकों के साथ द्वितीय एवं दरक्शा सलीम ने 93 % अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं वाणिज्य संकाय में 89% अंकों के साथ एस एम सबाहुल हक़ ने प्रथम स्थान, 87.4 % अंकों के साथ तानिया परवीन ने द्वितीय स्थान तथा 85 % अंकों के साथ सादिया परवीन ने विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के 13 विद्यार्थियों ने 90 % से अधिक अंक, 39 विद्यार्थियों ने 80 % से 90 % के बीच तथा 43 विद्यार्थियों ने 70 % से 80 % के बीच अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

 ओएसिस स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर एहसान उल हक ने विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों में उम्मदा प्रदर्शन एवं शानदार सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की बधाई दी। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि विद्यालय के सभी शिक्षकों ने टीम भावना के साथ अनुशासन और निरंतरता के साथ विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। विद्यालय के चेयरमैन श्री शब्बीर अहमद एवं कोषाध्यक्ष श्री तनवीर अहमद ने स्कूल के छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन को काफी अद्भुत कहा। उन्होंने सभी सफल छात्र छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि वे विद्यालय के सिखाये मार्ग पर आगे बढ़े। उन्हें आगे भी ऐसे ही शानदार सफलता हासिल होगी। निश्चित ही वह सफलता की बुलंदियों को छुवेंगे। उन्होंने सफलता का श्रेय विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, विद्यालय के प्राचार्य डॉ एहसानुल हक एवं सभी शिक्षकों को दिया । उन्होंने कहा कि विद्यालय के माननीय प्राचार्य डॉ एहसान उल हक के नेतृत्व में विद्यालय लगातार आगे बढ़ रहा है। आज के परीक्षा परिणाम में कई कीर्तिमान गढ़ने वाले विद्यार्थियों में प्राचार्य का नेतृत्व एवं विद्यालय के कर्मठ शिक्षकों का मेहनत दिखा। 

उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन हमेशा ही विद्यालय की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रहा है और आगे भी रहेगा।

पीएम मोदी ने हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी मनीष जायसवाल को दिया जीत का मंत्र, मंच पर उनसे किया चुनाव पर चर्चा।


हजारीबाग:- हजारीबाग लोकसभा और चतरा लोकसभा के संयुक्त महा विजय संकल्प सभा को लेकर शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड स्थित मुरबे मैदान में पहुंचे थे। यहां मंच पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल को उनके करीब बैठे हुए देखा गया। 

इस चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार मनीष जायसवाल से बात करते हुए देखे गए। कयास यह लगाया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनीष जायसवाल से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के चुनावी स्थति का जायजा लिया और उन्हें चुनाव में जीत के कई गुरुमंत्र भी दिए।

पीएम मोदी का आशीर्वाद पाकर सभा के बाद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल नए उत्साह से लबरेज दिखे और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सबसे लोकप्रिय नेता का आगमन ही हमारे मनोबल को बढ़ाता है लेकिन उनके इस सभा में लाखों की संख्या में उमड़े भीड़ ने यह जता दिया है की देश मोदीमय है और तीसरी बार प्रचंड मतों से मोदी सरकार बनेगी।

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने सिमरिया में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के तमाम एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं, आम- जनता, मोदी समर्थकों को बधाई देते हुए आभार जताया। 

उन्होंने कहा की जनता का यह असीम प्रेम, स्नेह, आशिर्वाद और समर्थन से ही देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी ।

मां विंदेश्वरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में नेत्र शिविर,स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन।

हजारीबाग जिले के पदमा करमटांड स्थित मां विंदेश्वरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आरोग्यम अस्पताल के विशेष सहयोग से रक्तदान शिविर, नेत्र शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 25 लोगों ने रक्तदान कर मानवता के प्रति अपना मिसाल पेश किया वहीं डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने आंख जांच करवाया, 200 से अधिक लोगों ने जनरल फिजिशियन स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ लिया।

 शिविर के माध्यम से सभी लोगों को मुफ्त दवाइयां दी गई। इस बीच आसपास के लोगों तथा कॉलेज की कर्मचारियों को मुक्त प्रयोगशाला प्रशिक्षण दिया गया वहीं छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और काफी उत्साह में नजर आए। कार्यक्रम को विशेष रूप से सफल बनाने में मां विंदेश्वरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन परिवार का विशेष सहयोग रहा। 

मौके पर आरोग्यम अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि जनता जनार्दन की सेवा ही आरोग्यम में अस्पताल की सबसे बड़ी पहचान है, इसी के दृष्टिकोण से यह शिविर आयोजित किया गया था। इसी शिविर में सबसे खास बात रही कि इस अंदरूनी इलाके में भी लोग जागरुक होकर रक्तदान हेतु सक्रिय नजर आए।

गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर स्मृति अंतर कक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुआ संपन्न


हज़ारीबाग: वर्तमान में बच्चों के बीच बढ़ते प्रतियोगिता के बीच उन्हें समय के साथ शिक्षा के साथ सामाजिक क्षेत्रों की संपूर्ण जानकारी के उनकी सर्वांगीण बौद्धिक विकास के लिए न्यू एकेडमिक हाईट्स पब्लिक स्कूल एवं समरिटन वेलफेयर फाउंडेशन, हजारीबाग के संयुक्त तत्वाधान में आज गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर स्मृति में अंतर कक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया ।

 प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य नवोदय विद्यालय बोंगा ,हजारीबाग के साथ राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित डॉक्टर बालेश्वर राम एवं अशोक कुमार के साथ विद्यालय के प्राचार्य जेड.एन.फिलिप्स के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 स्वागत उद्बबोधन में सभी अतिथियों ने ने एक साथ इस तरह के आयोजन की प्रशंसा करते हुए सभी विद्यालयों में इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित करने का अपील किया है। प्रतियोगिता जो विद्यालय के सभी कक्षाओं के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मिलित कर चार भागों में बांट कर किया गया था जिसमें प्रत्येक दल में तीन सदस्यों को रखा गया था।

लगभग पांच राउंड में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में मयंक कुमार ,गौतम कुमार, आकशी कोंगरी ,आर्यन कुमार एवं यश राज को क्रमशः प्रथम,द्वितीय ,तृतीया,चतुर्थ एवं पंचम पुरस्कार प्राप्त हुआ जबकि विराट विश्वकर्मा ,प्रियांशी मिश्रा ,श्रीषा यादव एवं मोहम्मद आयान को सांत्वना पुरुस्कार प्राप्त हुआ।

प्रतियोगिता में सभी राउंड से सभी छात्र छात्राओं को रोचक एवं ज्ञानपरक जानकारी प्राप्त हुई।काफी दिलचस्प थे जिसने सभी छात्राओं को बांधे रखा था। कार्यक्रम के दौरान जहां क्विज मास्टर की भूमिका स्वयं अशोक कुमार ने निभाई वहीं बेहतरीन मंच संचालन के लिए विद्यालय की छात्रा आकाशी कोंगरी को भी सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया।