तेज हवा के साथ आग ने किया विकराल रूप धारण,8 झोपड़ियां जलकर राख, गैस सिलेंडर फटने से लोग भयभीत,लाखों का नुकसान
शमशाबाद फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र की गंगा कटरी में बसे गांव समैचीपुर चितार मैं मंगलवार की शाम को अज्ञात कारणों से आग लग गई। तेज हवा के चलने से आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया और पास की आज झोपड़िया में भी आग लग गई। देखते ही देखते झोपड़िया धू धू कर जलने लगी। जब ग्रामीणों को पता चला तो जान बचाना मुश्किल हो गया।
जैसे तैसे झोपड़िया से निकलकर ग्रामीणों ने अपनी जान बचाई। इस दौरान झोपड़ियां के अंदर रखी 35 हजार रुपए एवं घरेलू सामान जलकर राख हो गया। पड़ोसी शाकिर अली की झोपड़ी भी आगजनी की घटना का शिकार हो गई। इस घटना में शाकिर अली की 50 हजार रुपए की नगदी एवं घरेलू सामान जलकर राख हो गया। इस आगजनी से शहजाद की झोपड़ी में रखो 40 हजार रुपए की नगदी एवं घरेलू सामान जल गया इसी प्रकार विदुखा की झोपड़ी में रखें 50 हजार रुपए एवं सोने चांदी की जेवरात और घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। तथा उसका 40 कुंतल भूसा और 50 बोरी गेहूं जलकर खाक हो गया। यहां के रहने वाले पीर मोहम्मद की झोपड़ी भी आग की भेट चढ़ गई। उसका भी झोपड़ी में रखा₹30000 की नगदी सोने चांदी के जेवरात तथा गृहस्थी का सामान जल गया।
बताया जाता है कि बिंदुका की झोपड़ी में तीन गैस सिलेंडर रखे थे उनमें से एक गैस सिलेंडर फट गया था जिसको मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने दिलेरी का परिचय देते हुए जैसे तैसे गैस सिलेंडरों को बाहर सुरक्षित रूप से निकला लेकिन एक गैस सिलेंडर फट गया। हालांकि गैस सिलेंडर फटने से कोई जन हानि नहीं हुई। अग्निशमन टीम ने डेढ़ घंटे तक परिश्रम करके डीजल इंजन पंपसेट के द्वारा आग बुझाने में सफल हो सके।
अग्निकांड की सूचना पर कानूनगो राम सिंह भी मौके पर पहुंच गए। इस अग्निकांड में हुए नुकसान का आकलन भी किया। उन्होंने बताया कि इस आगजनी में हुए नुकसान की रिपोर्ट प्रशासनिक अधिकारियों को भेजी जाएगी। इस घटना से ग्रामीणों के चेहरे पर मायूसी एवं उदासी थी क्योंकि उनके पास खाने-पीने के लिए राशन नहीं बचा था और ना ही पहनने के लिए कपड़े। सबसे मजे की बात यह है कि इस घटना की जानकारी होने के बावजूद भी कोई भी जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौके पर नहीं पहुंचा।









May 16 2024, 18:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k