आजमगढ़: प्रधानमंत्री के रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)
निजामाबाद तहसील क्षेत्र के गंधुई ग्राम सभा के पुराने कोल्ड स्टोर के सामने आज 16 तारीख को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के चुनावी जनसभा संपन्न हुई सबसे पहले चुनावी जनसभा में हजारों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथ में झंडा लेकर जनसभा स्थल तक पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी के नारे से क्षेत्र में अबकी बार 400 पर का दावा किया जनसभा के चारों तरफ लगभग 1200 की संख्या में पुलिस बल के जवान के साथ पुलिस अधिकारी मौजूद दिखे सुबह से ही हाथ में कमल के फूल का झंडा लेकर पार्टी के कार्यकर्ता जनसभा की ओर जाते दिखे।
जगह-जगह भारतीय जनता पार्टी के बैनर पोस्टर पूरे जनसभा के चारों तरफ लगाए गए थे माननीय प्रधानमंत्री के कट आउट भी बड़ी संख्या में जनसभा के पंडाल के साथ-साथ अंदर और बाहर दोनों तरफ लगाए गए थे ।जनसभा का संचालन संगीता आजाद ने किया भारतीय जनता पार्टी के मंच पर विराजमान सभी दिग्गजों ने पार्टी को जीत दिलाने के लिए लालगंज लोकसभा सीट से नीलम सोनकर को विजय के लिए जनता से वोट मांगे।
बीच-बीच में अबकी बार 400 पर के नारे भी लगे मुख्यमंत्री के आगमन पर भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री का स्वागत और अभिनंदन किया उसके थोड़ी देर के बाद माननीय प्रधानमंत्री का आगमन भी हुआ मंच पर चढ़ते ही जोरदार नारे के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का स्वागत किया मोदी की गारंटी और अबकी बार मोदी सरकार 400 के पार का नारा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़कर लगाया।
















आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजमगढ़ को बदनाम करने वाले आज बेनकाब हो चुके हैं। आज आजमगढ़ वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज समेत अन्य जिलों से फोरलेन की बेहतरीन कनेक्टिविटी के साथ जुड़कर नये भारत के नये उत्तर प्रदेश का नया आजमगढ़ बन चुका है। पहले देश और दुनिया में लोग आजमगढ़ का नाम सुनते ही चौंक जाते थे। उस दौरान यहां के लोगाें को देश और दुनिया में जाने में काफी समस्या होती थी क्योंकि वहां आजमगढ़ वासियों को होटल तो दूर धर्मशाला में भी रूम नहीं मिलते थे।


May 16 2024, 17:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.5k