निर्वाचन ड्यूटी में जा रहे होमगार्ड जवानों की बस को जिला कमांडेंट ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
फर्रुखाबाद l लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पंचम, षष्टम एवं सप्तम चरण को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद फतेहपुर, सिद्धार्थ नगर एवं मऊ अर्न्तजनपदीय निर्वाचन ड्यूटी में जाने के लिए 450 होमगार्ड्स/अवैतनिक अधिकारी पुलिस लाइन फतेहगढ़ में एकत्र हुए जहां से पूर्व जिला कमांडेंट डी०एन० सिंह द्वारा उन्हें रवाना किया गया।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी के दौरान निष्पक्ष ढंग से निर्वाचन ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया l होमगार्ड्स जवानों को आमजन के मध्य उच्च अनुशासन में रहने के निर्देश दिये । साथ ही ड्यूटी के दौरान अपने व्यक्तिगत राजनैतिक विचारों को प्रस्तुत और किसी राजनीतिक दल, जाति, धर्म, समुदाय विशेष से लगाव प्रदर्शित न करने के निर्देश दिए हैं । निर्वाचन के दौरान किसी प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करें l
यदि निर्वाचन के दौरान किसी प्रकार की अनुशासनहीनता या नशीले पदार्थों का सेवन करता हुआ कोई जवान पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। निर्वाचन के दौरान निष्पक्ष भाव व समय से ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं l निर्वाचन के दौरान किसी छोटी मोटी कमी को इशु न बनाने के निर्देश दिये ।उसके बाद 450 होमगार्ड्स /अवैतनिक अधिकारियों एवं सुभाष चन्द्र यादव कन्टीजेन्ट इंचार्ज एवं अन्य 02 अन्य वैतनिक स्टाफ को जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्ड्स द्वारा हरी झण्डी दिखाकर 10 रोडवेज बसों के माध्यम से जनपद फतेहपुर के लिए निर्वाचन ड्यूटी के लिए रवाना किया गया।
May 15 2024, 19:07