1527 केंद्र के लिए पोलिंग पार्टियों हुई रवाना डीएम एसपी ने पंडालों में जाकर कर्मचारियों की ड्यूटी का लिया जायजा
फर्रुखाबाद ।चौथे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक द्वारा सातनपुर मंडी समिति से पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना किया गया ।सोमवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 1527 बूथों के लिये पोलिंग पार्टियों को मतदान सम्पन्न कराने के लिए रवाना किया गया । मतदान को सम्पन्न कराने के लिए 6108 मतदान कर्मचारियों की डियूटी लगाई गई है ।
लोकसभा चुनाव के लिए 1005 मतदान केंद्र और 1527 सेंटर बनाये गए हैं । निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 15 जोनल मजिस्ट्रेट 132 सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया है । पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गए हैं।सुरक्षा व्यवस्था में 421 दरोगा, 15 कम्पनी अर्धसैनिक बल, 3790 पुलिस के जवान व होमगार्ड सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं ।
जिला अधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने चारों विधानसभा क्षेत्र में लगे कर्मचारियों की डियूटी का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान कर्मचारियों के लिए फूड जोन बनाया गया है जहाँ से कर्मचारियों को सस्ता और शुद्ध खाने पीने का सामान उपलब्ध हैं । जिला अधिकारी वीके सिंह ने घूम घूम कर पोलिंग पार्टियों को रवाना कर रहे थे ।
May 13 2024, 15:36