आजमगढ़ : कौड़िया स्कूल के पास पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामिया हिस्ट्रीशीटर हुआ गिरफ्तार ,तमंचा और कारतूस बरामद
सिद्धेश्वर पाण्डेय ,आजमगढ़ : आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली के कौड़िया स्कूल के पास पुलिस ने 50 हजार के इनामी , हिस्ट्रीशीटर और गोतस्कर दिलशाद को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गोतस्कर लगातार फरार चल रहा था। आरोपी पर 13 गंभीर आपराधिक मुकदमें दर्ज हैँ।
पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर D-34 गिरोह का सक्रिय सदस्य है। अपने साथियों के साथ मिलकर गोतस्करी की घटनाओं को अंजाम देता था ,
फूलपुर कोतवाल के प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द्र चौधरी को शानिवार को रात्रि में दो बजे सूचना मिली की 50 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर शातिर गो-तस्कर अपराधी दिलशाद पुत्र शमसाद निवासी खोरसो किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से मद्धूपुर कलवारी रोड़ जाने वाले मार्ग पर कौड़िया प्राइमरी पाठशाला के पास खड़ा है।
सूचना पर तत्काल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ बदमाश को घेर लिया । बदमाश ने पुलिस बल द्वारा अपने को चारो तरफ से घिरा देखकर जान से मारने की नियत से पुलिस बल पर फायरिंग कर दिया । पुलिस द्वारा की गई कंट्रोल फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को इलाज के लिए फूलपुर सीएचसी भेजा गया। बदमाश के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है । बदमाश की पहचान दिलशाद पुत्र शमशाद ग्राम खुरासो थाना फूलपुर के रूप में की गई है ।


























May 12 2024, 17:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k