लोकसभा चुनाव कराने पहुंचे होमगार्ड जवानों का थाना प्रभारी ने किया स्वागत
फर्रुखाबाद।अमृतपुर- लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बाद चौथे चरण के चुनाव कराने के लिए चुनाव ड्यूटी के लिए बाहर से आए हुए जवानों के रुकने की व्यवस्था गनुआपुर के इंटर कॉलेज मे की गई।
थानाअध्यक्ष मीनेश पचौरी ने जिला देवरिया से आए होमगार्ड बीओ प्रेमचंद यादव अपने साथ में 45 जवानों को लेकर अमृतपुर थाना पहुंचे। जहां थाना अध्यक्ष मिनेश पचौरी ने इन जवानों को अमर ज्योति इंटर कॉलेज गानुआ गलारपुर मे ठहरने के लिए व्यवस्था की। उन्होंने मौजूद जवानों को मेडिकल किट, साबुन, सोडा, मच्छर भगाने के लिए अगरबत्ती, बिजली, पंखा, लाइट आदि की व्यवस्था की। जिससे चुनाव मे सुरक्षा व्यवस्था के लिए आने वाले जवानों को कोई असुविधा न हो। आने वाले जवानों का पुलिस कर्मियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। थाना प्रभारी ने कहा कि अगर आप लोगों को किसी प्रकार की कोई आवश्यकता हो तो हमारे सीयूजी नंबर पर फोन कर जानकारी दें।
हम पूरा सहयोग करेंगे। कंपनी के बीओ ने कहा कि वह 13 मई को लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के बाद यहां से वापस चले जाएंगे।
May 09 2024, 09:37