आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा कई माह से पोषाहार गोलमाल
अमृतपुर फर्रुखाबाद । शिक्षा के क्षेत्र को सुधारने के लिए प्राथमिक विद्यालय के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्रों को भी प्राथमिकता दी गई। इन केंद्रों पर सहायिका और प्रभारी की नियुक्ति की गई।
साथ में ही नोनिहालो एवं गर्भवती महिलाओं के लिए पोषाहार वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। परंतु कुछ आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे भी है जहां पर पोषाहार वितरण नहीं किया जाता और ना ही इन आंगनवाड़ी केंद्रों की जांच होती है।
राजेपुर से पोषाहार का उठान करने वाले यह आंगनबाड़ी केंद्र के संचालक इसकी कालाबाजारी कर पशुपालकों के हाथ बिक्री कर देती हैं। ग्राम सथरा के माजरा कटरी सथरा में संचालित होने वाला आंगनबाड़ी केंद्र की प्रभारी नीलम एवं उनकी सहायिका पूजा द्वारा जमकर गोलमाल किया जाता है। यहां के ग्रामीण सुरेंद्र सुनील वीरेश रामशरण अतर सिंह आदि लोगों ने बताया कि उनके बच्चे जिसमें प्रशान्त सुशांत लाली प्रज्ञा अनु आदि पढ़ते हैं। लेकिन इन बच्चों को कई माह से पोषाहार नसीब नहीं हुआ।
गर्भवती महिलाएं भी पोषाहार से वंचित रहती हैं। कई बार शिकायत भी की जा चुकी है और ऑनलाइन पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई। परंतु कार्यवाही के नाम पर सिर्फ कागजों की पूर्ति की जाती है। सीडीपीओ से जब इसकी शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि केंद्र की जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।
May 09 2024, 09:36