रुपए हड़पने की नियत से जनसेवा केंद्र संचालक की हुई हत्या ,एसपी ने किया घटना का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
फर्रुखाबाद l रुपये हड़पने के इरादे से जनसेवा केंद्र सचालक की गला घोंट कर हत्या कर दी और उसके शव को मक्का के खेत में फेंक दिया l पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है l पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा किया है l
थाना शमशाबाद क्षेत्र में तीन दिन पहले जनसेवा केंद संचालक अजरुद्दीन की हत्या को अंजाम दे कर शव को मक्का के खेत में फेक दिया था l
राहुल निवासी रोशनाबाद थाना शमसाबाद पेट्रोल पंप पर काम करता है राहुल आईपीएल मैच में रुपए हार गया था l जनसेवा केन्द्र संचालक अजहरुद्दीन की रोशनाबाद में दुकान थी l वह लोगो को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के साथ ही साथ उधार लेने देन भी किया करता था l
पेट्रोल पंप कर्मचारी राहुल रुपये लेने के लिए अजहरुद्दीन के पास गया और 50 हजार रुपये अपने मोबाइल में ट्रांसफर करा लिए थे
राहुल 50 हजार रुपए आईपीएल में हार गया था तोजनसेवा केंद संचालक ने अपने रुपये मांगना शुरू कर दिया था l राहुल और उसके बॉल अभिचारी साथी ने रुपये हड़पने की नियत से हत्या की योजना बनाई थी l
राहुल ने जनसेवा केंद्र संचालक को रुपये देने के बहाने पैट्रोल पंप पर बुलाया था l राहुल ने अपने बॉल अभिचारी साथी के बाद अजहरुद्दीन की रस्सी से गला कसकर हत्या की थी l पेट्रोल पंप के कमरे में हत्या करने के बाद आरोपियों ने अजहरुद्दीन के शव को बोरी में भर कर मक्का के खेत में फेंक दिया था l पुलिस अधीक्षक ने बताया हत्यारोपियों के पास मृतक का मोबाइल फोन हत्या में प्रयुक्त की गई रस्सी को भी बरामद कर लिया है l पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करने बाली पुलिस टीम को 25 हज़ार रुपए का पुरुस्कार देने की घोषणा की है l
May 08 2024, 13:54