श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा के नामांकन सभा में छोटा परेड ग्राउंड बलरामपुर में उमड़ा जनसैलाब
बलरामपुर।जनपद बलरामपुर में श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा ने अंतिम दिन नामांकन किया।
इस दौरान नामांकन सभा का आयोजन छोटा परेड ग्राउंड बलरामपुर मे भारतीय जनता पार्टी का एक बडा सा जनसभा कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में मोदी के नाम की सुनामी चल रही है ।
अबकी बार 400 पार जरूर होगा पूरे देश में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा आ रही है उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर की समस्या कांग्रेस की ही देन है 370 भी कांग्रेस की देन थी जिसकी वजह से हजारों सैनिक बलिदान हुए हैं उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रामलला का भव्य मंदिर बनाकर मोदी जी ने सनातन को स्थापित किया है ।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने श्रावस्ती लोकसभा भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा को जिताने की अपील की,कार्यक्रम में भाजपा प्रभारी राहुल राज रस्तोगी लोकसभा प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव,जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी,पूर्व मंत्री हनुमत सिंह,सदर विधायक पलटू राम, कैलाश नाथ शुक्ला विधायक तुलसीपुर,राष्ट्रीय युवा महामंत्री वैभव सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष श्रावस्ती उदय प्रकाश त्रिपाठी, गैसडी विधानसभा उपचुनाव शैलेश सिंह शैलू,अनुपमा जायसवाल विधायक,राम फेरन पांडेय विधायक,शंकर दयाल पांडे पूर्व सांसद बनारस राजेश मिश्रा डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी एमएलसी भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सिंह,शक्ति सिंह ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी ब्लॉक प्रमुख,अनूप चंद्र गुप्ता चेयरमैन प्रतिनिधि उतरौला,रवि वर्मा चैयरमैन पचपेड़वा,प्रिंस वर्मा चैयरमैन गैसडी,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रभारी प्रमोद चौधरी,मनीष शुक्ला,विजय गुप्ता,भाजपा महिला जिलाध्यक्ष ललिता तिवारी,आदि कई हजारों की संख्या में भीड़ रही।

May 08 2024, 08:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k