कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने झोंकी ताकत कांग्रेस नेता दीपक सिंह रहे मंच पर मौजूद
अमेठी।अपने नामांकन के बाद से ही कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा में चुनाव प्रचार प्रसार कार्यक्रम के दौरान हरियापुर में मंच से संबोधन में केंद्र की भाजपा सरकार व अपनी प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी व वर्तमान सांसद केंद्रीय मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए ।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस ने जब सत्ता छोड़ी थी तो देश पर 54 लाख करोड़ कर्ज था और जब से भाजपा सरकार आई है इस समय जन्म लेने वाला हर एक बच्चा लाखों रुपए कर्ज लेकर जन्म ले रहा है ।
इसी के साथ उन्होंने कहा कि इन लोगों ने अमेठी से हिंदुस्तान पेपर मिल फूड पार्क और संजय गांधी अस्पताल को जिसे कि हम लोग मेडिकल कॉलेज बनवाना चाह रहे थे ।
उसे मेडिकल कॉलेज बनवाने के लिए इन्होंने एनओसी तक नहीं दी और मांगने पर 10 तरह के बहाने बनाए ।
अपने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते कहा कि भाजपा के डरने वाले बयान पर बड़ी बात कहते हुए कहा कि हम कांग्रेस वाले जब अंग्रेजों से नहीं डरे तो इन काले अंग्रेजों क्यों डरेंगे । अगर वह मेरे बारे में कुछ गलत आपको कुछ बोलना नहीं है।
आप भाजपा प्रत्याशी से मुद्दों पर बात करिए इधर-उधर की बात ना करिए उन्होंने अग्नि वीर योजना का भी जिक्र किया कि आपका लड़का 18 साल की उम्र सेवा में जाएगा और 22 वर्ष की उम्र में आपके बीच वापस आ जाएगा इसी बात को लेकर इनके एक पदाधिकारी ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद हम इनको अपने कार्यालय पर चौकीदार की नौकरी देंगे तो बताइए यह देश का अपमान हुआ कि नहीं।
के लिए कोई नया नहीं हूं लगभग 40 साल 41 साल से अमेठी से जुड़ा हुआ हूं यहां की गलियों गलियों से परिचित हूं ताकि मुंडेरों पर बैठकर मैं लाई और चना खाया है।
May 07 2024, 20:21