मृतक कोटेदार के भाई ने ग्राम प्रधान व पूर्ति निरीक्षक पर कार्रवाई करवाने की जिलाधिकारी से की शिकायत
अमृतपुर फर्रुखाबाद । कोटेदार की मृत्यु को लेकर उसके भाई ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर पूर्ति निरीक्षक व ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया। ग्राम रुलापुर भावन निवासी विंध्या दीक्षित पुत्र रामसूरत दीक्षित ने प्रार्थना पत्र जिला अधिकारी को संबोधित करके दिया। जिसमें लिखा कि मेरा भाई आदर्श कुमार दीक्षित कोटेदार था। जो की ईमानदारी और सच्चाई से कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए राशन वितरण का कार्य करता था।
पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ब ग्राम प्रधान ने हमारे भाई से सत्यापन के नाम पर ₹5000 की अवैध वसूली की और उसे धमकाया कि वह अनीयताओं के चलते राशन वितरण का कार्य करता है। इसलिए उसे ₹25000 अतिरिक्त में देने होंगे। धमकी से भयभीत होकर वह बीमार हो गया। हमने उसका इलाज कराया और कानपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। अतः मेरे भाई को धमकाने और उसकी मृत्यु का कारण पूर्ति निरीक्षक व ग्राम प्रधान को मानते हुए इन पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की कृपा की जाए।
May 07 2024, 18:46