पुलिस अपने-अपने थाना सीमाओं पर लगातार मुस्तैद होकर चेकिंग करने में व्यस्त
अमृतपुर फर्रुखाबाद । आने वाली 13 तारीख को लोकसभा चुनाव के फैसला होने हैं। मतदान होगा और प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में बंद हो जाएगा। जो कि 4 जून को जीत के साथ चमकेगा। इस दौरान कहीं किसी प्रकार की कोई गफलत ना हो पाए इसके लिए शासन और प्रशासन पूरी मुस्तादी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में लगा हुआ है।
फर्रुखाबाद के सीमावर्ती बॉर्डर पर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। बड़े और छोटे वाहनों को चेक किया जा रहा है। इसी क्रम में सलेमपुर बॉर्डर पर मजिस्ट्रेट चेकिंग लगाई गई है। जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट इमरान अंसारी अपने सहयोगी एस आई अजय कुमार एवं एसएसटी टीम व पुलिस के साथ चेकिंग करने में लगे हुए हैं।
चार पहिया वाहनों को बड़ी ही बारीकी से चेक किया जा रहा है। इनकी डिग्गिया खोली जाती हैं। पूछताछ होती है कहीं कोई चार पहिया वाहन चालक या अन्य कोई व्यक्ति मोटी रकम लेकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास तो नहीं कर रहा है। अथवा किसी वाहन में अन्य कोई अराजक वस्तु जिले के अंदर प्रवेश तो नहीं कराई जा रही है। चेकिंग अभियान के दौरान चार पहिया वाहन चालकों में चिंता देखी गई। व्यापारी वर्ग जो अपना व्यापार चार पहिया वाहनों से करता है वह इस समय निराशा की घड़ी में जी रहा है। इन व्यापारियों का कहना है कि जब वह माल सप्लाई करते हैं या वसूली करते हैं इस दौरान चेकिंग के बहाने पुलिस उन्हें रोक लेती है। परंतु चुनाव के दौरान जो रूटीन चेकिंग है उसे रोका नहीं जा सकता। शासन और प्रशासन चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अपना कार्य करने में लगा हुआ है। राजेपुर थाने की पुलिस एवं अमृतपुर थाने की पुलिस अपने-अपने थाना सीमाओं पर लगातार मुस्तैद होकर चेकिंग करने में व्यस्त रहती है।
May 05 2024, 20:21