भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित मा0 सामान्य, पुलिस तथा व्यय प्रेक्षकों का जनपद में हुआ आगमन
अमेठी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, निर्विघ्न व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए 37 अमेठी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमश: 178 तिलोई, 181 सलोन, 184 जगदीशपुर, 185 गौरीगंज एवं 186 अमेठी में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित सामान्य प्रेक्षक एन0 युवराज आई0ए0एस0 बैच 2005 मो0नं0- 8858022856, मा0 पुलिस प्रेक्षक दीपक गहलावत आईपीएस बैच 2012 मो0नं0- 7080322856 तथा व्यय प्रेक्षक संजय कुमार भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा 2002 बैच मो0नं0- 7080822856 का जनपद में आगमन हो गया है।
सभी प्रेक्षकों के प्रवास की व्यवस्था एच0ए0एल0 कोरवा मुंशीगंज के गेस्ट हाउस में की गई है। गेस्ट हाउस में स्थापित कंट्रोल रूम का नंबर- 05368-298509 है। उन्होंने बताया कि मा0 सामान्य प्रेक्षक के साथ लाइजनिंग आॅफिसर के रूप में राजेश यादव अधिशासी अभियंता नलकूप खंड अमेठी मो0नं0- 8765246099, मा0 पुलिस प्रेक्षक के साथ लाइजनिंग आॅफिसर उप निरीक्षक दयाशंकर मिश्र मो0नं0- 9140388404 तथा व्यय प्रेक्षक के साथ लाइजनिंग आॅफिसर के रूप में गोविंद यादव सहायक श्रमायुक्त अमेठी मो0नं0- 9760880281 लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन से संबंधित यदि किसी को कोई जानकारी, सुझाव या शिकायत देना अथवा लेना चाहे तो उपरोक्त नंबरों पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
May 03 2024, 20:05