राहुल गांधी के रायबरेली से आने पर चुनाव बड़ा दिलचस्प होगा
अमेठी । उत्तर प्रदेश की अमेठी में और रायबरेली में कांग्रेस ने सस्पेंस किया खत्म जहां पर अमेठी से सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी शर्मा लड़ेंगे चुनाव दो वही रायबरेली से राहुल गांधी इस बार लोकसभा का चुनाव बड़ा ही दिलचस्प होगा । जिस अमेठी को राहुल गांधी अपना परिवार रहते थे उसे अमेठी में गांधी परिवार का कोई सदस्य नहीं आया लेकिन गांधी परिवार के करीबी किशोरी शर्मा अमेठी से चुनाव लड़ेंगे देखना दिलचस्प होगा स्मृति ईरानी को कैसे टक्कर देंगे किशोरी लाल शर्मा।
दरसल पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस से अमेठी और रायबरेली के प्रत्यासियों को लेकर संस्पेंस बरकार था लेकिन आज सस्पेंस खबर हो गया और अमेठी से सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा और राय बरेली से राहुल गाँधी चुनाव लड़ेंगे जानकारी के मुताबिक आज राहुल गांधी 12.30 बजे नामांकन करेंगे और केएल शर्मा आज नामांकन करेंगे। सुबह 10.30 बजे रायबरेली पहुंचेंगे राहुल गांधी।रायबरेली के फुरसतगंज एयरपोर्ट पहुंचेंगे राहुल गांधी । राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी साथ मे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे नामांकन में रहेंगे।
May 03 2024, 18:56