जिला मजिस्ट्रेट ने निरस्त किये तीन शस्त्र लाइसेन्स
बलरामपुर । जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द सिंह ने 03 शस्त्र लाइेसन्सधारियों के लाइसेन्स निरस्त कर दिये हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने गौस मोहम्मद उर्फ सज्जन पुत्र निवासी रंकी बदलपुर थाना सादुल्ला नगर के दो शस्त्र लाइसेन्स तथा यार मोहम्मद उर्फ पलई हाजी पुत्र रंकी बदलपुर थाना सादुल्ला नगर 01 शस्त्र लाइसेन्स सहित कुल 03 शस्त्र लाइसेन्स निरस्त किया गया है।
बताते चलें कि उपरोक्त लाइसेन्सधारी आईपीसी की धारा 164/6, 147, 148, 149,, 307, 504 व 506 तथा 07 क्रिमिनल लॉ एमेन्डमेन्ट एक्ट के तहत सजा याफ्ता अभियुक्त हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने लाइसेन्सधारियों के आपराधिक रिकार्ड के आधार पर शस्त्र लाइसेन्सी निरस्त करने की कार्यवाही की हैं।




May 03 2024, 18:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.0k