/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz झारखंड हाई कोर्ट से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नही मिली राहत गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज Jharkhand
झारखंड हाई कोर्ट से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नही मिली राहत गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज


झारखंड डेस्क

हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस मामले में अदालत में सुनवाई पूरी होने के बाद 28 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। बता दें कि इसी मामले में हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर हाई कोर्ट से फैसला नहीं आने का मुद्दा उठाया था।

जमीन के दस्‍तावजे में नाम न होने का किया था जिक्र

हेमंत सोरेन का कहना था कि जिस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है, वह मामला शेड्यूल ऑफेंस का नहीं है। उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का कोई मामला नहीं बनता है।

उनका कहना है कि बड़गाईं अंचल की जिस विवादित जमीन की बात कही जा रही है, उसके मूल दस्तावेज में उनके नाम का कोई जिक्र नहीं है। 28 फरवरी को इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अपना फैसला सु‍रक्षित रख लिया था। 

चाचा के श्राद्धकर्म में भी शामिल होने के लिए नहीं मिली जमानत

झारखंड हाई कोर्ट से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपने चाचा के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए जमानत नहीं मिली है। अदालत में उन्हें पुलिस कस्टडी में शामिल होने की छूट प्रदान की है और मीडिया से दूर रहने का निर्देश दिया है।

पूर्व सीएम पुलिस कस्टडी में ही अपने चाचा के श्राद्ध कर्म में छह मई को शामिल होंगे। श्राद्ध कर्म में शामिल होने के बाद पुनः बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार जाएंगे। हेमंत सोरेन की ओर से एक दिन की औपबंधिक जमानत मांगी गई थी। 

जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई

इधर पूर्व सीएम की जमानत याचिका पर अब कल सुनवाई होगी। ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में बड़गाई अंचल के 8.86 एकड़ जमीन मामले के आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर इससे पहले बुधवार को सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने दोनों पक्षों को मामले में लिखित जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

12 वीं साइंस पेपर में सीएम एक्सीलेंस KG स्कूल की 38 छात्राएं फेल, कॉपी रिचेक की मांग को दर्ज़ छात्राएं ने लगयी गुहार


झारखंड के CM एक्सीलेंस KG स्कूल की 45 में से 38 छात्राएं 12वीं साइंस की परीक्षा में फेल हो गई है। सभी छात्राएं कौपी री-चेक की मांग को लेकर गुरूवार को समाहरणालय पहुंची और DC से मिलकर गुहार लगाई। बताते चले की जैक द्वारा पिछले दिनों इण्टर की तीनों संकाय का रिजल्ट जारी किया गया है।

CM एक्सीलेंस केजी स्कूल से 45 छात्राओं ने साइंस की परीक्षा लिखी थी, जिसमें से मात्र सात ही पास हुई हैं। अन्य 38 फेल हो गई हैं।

किसी छात्र को तीन तो किसी छात्र को चार नंबर आया है। ऐसे में रिजल्ट पर असंतोष जताते हुए सभी फेल छात्राएं समाहरणालय पहुंच गई। मामले से जिले के उपायुक्त को अवगत कराया।

उपायुक्त शशि रंजन ने मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा को जानकारी देते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने छात्राओं से आवेदन लेकर जैक को अग्रसारित कर दिया है।

नियमानुसार ऐसे मामलों में उत्तर पुस्तिका की Scrutiny की जाती है, लेकिन सभी छात्राएं कॉपी रिचेक की मांग पर अड़ी हैं। साथ ही किसी तरह का शुल्क भी नहीं लेने का आग्रह किया है।

छात्राओं का कहना है कि 11वीं की परीक्षा में उन्होंने बढ़िया नंबर लाया था। 12वीं की परीक्षा में सभी को फेल कर दिया गया है। नंबर बहुत कम मिला है, जिससे असंतोष की भावना बनी हुई है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी माना की जिस तरह से नंबर छात्राओं का आया है उससे संदेह की स्थिति बन रही है। प्रायोगिक परीक्षा में सभी छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर है। छात्राओं का आवेदन जैक को भेज दिया गया है। वहां से जो निर्णय होगा, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आज पीएम मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा,वे चाईबासा में एक चुनावी सभा और रांची में रोड शो, कल पलामू-लोहरदगा में रैली

लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आज रांची आएंगे। प्रधानमंत्री झारखंड दौरे के पहले दिन सिंहभूम संसदीय क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम में रांची में करीब तीन घंटे रोड शो करेंगे। कल 4 मई को लोहरदगा और पलामू संसदीय क्षेत्र में रैली करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज 3 मई को झारखंड आएंगे। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पीएम मोदी का यह पहला दौरा है। शुक्रवार को दोपहर बाद प्रधानमंत्री चाईबासा पहुंचेंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। चाईबासा में सभा के बाद प्रधानमंत्री रांची आएंगे। रांची एयरपोर्ट से राजभवन तक करीब तीन घंटे का रोड शो करेंगे। बीजेपी की ओर से प्रशासन से शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक के लिए रोड शो का समय मांगा है। शो में बीजेपी कार्यकर्ता जगह-जगह करेंगे स्वागत

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 मई को शाम पांच बजे चाईबासा में जनसभा को संबोधित करेंगे। चाईबासा के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वे रांची पहुंचेंगे। रांची पहुंचने के साथ ही एयरपोर्ट से लेकर हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक और बीजेपी ऑफिस होते हुए रातू रोड और न्यू मार्केट चौक तक पार्टी के नेता, कार्यकर्ता, विभिन्न मोर्चा के पदाधिकारी और आम लोग उनके स्वागत में तैयार रहेंगे। 

सांसद आदित्य साहू ने बताया कि भारत माता चौक से लेकर रातू रोड न्यू मार्केट चौक तक रोड शो का आयोजन किया जाएगा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में रोड शो और स्वागत समारोह का आयोजन किया जाएगा।

रोड शो के बाद राजभवन में रात्रि विश्राम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो के बाद राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। राजभवन में बीजेपी के वरीय नेताओं के साथ बैठेंगे। वे चुनाव प्रबंधन के दृष्टिकोण से प्रदेश के सभी 14 संसदीय क्षेत्रों की तैयारियों को जानेंगे और जीत का मंत्र दंगे।

पलामू और लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई शनिवार की सुबह पलामू जाएंगे, जहां वे बीजेपी प्रत्याशी वीडी राम के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे। इस कार्यक्रम में चतरा के बीजेपी प्रत्याशी कालीचरण सिंह भी रहेंगे। पीएम मोदी कल दूसरी सभा लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सिसई में बीजेपी प्रत्याशी समीर उरांव के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे।

आज इन जिलों में चलेगी भयंकर लू, यहां 6 मई को आंधी और वज्रपात

रांची : झारखंड का मौसम बदलने वाला है। आने वाले दिनों में बारिश होगी। वज्रपात और आंधी की आशंका भी है। इस बीच 5 मई तक विभिन्‍न जिलों में लू भी चलेगी। कल कई जिलों में भयंकर लू चलेगी। इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। यह जानकारी एयरपोर्ट स्थित रांची मौसम केंद्र ने 2 मई, 2024 को दी।

तापमान में गिरावट होगी


मौसम केंद्र के अनुसार राज्‍य में अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले 2 से 3 दिनों में इसमें 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है।

4 मई तक ये स्थिति


केंद्र के अनुसार 3 और 4 मई को आसमान मुख्‍यत: साफ रहेगा। मौसम शुष्‍क रहेगा।

5 व 6 मई को यहां बारिश


केंद्र के अनुसार 5 और 6 मई को राज्‍य के उत्तर-पूर्वी भाग में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्‍की बारिश होने की संभावना है। इसका प्रभाव देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज जिलों में पड़ने की संभावना है।

इसी तरह 7 और 8 मई को राज्‍य के कई स्‍थानों पर गर्जन के साथ हल्‍की बारिश हो सकती है।

यहां चलेगी भयंकर लू


केंद्र के अनुसार 3 मई को सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पाकुड़, और गोड्डा जिले में कहीं-कहीं भयंकर लू चलने की आशंका है। इसे लेकर लोगों को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।

लू का यहां दिखेगा प्रभाव


केंद्र के अनुसार 3 मई को पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका जिले में कहीं-कहीं लू की स्थिति देखी जा सकती है।

राज्‍य में 4 मई को


 सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम जिले में कहीं-कहीं लू की स्थिति देखी जा सकती है।

राज्‍य में 5 मई को


 सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, पाकुड़ और गोड्डा जिले में कहीं-कहीं लू की स्थिति देखी जा सकती है।

यहां आंधी-वज्रपात संभव


केंद्र के अनुसार 6 मई को राज्‍य के उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवा का झोंका चलने के साथ वज्रपात होने की आशंका है। हवा की स्‍पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है। इसका असर देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज जिलों में पड़ने की संभावना है।

लू में इसका रखें ख्याल


दोपहर 11 बजे से 3 बजे के बीच धूप में बाहर जाने से बचें।

पर्याप्त पानी पिये। जितनी बार संभव हो पियें। भले ही प्यास नहीं लगी हो।

हल्के, हल्के रंग के डीले और छिद्रयुक्त सूती कपड़े पहनें। धूप में बाहर जाते समय सुरक्षात्मक चश्मे, छाता/टोपी या चप्पल का प्रयोग करें।

जब बाहर का तापमान अधिक हो, तब बाहरी गतिविधियों से बचें।

यात्रा करते समय अपने साथ पानी अवश्य रखें।


शराब, चाय, कॉफी और कार्बोनेटेड शीतल पेय से बचें, जो शरीर को निर्जलित करते हैं।

उच्च प्रोटीन वाले भोजन से बचें। वासी भोजन नहीं करें।

यदि आप बाहर काम करते हैं. तो टोपी या छाते का उपयोग करें। अपने सिर, गर्दन, चेहरे और अंगों पर एक कपड़े का भी उपयोग करें।

पार्क किए गए वाहनों में बच्चों या पालतू जानवरों को नहीं छोड़ें।

यदि आप बेहोश या बीमार महसूस करते हैं तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।

ओआरएस, घर में बने पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का पानी), नींबू पानी, छाछ आदि का उपयोग करें जो शरीर को फिर से हाइड्रेट करने में मदद करता है।

जानवरों को छाया में रखें। उन्हें पीने के लिए भरपूर पानी दें।

अपने घर को ठंडा रखें। पर्दे, शटर या मनशेड का उपयोग करें और रात में खिड़कियां खुली रखें।

पंखें का प्रयोग करें। गीले कपडे पहने और बार-बार ठंडे पानी से खान करें।

जामा थाना क्षेत्र में पलाश के पेड़ से लटका मिला 21 वर्षीय युवती का शव,छानबीन में जुटी पुलिस

दुमका: जामा थाना क्षेत्र में पलाश के पेड़ से लटका मिला 21 वर्षीय युवती का शव,छानबीन में जुटी पुलिस

: जामा थाना पुलिस ने भूटोकोड़िया पंचायत के रांगा गांव के पास गोरा चपत जंगल से पलाश के पेड़ से लटका हुआ 21 वर्षीय युवती का शव बरामद किया है।

घटना स्थल से युवती के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेज दिया है। मामले में थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है।

मृतक युवती के गले में निशान पाया गया है,जिससे पता चलता है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गयी है।इसके उपरांत शव को लाकर जंगल में पेड़ से लटका दिया गया है।थाना प्रभारी ने बताया कि शव की शिनाख्त रांगा गांव के बाबुशल बेसरा की पुत्री मेरिनीला बेसरा उम्र 21 वर्ष के रूप में की गयी है।उन्होंने प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या होने की आशंका जतायी है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुट गयी है।

नामांकन के साथ जयराम की गिरफ्तारी की कोशिश, क्या सियासी अखाड़े से टाइगर को हटाने की है साजिश...?


झारखंड डेस्क

गिरिडीह लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार जयराम महतो क्या भाजपा और इंडिया गठबंधन के लिए गले की हड्डी बन गया है..? यह एक सवाल इन दिनों सियासी गलियारी में गूंज रही है.

टाटा सूमो के वॉनट पर खड़ा होकर भाषण देने वाला एक साधारण सा युवक जयराम इन दिनों राजनितिक धुरंधरों के लिए ख़ौप बन गया है।गिरिडीह सीट पर दो महारथी आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी और जेएमएम के माथुरा महतो की सांस लटकी हुई है कि जयराम के कारण कही चुनाव हार नही जाएं.

इसीलिए जयराम महतो को नामांकन के बाद हीं तत्काल रांची से पुलिस टीम को गिरफ्तारी के लिए भेज दिया गया।वह भी किसी संगीन जुर्म में नही,बल्कि एक जन आंदोलन को लेकर दर्ज़ मामले में निकली वारंट को लेकर.

हालांकिं पुलिस जयराम के समर्थको की भीड़ को देखते हुए किसी तरह विधि व्यवस्था विगड़े नही इसीलिए उसे चुनावी सभा करने दिया गया। शाम तक अलग अलग जगहों पर सभा करते हुए जयराम महतो गायव हो गये और पुलिस् हाथ मलते रह गयी.

 सत्ता के इशारे पर गिरफ्तारी?


अपनी गिरफ्तार को एक साजिश बताते हुए जयराम ने कहा है कि यह इस बात का सबूत है कि सरकार और सत्ता उससे किस कदर डरी हुई है. उसे पत्ता है कि गिरिडीह का समीकरण बदलने वाला है. सत्ता पक्ष की हार होने वाली है. इस हताशा में वह हमें अखाड़े से हटाना चाहती है, ताकि हम अपना प्रचार प्रसार नहीं कर सकें. लेकिन सरकार की यह मंशा पूरी नहीं होने वाली है. इस घटना के बाद हमारे समर्थक और भी बुलंद होंगे और इसकी अंतिम परिणति झारखंड क्रांतिकारी लोकतांत्रिक मोर्चा की जीत में होगी. इसके साथ ही यह सवाल भी खड़ा होने लगा है कि क्या वाकई सियासी दलों में टाईगर जयराम का खौफ पसर रहा है, हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन यदि इस गिरफ्तारी को भाजपा की ओर से विरोध नहीं होता है, तब तो सवालों के घेरे में भाजपा भी आयेगी. यह सवाल भी खड़ा होगा कि क्या टाईगर जयराम के सवाल पर स्थापित सियासी दलों का रवैया एक है. बेचैनी दोनों ओर है और टाईगर जयराम को अखाड़े से हटाने सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की सहमति है.

नामांकन के तुरंत बाद गिरफ्तारी क्यों..?


लेकिन मूल सवाल यह है कि आखिर प्रशासन ने टाईगर जयराम की गिरफ्तारी के लिए इस वक्त को ही क्यों चूना? टाईगर जयराम का दावा है कि जिस मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है, वह विधान सभा घेराव से जुड़ा है. जबकि उस वक्त प्रशासन की ओर से यह भरोसा दिलाया गया था कि किसी भी छात्र पर प्राथमिकी दर्ज नहीं होगी, प्राथमिकी दर्ज भी नहीं हुई थी, लेकिन अब अचानक से गिरफ्तारी का फरमान जारी हुआ है. तो क्या सत्ताधारी दल में टाईगर जयराम का खौफ है, क्या इस गिरफ्तारी का फरमान रांची से जारी हुआ है, क्या झामुमो टाईगर जयराम को गिरिडीह के अखाड़े से हटाना चाहती है, क्या बगैर टाईगर जयराम को गिरफ्तार किये, मथुरा महतो की जीत पर संशय है, क्या इस बात खौफ है कि युवाओं का जो तूफान टाईगर जयराम के पक्ष में उमड़ रहा है, उसका नुकसान झामुमो को हो सकता है. टाईगर जयराम की इस गिरफ्तारी के पीछे कारण कुछ भी हो, लेकिन इतना तय है कि इस गिरफ्तारी ने टाईगर जयराम को एक हीरो के रुप में स्थापित जरुर कर दिया है, अब उसकी दहाड़ और भी दूर तक जाती दिखलायी देगी.

स्थापित राजनेताओं के लिए बना चुनौती


आज जयराम स्थापित सियासतदानों के बीच एक नया चेहरा है. टाईगर जयराम का चेहरा पहली बार सुर्खियों में तब आया था, जब भाषा आन्दोलन के दौरान गिरिडीह-धनबाद में मानव श्रृखंला का निर्माण हुआ था. भाषा आन्दोलन की आंच कम होते ही जयराम खतियान आन्दोलन के साथ जुड गयें, और अब यह सियासी इंट्री हो रही है. इस हालत में देखना होगा कि वह सियासत के इन पुराने धुरंधरों के सामने कितनी गंभीर चुनौती पेश कर पाते हैं, हालांकि सोशल मीडिया पर जयराम समर्थकों की एक बड़ी संख्या है, लेकिन असली मुकाबला तो जमीन पर लड़ी जानी है. और इस मुकाबले से ही तय होगा कि जिन मुद्दों और नारों के सहारे जयराम झारखंड को बदलने का दावा करते रहे हैं, उन मुद्दों और नारों की आम जनता के बीच कितनी स्वीकार्यता है, या वे नारें महज सोशल मीडिया की सुर्खियों तक ही सीमित है. सवाल यह भी है कि जयराम की इस इंट्री से क्या किसी का खेल बिगड़ने वाला है, या जयराम अपना खेल बनाने की स्थिति में आ ख़ड़े हुए हैं, और क्या उनकी गिरफ्तारी की असली वजह यही है.

 कहीं गिरिडीह सीट पर संकट तो नही


हालांकि जानकारों का दावा है कि जयराम की कोशिश लोकसभा चुनाव के बहाने विधान सभा के लिए अपनी जमीन को तैयार करने की है. ताकि स्वीकार्यता का विस्तार के साथ ही संगठन का दायरा भी बढ़ें. लेकिन जिस तरीके से गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया है, उससे तो लगता है कि संकट कहीं गहरा है, और बहुत संभव है कि इस बार गिरिडीह में एक बड़ा बदलाव देखने को मिले या फिर इस बदलाव की धूरी बन कर टाईगर जयराम सामने आयें.

पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने और 14 दिनों के लिए बढ़ाई पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत

झारखंड डेस्क

रांची स्थित पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है।

हेमंत सोरेन को अब 16 मई तक रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में रहना होगा।

गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में उनकी उनकी पेशी हुई और इसके बाद न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी गई।

जमीन घोटाले के इसी मामले में जेल में बंद राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप और फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मास्टरमाइंड मो. सद्दाम की भी आज अदालत में ऑनलाइन पेशी हुई और उनकी हिरासत भी 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई।

बता दें कि रांची के बड़गाईं अंचल में साढ़े आठ एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीदारी करने के मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह जेल में बंद हैं।

अपडेट: संजय सेठ ने पूरे शाही अंदाज में पहुंचे नामांकन के लिए,समर्थकों पर जेसीवी से वरसाए गये पुष्प,रैली में युवाओं में था उत्साह

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानता से किया अपील,भारत को मज़बूत बनाने के लिए सेठ को एक बार फिर दें मौका

रांची लोकसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी सांसद संजय सेठ ने पुन: पर्चा दाखिल किया।

नामांकन से पहले मोरहाबादी मैदान में हजारों समर्थकजुटे। यहां से रैली निकली और समाहरणालय तक पहुंची। रैली के दौरान जेसीबी मशीन से से समर्थकों के उपर फूलों की वर्षा की गई।

जेसीबी पर बड़ी-बड़ी टोकरियों में भरकर फूलों की पंखुड़ियां रखी गयी थी। जिसे उस मशीन के सहारे रैली में निकले समर्थको पर बरसाया गया।

संजय सेठ के नामांकन में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रांची आए थे। उन्होंने अपील किया कि रांची की जनता एक बार फिर्। संजय सेठ को रांची से विजयी बनाकर लोकसभा भेजें, ताकि पीएम मोदी का हाथ मजबूत हो और देश का और तेजी से विकास हो सके।

संजय सेठ के नामांकन में एवं मोराबादी सभा में भारी भीड़ जुटी। इस अवसर पर युवाओं में भरपूर जोश दिखा। पूरे रांची लोकसभा क्षेत्र से हजारों लोग मोरहाबादी में पहुंचे थे

संजय सेठ के नामांकन में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि देश की जनता उन्हीं लोगों को वोट देगी, जो 10 साल से देश को विकसित भारत बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

सुदेश महतो ने मोदी विरोधी गठबंधन I.N.D.I.A. पर तंज कसते हुए कहा कि इनकी बारात तैयार है. लेकिन, दूल्हे का पता नहीं है. उन्होंने कहा कि इस गठबंधन ने सिर्फ अपना नाम बदला है. चेहरे आज भी वही हैं।

अंतत:रांची पुलिस नही कर सकी जयराम महतो की गिरफ्तार,बैरंग लौटी वापस,हुई पुलिस कि किरकिरी,जानिये क्यों...?

झारखंड डेस्क

झारखंड सरकार की रांची पुलिस कि उस समय भद्द पिट गयी जब जयराम महतो ने गिरफ्तारी देने से इंकार कर दिया।रांची पुलिस 2022 में विधानसभा घेराव करने के मामले में दर्ज़ मुकदमा में निकले वारंट को लेकर बोकारो पहुंची थी। ताकि नामांकन दाखिल करने के बाद जयराम महतो को गिरफ्तार कर लिया जा सके, लेकिन पुलिस की उम्मीदों पर पानी फिर गया।

समहारणालय परिसर में उसे गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी भी की गयी लेकिन वहां जूटे हज़ारों लोगों कि भीड़ को देखते हुए पुलिस ने उसे चुनावी सभा को सम्बोधित करने दिया।

चुनावी सभा के बाद जयराम महतो ने गिरफ्तारी देने से इनकार कर दिया। इस दौरान उनके समर्थकों व पुलिस के बीच नोंक-झोंक भी हुई।

नामांकन दाखिल करने के बाद जयराम महतो ने रांची पुलिस से कहा कि वे बोकारो के चास स्थित सभास्थल पर गिरफ्तारी देंगे। उन्हें चुनावी सभा करने दी जाए।वे समर्थकों के बीच सभास्थल पर पहुंचे। पहले उन्होंने शाम पांच बजे तक लोगों को संबोधित करने की बात कही वह। जब गिरफ्तारी देने की बात आई तो वे लापता हो गये।

इस दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच हल्की नोंक-झोंक हुई। समर्थकों ने गो बैक के नारे लगाए। आखिरकार पुलिस बैरंग लौट गयी।

हालांकि जयराम महतो ने मंच से नॉमिनेशन रद्द करने की धमकी देने पर चुनौती देते हुए कहा कि संविधान पर विश्वास रखते हुए सदन जाने के लिए मैंने नामांकन दाखिल किया कि। अगर आप नॉमिनेशन रद्द करने की धमकी देते हैं तो हम झुमरा और पारसनाथ में रहकर अपना काम करेंगे। हमें अपराधी बनाने की कोशिश नहीं करें। जयराम महतो के नामांकन को लेकर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे के। तमाम प्रयास के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस प्रशासन की किरकिरी हुई।

इस बीच पुलिस ने सख्ती से इस मामले को लेकर और प्राथमिकी दर्ज कर ली है।और जयराम महतो के 6 समर्थोको को गिरफ्तार भी कर लिया है।पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस जयराम महतो कि तालाश कर रही है।और करवाई की बात कर रही है।

कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनपूर्णा देवी ने किया नामांकन, चुनावी सभा को युपी के उप्मुख्य् मंत्री केशव प्रसाद मौर्य किया सम्बोधित

झारखंड डेस्क

कोडरमा लोकसभा की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने आज गिरिडीह समाहरणालय में अपना नामांकन दाखिल किया। उनके नामांकन में बाबूलाल मरांडी भी शामिल हुए।

उसके बाद सर्कस मैदान में उनके चुनावी सभा को केशव प्रसाद मौर्य ने संबोधित किया।

अनपूर्णा देवी वर्तमान में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री हैं।पिछले चुनाव में वे कोडरमा से भारी मतों से जीती थी।इस बार भी भाजपा ने इनपर भरोसा जताया है।

आज् वे गुरुवार (2 मई) को गिरिडीह समाहरणालय पहुंचकर डीसी सह निर्वाची पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।

इस दौरान अन्नपूर्णा देवी के साथ मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री सह झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, कोडरमा विधायक नीरा यादव, पूर्व आईजी सह भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद सिंह, अशोक उपाध्याय, मुकेश जालान समेत कई भाजपा नेता शमिल हुए।

उधर, नामांकन के बाद शहर के सर्कस मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता कर्मवीर सिंह समेत कई अन्य नेता शामिल हुए।