अमेठी से राहुल नहीं, गांधी परिवार के इस सदस्य को लड़ाने की मांग, कांग्रेस में ही शुरू हुआ पोस्टर वॉर
अमेठी।उत्तर प्रदेश की हाई-प्रोफाइल अमेठी लोकसभा सीट पर चुनाव से पहले ही सियासी पारा एक बार फिर से चढ़ गया है. 20 मई को पांचवें चरण में अमेठी मतदान है, लेकिन उसके पहले पोस्टर वॉर भी शुरू हो गया है. अमेठी और गौरीगंज के कांग्रेस कार्यालय समेत अन्य जगहों पर रॉबर्ट वाड्रा को चुनाव लड़वाने की मांग को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्ट में लिखा गया है कि ‘अमेठी की जनता करें पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार’, निवेदक अमेठी की जनता.
दरअसल, अमेठी में रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव लड़ने की मांग और तेज होती जा रही है.अभी कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वायरल हुए थे, जिसमें रॉबर्ट वाड्रा को अमेठी से चुनाव लड़वाने की मांग की गई थी तो आज एक बार फिर अमेठी में पोस्टर लगाकर रॉबर्ट वाड्रा को चुनाव लड़वाने की मांग की गई है. अमेठी और गौरीगंज के कांग्रेस कार्यालय, हनुमान तिराहा, रेलवे स्टेशन रोड और रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर बड़ी मात्रा में पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में लिखा गया है कि ‘अमेठी की जनता करे पुकार रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार’, निवेदक अमेठी की जनता.
अमेठी से राहुल नहीं, गांधी परिवार के इस सदस्य को लड़ाने की मांग, कांग्रेस में ही शुरू हुआ पोस्टर वॉर
पोस्टर को लेकर कांग्रेस के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष समेत कई पदों पर रहे सोनू सिंह रघुवंशी ने कहा कि अमेठी की जनता की मांग है कि रॉबर्ट वाड्रा इस बार अमेठी से चुनाव लड़े. राहुल गांधी वायनाड से चुना लड़ रहे हैं ,इसलिए वह अमेठी से चुनाव न लड़ें. रॉबर्ट वाड्रा अमेठी से चुनाव लड़ें, जबकि प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ें. इस बार कांग्रेस बड़े अंतर से चुनाव जीतेगी और केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी चुनाव हारेंगी.
May 01 2024, 18:59