लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर डीएम व एसपी ने मीडिया प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
अमेठी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त रूप से मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए की गई तैयारियों की जानकारी उपलब्ध कराई तथा उनके सुझावों को भी सुना।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्वप्रथम चुनाव को लेकर की गई तैयारी को मीडिया प्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि जनपद अमेठी में पांचवें चरण में 20 मई 2024 को मतदान होना है जिसके लिए 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी, 3 मई तक प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किए जाएंगे, 4 मई को नामांकन पत्रों की सवींक्षा की जाएगी तथा 6 मई को नाम वापसी होगी।
उन्होंने बताया कि नामांकन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं बैरीकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग इत्यादि की सभी तैयारियां कर ली गई हैं सभी जगह मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मतदान कार्मिकों की प्रथम ट्रेनिंग आज पूर्ण हो गई है अगला प्रशिक्षण 10 मई से दिया जाएगा। ईवीएम मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन हो गया है दूसरा रेंडमाइजेशन प्रेक्षक की उपस्थिति में दिया जाएगा। निर्वाचन के दौरान नगदी, शराब, पैसा, आभूषण एवं अन्य सामग्रियों के आवागमन की निगरानी हेतु उड़ान दस्ता टीमें सक्रिय हैं जिनके द्वारा आने जाने वाले वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार जांच की जा रही है।
26 अप्रैल से स्थैटिक निगरानी टीमें भी सक्रिय हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय से पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी तथा वहीं पर स्ट्रांग रूम व मतगणना संपन्न कराई जाएगी। पोस्टल बैलेट के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टल बैलेट इस बार डाक के माध्यम से नहीं आएंगे द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान मनीषी महिला महाविद्यालय में वोटर फैसिलिटेशन सेंटर बनाया जाएगा उसी में पोस्टल बैलेट डाल सकेंगे। इसके अतिरिक्त मतदान के दिन 50% बूथों पर वेब कास्टिंग कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसमें टोल फ्री नंबर-1950 के साथ ही 04 अन्य लैंडलाइन नंबर क्रमशः 05368-244188, 298152, 298153, 298154 पर शिकायत की जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दौरान राजनैतिक दलों द्वारा प्रकाशित कराया जाने वाले विज्ञापनों का एमसीएमसी कमेटी से प्रमाणन अनिवार्य होगा।
इसके साथ ही प्रत्याशियों द्वारा अपना आपराधिक इतिहास भी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चुनाव प्रक्रिया के दौरान कम से कम तीन बार प्रकाशित करना होगा। उन्होंने कहा कि नामांकन स्थल से 100 मीटर की परिधि में आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा केवल प्रत्याशी तथा उसके प्रस्तावक को आने की अनुमति होगी एक प्रत्याशी अधिकतम 04 सेट में अपना नामांकन दाखिल कर सकता है नामांकन प्रातः 11:00 से 3:00 बजे तक लिया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
May 01 2024, 18:57