/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz ऑपरेशन मुस्कान: दो बच्चे चार घंटे में बरामद Farrukhabad1
ऑपरेशन मुस्कान: दो बच्चे चार घंटे में बरामद

फर्रुखाबाद। ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना मऊदरवाजा पुलिस द्वारा दो बालकों को 4 घण्टे के अन्दर बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

डीएम एसपी ने जेल में बंद कैदियों की सुनी समस्याएं

फर्रुखाबाद । जिलाधिकारी डा बी के सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा जिला कारागार व केन्द्रीय कारागार का मासिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । साथ ही कैदियों की समस्या सुनी गई और उनके संदर्भ में सम्बंधित को निर्देशित भी किया गया।

ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

फर्रुखाबाद । ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया । जिससे एक युवक के शरीर के ऊपर से ट्रक का पहिया निकल गया। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है । जिला अस्पताल लोहिया में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई ।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तलैया फजल इमाम निवासी अर्पित गुप्ता अपने रिश्तेदार रजत को रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद छोड़ने जा रहा था । तभी देवरामपुर क्रॉसिंग के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार अर्पित और रजत उछलकर सड़क पर दूर जा गिरने से एक की मौत हो गई दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है ।

उसी दौरान ट्रक ने अर्पित को कुचल दिया ।आनन फानन में दोनों को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान युवक अर्पित की मौत हो गई जबकि घायल रजत का जिला अस्पताल लोहिया में उपचार किया जा रहा है । जिला अस्पताल लोहिया में पहुंचे अर्पित के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है ।

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन होने पर सी-विजिल ऐप पर करें शिकायत :प्रेक्षक

फर्रुखाबाद।  प्रेक्षक ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान में चल रहे लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं अन्य विभिन्न प्रकार की शिकायत करने तथा उसके निस्तारण के लिए आनलाइन सी-विजिल एप विकसित किया गया है।

उक्त एप पर चुनाव की घोषणा के दिनांक से मतदान दिवस तक शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत अपलोड की जा सकती है। सी-विजिल एप का प्रयोग करने के लिए स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना मोबाइल नम्बर डालकर ओटीपी के माध्यम से एप में लागिन कर शिकायत दर्ज की जा सकती है।

सी-विजिल एप एक जी.आइ.एस. आधारित एप है जिसमें साक्ष्य के तौर पर केवल लाइव फोटो, वीडियो, आडियो ही अपलोड किया जा सकता है। शिकायत अपलोड होने के उपरान्त 100 मिनट के अन्दर ही शिकायत का निस्तारण सम्बन्धित अधिकारी द्वारा  उसी एप के माध्यम से सुनिश्चित किया जाना है।

निस्तारण के पश्चात् विवरण शिकायतकर्ता के सी-विजिल एप पर स्वतः उपलब्ध हो जायेगा। उन्होंने सभी से अपील किया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के सम्बन्ध में आनलाइन शिकायत के लिए आयोग द्वारा विकसित सी-विजिल एप का प्रयोग करें।

दिल्ली की सवारियां बैठने का विरोध करने पर स्टेशन प्रभारी को बस में खींचकर की मारपीट, पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर

फर्रुखाबाद l रोडवेज बस स्टेशन के सामने डग्गामार वाहन में सवारी बैठने का विरोध करने पर डग्गामार बस कर्मियों ने स्टेशन प्रभारी को बस के अंदर खींचकर मारपीट की। बस चालक ने चांदपुर गांव के निकट दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए l

सूचना मिलने पर पंहुची पुलिस जांच में जुटी है । कादरीगेट थाना क्षेत्र के रोड़वेज बस के प्रभारी जितेंद्र गौतम ने रविवार की देर रात्रि एक डग्गामार बस रोड़वेज बस स्टेशन से दिल्ली के लिए सवारियां भरते समय स्टेशन प्रभारी मौके पर आ गए और विरोध किया। तो डग्गामार बस के कर्मियों उन्हे बस के अंदर खींच लिया और बस को गंगा रोड की तरफ दौड़ा दिया। बस के अंदर ही स्टेशन प्रभारी के साथ मारपीट करने लगे जिससे बस में बैठी सवारी चीखने लगी l

स्टेशन प्रभारी ने बच ने का काफी प्रयास किया। जिसमें वह सफल नहीं हो सका। उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने घायल बस स्टेशन प्रभारी को देर रात जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया l एआरएम अरविंद मिश्रा ने बताया कि डग्गामार बस कर्मियों ने बस स्टेशन प्रभारी को बस के भीतर बंधक बनाकर मारपीट की है। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक को अवगत करा दिया गया है।

डीएम ने ली संचारी रोग अभियान की बैठक

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0 के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में अभियान के तहत अभी तक किये गए कार्यो की समीक्षा की गई, जिले मे एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट कम हुआ है बढ़ाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये संचारी रोगों से बचाव की जानकारी आशाओ द्वारा सही से नही दी जा रही है इसके लिये एम ओ आई सी बढ़पुर व कमालगंज को चेतावनी दी गई नगर पंचायत संकिसा में नालियों की सफाई कम पाई गई।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी अस्पताल व सी एच् सी व पी एच सी में साफ सफाई अच्छी होनी चाहिए व कोई भी उपकरण टूटा फूटा नही होना चाहिये, सभी जगह ओ आर एस व दवाई की पर्याप्त व्यवस्था हो, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

किन्नरो के कब्रिस्तान पर दबंगों ने अवैध रूप से शुरू किया निर्माण कार्य, किन्नरो ने कांटा हंगामा पुलिस ने रुकवाया निर्माण कार्य

फर्रुखाबाद l दबंगो ने किन्नरों के कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए जाने पर किन्नरों ने हंगामा किया l पुलिस में मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया l

सदर कोतवाली क्षेत्र के पल्ला पुलिस चौकी के पास किन्नरों के कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा कर बिक्री करने का आरोप लगाया है l कब्रिस्तान की जमीन पर निर्माण होने की सूचना पर जिले भर से किन्नर मौके पर पहुंच गए l बड़ी संख्या में किन्नरों ने पहुंच कर निर्माण कार्य को रुकवाया lसूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया l

किन्नरों का जमीन को लेकर कई वर्षों से न्यायालय में मुकद्दमा विचाराधीन है l न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद भी दबंगों ने निर्माण कार्य करवाया l किन्नरों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया l बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांत व्यवस्था बनाई l

जन आरोग्य मेले में 120 मरीजों को की गई वितरित दवा

अमृतपुर फर्रुखाबाद। भीषण गर्मी ब लू के चलने से मरीजों में हो रही बढ़ोतरी डॉक्टर द्वारा मरीजों की जांच करा कर दबा की जा वितरित।

तहसील क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया आए दिन गर्मी और तेज गर्म हवाओं के चलने से मरीजों की संख्या बढ़ रही है वहीं रविवार को अमृतपुर में 120 मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर गौरव राजपूत ने बताया कि टाइफाइड बुखार उल्टी आना सर दर्द बदन दर्द चक्कर आने जैसे मरीज आ रहे हैं। मरीज की जांच करके दवा वितरित की जा रही है ।

वहीं रविवार को अस्पताल में 8 मलेरिया के मरीज 6 टाइफाइड तीन टीवी जो डायबिटीज की जांच की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एलटी पवन कुमार फार्मासिस्ट अरविंद कुमार एएनएम शोभना अवस्थी वार्ड बार राकेश सिंह आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।

प्रेक्षक को बूथों पर मिली अब व्यवस्था, दिए साफ-सफाई के निर्देश

फर्रुखाबाद l लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर दीपक कुमार मीणा, आई0ए0एस0 प्रेक्षक द्वारा लोकसभा-40 फर्रूखाबाद के विधानसभा-194 फर्रूखाबाद अपराह्न 2ः00 बजे से सायं 04ः30 बजे तक बूथो का स्थलीय निरिक्षण किया गया।

दुर्गा नरायन डिग्री कॉलेज फतेहगढ़ मे कुल 6 बूथ क्रमशः 131,132,133,134,135,136 का निरिक्षण किया गया। मौके पर महोदय द्वारा बूथो पर साफ-सफाई के निर्देश दिये गये।

राजकीय इण्टर कॉलेज बालक फतेहगढ़ मे कुल 3 बूथ क्रमशः 128,129,130 का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी। म्यूनिसिपिल इण्टर कॉलेज फतेहगढ़ मे कुल 5 बूथ क्रमशः 123,124,125,126,127 का निरिक्षण किया गया।

निरिक्षण के दौरान साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी। निर्देश दिये गये कि बूथ के दरवाजे के ऊपर बूथ संख्या यथाशीघ्र अंकित कराया जाये। कैन्ट प्राइमरी पाठशाला कैन्टूमेन्ट फतेहगढ़ मे कुल 7 बूथ क्रमशः 116,117,118, 119,120,121,122 का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी। बद्रीविशाल महाविद्यालय मे कुल 12 बूथ क्रमशः 317,318,319, 320,321, 322,323,324,325,326,327,328 का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी।आई0टी0आई0 सेन्टर मे कुल 2 बूथ क्रमशः 280,281 का निरिक्षण किया गया।

निरिक्षण के दौरान साफ-सफाई एवं पुताई का कार्य प्रगति पर चल रहा है। द्वारा निर्देशित किया गया कि अगले 2 दिन के अन्दर उक्त कार्य समाप्त करे। राजकीय इण्टर कॉलेज फर्रूखाबाद मे कुल 10 बूथ क्रमशः 282,283,284,285, 286,287,288, 289,290,291 का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी। मतदान के दिन महिला एवं पुरूष की अलग-अलग लाईन के लिए व्यवस्था की जायें। नरायन आर्य कन्या पाठशाला डिग्री कॉलेज फर्रूखाबाद मे कुल 7 बूथ क्रमशः 172,173,174,175,176,177,178 का निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी। परन्तु प्रत्येक मतदेय स्थल के लिये पृथक-पृथक कमरा चिन्हित करने का निर्देश दिया।

प्रेक्षक द्वारा कुल 52 मतदेय स्थलों का निरिक्षण किया और मतदेय स्थलों के सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये, इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी सदर मौजूद रहे।

प्रेक्षक ने की माइक्रो आब्जर्वर के तैनाती की समीक्षा

फर्रुखाबाद l सामान्य प्रेक्षक दीपक कुमार मीणा व जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की उपस्थिति में एन आई सी कलेक्ट्रेट में सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये पोलिंग बूथों पर तैनात किये जाने के लिए माइक्रो ऑब्ज़र्वर का रैण्डमाईज़ेशन किया गया।

जिसमें 190 माइक्रो ऑब्ज़र्वर का रेण्डमाइजेशन कर उनको विधान सभा का आवंटन किया गया।जिनका प्रशिक्षण 06 मई 2024 को सेंट एंथोनी स्कूल नेकपुर मैं होगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुभाष चंद्र प्रजापति मौजूद रहे।