दिल्ली की सवारियां बैठने का विरोध करने पर स्टेशन प्रभारी को बस में खींचकर की मारपीट, पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर
फर्रुखाबाद l रोडवेज बस स्टेशन के सामने डग्गामार वाहन में सवारी बैठने का विरोध करने पर डग्गामार बस कर्मियों ने स्टेशन प्रभारी को बस के अंदर खींचकर मारपीट की। बस चालक ने चांदपुर गांव के निकट दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए l
सूचना मिलने पर पंहुची पुलिस जांच में जुटी है । कादरीगेट थाना क्षेत्र के रोड़वेज बस के प्रभारी जितेंद्र गौतम ने रविवार की देर रात्रि एक डग्गामार बस रोड़वेज बस स्टेशन से दिल्ली के लिए सवारियां भरते समय स्टेशन प्रभारी मौके पर आ गए और विरोध किया। तो डग्गामार बस के कर्मियों उन्हे बस के अंदर खींच लिया और बस को गंगा रोड की तरफ दौड़ा दिया। बस के अंदर ही स्टेशन प्रभारी के साथ मारपीट करने लगे जिससे बस में बैठी सवारी चीखने लगी l
स्टेशन प्रभारी ने बच ने का काफी प्रयास किया। जिसमें वह सफल नहीं हो सका। उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने घायल बस स्टेशन प्रभारी को देर रात जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया l एआरएम अरविंद मिश्रा ने बताया कि डग्गामार बस कर्मियों ने बस स्टेशन प्रभारी को बस के भीतर बंधक बनाकर मारपीट की है। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक को अवगत करा दिया गया है।
Apr 29 2024, 18:40