*आजमगढ़: ग्राम सभा की जमीन पर फर्जीवाड़ा करने के मामले में 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
आजमगढ़- फूलपुर तहसील के रसूलपुर जोखू में फर्जी ढंग से बिना सक्षम अधिकारी के आदेश के कम्प्यूटर आपरेटर को मिलाकर असंक्रमणीय जमीन को संक्रमणीय भूमिधर के खाते में अपने नाम दर्ज करा लिए जाने को लेकर राजस्व निरीक्षक ने 16 लोगों के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस विवेचना में जुट गई है।
राजस्व निरीक्षक फूलपुर प्रेमनाथ तहरीर दिया कि चकबाला शाह और रसूलपुर जोखू की खतौनी में बिना सक्षम अधिकारी के परिमिशन के कम्प्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से असंक्रमणीय जमीन को संक्रमणीय भूमिधर के खाते में फर्जी ढंग से लिया गया। जो विधि विरुद्ध और फर्जी हैं। फूलपुर राजस्व निरीक्षक ने राम अजोर, अमरकुमार, चंद्रशेखर,शीतला,संजय कुमार,दिनेश,बृजेश, महेंद्र,राधिका,सौरभ कुमार सभी निवासीगण रसूलपुर जोखू निवासी एवं बदरुद्दीन,मुहम्मद इरफ़ान,मुहम्मद फैज,शमीम फातिमा मुस्लिम निवासीगण चकबालाशाह गया और नौहरा गांव निवासी बिबेक कुमार पुत्र कामता प्रसाद के खिलाफ दिया।
राजस्व निरीक्षक फूलपुर प्रेमनाथ की तहरीर पर फूलपुर पुलिस ने 419,420 एवं 120 बी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर बिबेचना में जुट गई हैं। ग्राम सभा की जमीन पर फर्जीबाड़ा करने और अवैध रूप से कब्जा करने के मामले में राजस्व निरीक्षक प्रेम नाथ ने मुकदमा दर्ज कराया है। फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी ने शनिवार को बताया कि राजस्व निरीक्षक फूलपुर के द्वारा 16 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। विवेचना प्रारंभ कर दी गयी है।


























Apr 27 2024, 19:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.8k