*भाकियू चुनाव मैदान में प्रत्याशी उतारेगी, भाजपा पर लगाया विकास के नाम पर जनता को गुमराह करने का आरोप*
फर्रुखाबाद- भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी ने भी किसान क्रांति दल से चुनाव लड़ने व लड़ाने का निर्णय लिया है। शनिवार को अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव गुड़ेरा निवासी अमन अवस्थी युवा जिला महामंत्री भारतीय किसान यूनियन भानू के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी द्वारा की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है। किसी भी तरह का कोई विकास कार्य नहीं हुआ है।इस दौरान उन्होंने कई एक बड़े मुद्दों पर भी वार्ता की जिसमें उन्होंने बताया कि फर्रुखाबाद से गंगा एक्सप्रेसवे व ग्रीन फील्ड को लेकर भाजपा के पदाधिकारियों ने जनपद की जनता को गुमराह किया है। साथ ही साथ जनता व किसानों का भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार शोषण किया गया। इसी के साथ-साथ गंगा के दोनों तरफ बांध बधने को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया कहां जनपद के जनप्रतिनिधियों के सामने किसान कई साल से बाढ़ से जूझ रहे हैं इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया जबकि जनपद में एक सांसद एक एमएलसी व एक जिलाध्यक्ष चार विधायक के साथ ही साथ एक जिला पंचायत अध्यक्ष भी हैं इसके बावजूद भी फर्रुखाबाद में विकास नहीं हुआ l यह बहुत ही निंदनीय बात है।
उसी को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की उपस्थिति में किसान क्रांति दल द्वारा नामांकन किया जाएगा। जनपद के विधानसभा अमृतपुर के रहने वाले भाजपा के दिग्गज नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी की योजनाओं को इस भाजपा सरकार ने अनदेखा किया है। फर्रुखाबाद के किसी भी जनप्रतिनिधि ने स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी की तस्वीर को भाजपा के बैनर पर नहीं छपवाई जिससे साफ नजर आ रहा है कि भाजपा नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी को पूरी तरह भूल चुके हैं, खुलेआम नजर अंदाज कर रहे हैं। इसका पीड़ा गंगा पार क्षेत्र की जनता समझ रही है।
गंगा पार क्षेत्र के रहने वाले भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी ने कहा कि ब्रह्मदत्त द्विवेदी गंगा पार क्षेत्र की जनता व पूरे जनपद का ध्यान रखते थे। किसान क्रांति दल फर्रुखाबाद के दिग्गज नेता का आपमान नहीं सहेगा। उनके सम्मान को कायम रखने के लिए फर्रुखाबाद से चुनाव लड़ा जाएगा और चुनाव चिन्ह भोजन से भरी थाली रहेगी। जबकि सपा प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य कांग्रेस से इंडिया गठबंधन की बात करते हैं। कांग्रेस से पूर्व विधायक रहे महरम सिंह सोमवंशी की फोटो सपा प्रत्याशी ने अपने बैनर में नहीं लगवाई जिससे ठाकुर समाज में भी रोष है।
इस दौरान भाकियू भानू गुट के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी,जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह,जिला सचिव आशीष कुमार यादव,अरुण कुमार सिंह जिला संगठन मंत्री युवा,अमन अवस्थी युवा जिला महामंत्री, अनुराग,कल्लू,पूर्व प्रधान शिवरतन राजपूत सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी मौके पर मौजूद रहे।
Apr 21 2024, 18:56