एसडीएम की सरकारी गाड़ी में बीच सड़क लगी आग
अमेठी में आज शाम निर्वाचन की मीटिंग में शामिल होने जिला मुख्यालय जा रहे मुसाफिरखाना एसडीएम की सरकारी गाड़ी में अचानक साथ सर्किट से आग लग गई।
आग लगते ही एसडीएम अपने कर्मचारियों के साथ बाहर निकल गये।आग से सरकारी गाड़ी का इंजन और बोनट पूरी तरह से जल गया। जिस समय हादसा हुआ उस समय एसडीएम के साथ उनका सरकारी गनर और अर्दली भी उस गाड़ी में मौजूद थे।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।घटना के बाद एसडीएम दूसरी गाड़ी से मीटिंग में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।
दरअसल ये पूरा मामला मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के बगिया बहोरखा गांव के पास का है जहां आज आज शाम मुसाफिरखाना एसडीएम अभिनव कनौजिया निर्वाचन की मीटिंग में शामिल होने जिला मुख्यालय गौरीगंज जा रहे थे। एसडीएम की गाड़ी अभी बगिया बहोरखा गांव के पास पहुंची थी कि अचानक उसके इंजन से तेज धुआं निकलने लगा।धुआं निकलते ही एसडीएम अभिनव कनौजिया अपने अर्दली और सरकारी गनर के साथ गाड़ी उतर गए।एसडीएम के गाड़ी से निकलते ही गाड़ी के इंजन में आग लग गई।
एसडीएम ने तत्काल घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।हादसे में सभी सुरक्षित बाहर निकल गए।घटना के बाद एसडीएम दूसरी गाड़ी से गौरीगंज के लिए रवाना हो गए।
Apr 21 2024, 15:55