लेंटर तोड़ते समय छत गिरने से मजदूर की मौत, मकान मालिक घायल
फर्रुखाबाद नवाबगंज लेंटर तोड़ते समय अचानक गिरी छत से एक मजदूर की मौत हो गयी| जबकि मकान मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया| घायल को परिजनों नें निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया|
![]()
नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम उखरा निवासी श्रीकांत दीक्षित उर्फ भूरे के घर पर लेंटर तोड़ने का कार्य चल रहा था| उसी दौरान अचानक छत भरभरा कर गिर गयी| जिससे लेंटर तोड़ रहे मजदूर 22 वर्षीय रजत कठेरिया पुत्र सुभाष चन्द्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| जबकि श्रीकांत दीक्षित गंभीर रूप से घायल हो गये| घायल को परिजनों नें फर्रुखाबाद के एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया|
मजदूर 22 वर्षीय रजत कठेरिया पुत्र सुभाष चन्द्र की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया
सूचना पर पहुचे नवाबगंज थाना अध्यक्ष अमोद कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर साक्षय एकत्र किए पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा श्रीकांत दीक्षित का इलाज दिल्ली में एक अस्पताल में चल रहा था जहां पर कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे आज सुबह तड़के की मौत हो गई मौत होने के बाद परिवार के सभी परिजन खेत खेत बेचकर इलाज करवाया था तथा अपने रिश्तेदारों से काफी पैसा लिया था बताया जा रहा है लगभग इलाज में 30 लाख रुपया खर्च हो चुका है मौत की खबर सुनकर पत्नी और बच्चे बेहोश हो गए जिसकी लाश आज सुबह घर पर आ गई गांव में चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ था लोग लोगों को कहते सुना गया इतना सज्जन और इतना ईमानदार व्यक्ति शायद ही कोई मिलेगा हमेशा हंसमुख व्यक्ति था और सबके सामने हंसकर बात करता था








Apr 20 2024, 17:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k