चाईबासा : जब तक "हो" भाषा को आठवीं अनुसूची में जगह न मिलेगी ,हर साल राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में धरना देते रहेंगे हो समाज
सरैकेलाब: संपूर्ण हो समाज में सामाजिक,आर्थिक,शैक्षणिक और राजनीतिक जागरूकता फैलायेंगे । पूर्वजों ने आजाद भारत देश और अलग झारखंड राज्य की लड़ाई लड़ी । वह भी लंबी आंदोलन और बलिदान के बदौलत हासिल हुआ । इसी तरह एक न एक दिन "हो" भाषा को आठवीं अनुसूची में जगह मिल जाएगा । उक्त बातें आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव श्री गब्बरसिंह हेब्रम ने चक्रधरपुर प्रखंड क्षेत्र के तुरामडीह-सरजोमहातु में सामाजिक जागरूकता अभियान के दौरान कहा । गब्बरसिंह ने ग्रामीणों से कहा कि पिछले बार आप सभी के सहयोग से भाषा आंदोलन का आवाज बुलंद हुआ था ।
इस बार भी पुनः आदिवासी हो समाज युवा महासभा के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर पर अगस्त माह के अंतराल में धरना-प्रदर्शन होगा । जो हो समाज मिलन समारोह उपरूम-जुमूर कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर घोषणा हो चुका है ।
जिसमें गृह मंत्रालय,राजभाषा विभाग के अनुसार संसदीय संसदीय कार्य-प्रणाली पर भाषा के अगुवाओं तथा युवाओं के बीच सेमिनार आयोजन भी आदिवासी हो समाज युवा महासभा के नेतृत्व में होगी । युवा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री इपिल सामड ने अभियान के दौरान ग्रामीणों को जानकारी दिया कि आदिवासी हो समाज महासभा की ओर से पर्व-त्योहार का एक घर- एक कैलेण्डर अभियान कार्यक्रम जारी है ।
आप सभी महासभा का सदस्यता लें और सामाजिक एवं आर्थिक रूप से आदिवासी हो समाज महासभा को सहयोग करें । नेशनल आदिवासी रिवाईवल एसोशिसन के प्रतिनिधि ओएबन हेम्ब्रम ने जानकारी दिया कि भाषा-संस्कृति और पुरानी परंपरा विलुफ्त न हो इसके लिए हमलोग बनाम-रूतु का जगह-जगह पर कार्यक्रम चला रहे हैं ।
युवा वर्ग जुड़ें और आनेवाले दिन में समाज का दारोमदार हमलोग ही होंगे । इसलिए आदिवासी हो समाज युवा महासभा के तत्वाधान में अन्य सामाजिक संगठन के सहयोग से चलने वाले विभिन्न सामाजिक गतिविधियों पर आप सभी समर्थन करें । इस अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के सदस्य विक्की सामड,अर्जुन हेम्ब्रम,सेवानिवृत संगठन सदस्य गुरा सामड,चरण सामड,महेश सामड,जगदीश सामड,जयराम सामड,मनोज सामड,सुनील सामड,गंगाराम सामड,गोलबेन सामड,लक्ष्मी सामड,गुलांची सामड,शंकारी सामड,तुलसी सामड,हिरन सामड,सुखमती सामड,बुलेट सामड,श्याम बंकिरा,मारूका सामड,चाड़ू सामड,सयोब सामड,मोटाय सामड,नरसिंह सामड आदि लोग मौजूद थे ।
Apr 19 2024, 10:29