/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz आजमगढ़:-सैयद तकिब अहमद पहले प्रयास में बने आइएएस, करेंगे देश सेवा Azamgarh
आजमगढ़:-सैयद तकिब अहमद पहले प्रयास में बने आइएएस, करेंगे देश सेवा

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)।फूलपुर तहसील क्षेत्र के रसूलपुर बरवा गांव निवासी सैयद तालिब अहमद पुत्र जफर अब्बास ने अपने पहले ही प्रयास में देश की सबसे बड़ी यूपीएससी की परीक्षा में सफलता का परचम लहरा कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है।उन्होंने 677 वीं रैंक प्राप्त की है।तालिब की इस सफलता से घर परिवार के साथ गांव के लोग अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे है। परीक्षा परिणाम आने के बाद से घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।सैय्यद तालिब ने बताया कि उनकी प्राराभिक शिक्षा महाराष्ट्र में हुई है।

उन्होंने जामिया मिल्लिया दिल्ली में कोचिंग किया बीटेक आईटी की डिग्री हासिल करने के बाद से ही वह लगातार सिविल सेवा परीक्षा की तैयारियों में जुट गया था।इसके लिए मुंबई में रहकर ही परीक्षा की पूरी तैयारी की और पहले ही प्रयास में सिविल सेवा की परीक्षा पास की। अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और चाचा को देते हुए सैय्यद तालिब ने बताया कि उनकी प्रेरणा से ही वह पहले ही प्रयास में सफल हो सका।

सिविल सेवा में चयन होने पर गांव के अली कौसर,मुंसी रज़ा,इब्ने हसन मुहम्मद सादिक,अनवर अहमद शमीम हैदर,ज़फ़र अब्बास, जाफर रज़ा,मास्टर नजमी,कायम रज़ा,प्रधान पति सभाजीत, उमाकांत पाठक,राम अचल मौर्य, हीरा जायसवाल,राजनाथ चौहान, हरि यादव चंदवा,दयाराम यादव, अवध यादव आदि ने बधाई दी है।

आजमगढ़: फरिहां रेलवे माल गोदाम के पास ट्रैक पर मिला शव

के एम उपाध्याय,निजामाबाद (आजमगढ़) । निजामाबाद थाना क्षेत्र में पड़ने वाले फरिहा चौकी अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग फरीहा माल गोदाम के समीप बुधवार की सुबह टहल रहे लोगों ने रेलवे ट्रैक पर व्यक्ति का छत विछत शव देखा। जिसकी सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल को दिया गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी।लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।काफी मशक्कत के बाद पता चला कि सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा स्थित झाड़ू पूरा गांव का रहने वाले सुधीर श्रीवास्तव उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र विनोद श्रीवास्तव रात को ट्रेन पड़कर लखनऊ जा रहे थे ।

किन परिस्थिति में रेलवे ट्रैक पर गिर गए हैं। जिससे मौके पर ही मृत्यु हो गई।दुर्घटना आउटर सिग्नल के अंदर का है ‌। इस वजह से जीआरपी आजमगढ़ की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया ।

आजमगढ़:चहुओर रही रामनवमी की धूम, रामनवमी पर नौ कन्याओं की पूजा कर लिया आशीर्वाद


वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर (आजमगढ़) फूलपुर तहसील के नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन हवन और राम नवमी के अवसर श्रद्धालु भक्तों ने नव दुर्गा के रूप में कन्याओं का पूजन के साथ मिष्ठान्न भोजन कराया गया ।

श्रद्धालुओं भक्तों ने कन्याओं का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया । वही तहसील क्षेत्र में जगह जगह राम नवमी पर राम चरित्र मानस की शुरुआत किया गया ।

बुधवार को फूलपुर तहसील के फूलपुर नगर ,माहुल नगर के अलावा अम्बारी , पवई ,गोधना ,मैगना ,मिल्कीपुर ,मित्तूपुर , फुलवरिया ,हब्बीगंज ,पलिया ,बिलारमऊ सहित आदि गांवो में चैत्र नवरात्रि पर 9 दिन के व्रती महिलाओं और पुरूषों मां दुर्गा के श्रद्धालु भक्तों के द्वारा हवन और पूजन किया गया , इसके बाद 9 कन्याओं की पूजन अर्चन और मिष्ठान्न भोजन कराकर आशीर्वाद लिया ।

अम्बारी के निर्मल आश्रम पर दुर्वासा देवज्ञ मण्डल मुन्ना बाबा के द्वारा नव दुर्गा स्वरूपा कन्याओ का बिधिवत पूजन अर्चन और मिष्ठान्न भोजन विधिवत कराया ,एवं कन्याओ का पद पखार कर आशीर्वाद लिया । वही माहुल नगर के शिवजी चौक पर भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाउपाध्यक्ष सुजीत जायसवाल आँशु ने कन्याओं का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया । मंदिरों और घरों में मां शेरावाली एवं जय श्री राम के जयकारे से परिसर गूँज उठा ।

वही चैत्र नवरात्रि के अवसर पर जगह जगह राम चरित्र मानस की शुरुआत श्रद्धालु भक्तों द्वारा किया गया ।

अम्बारी स्थित राधाकृष्ण मन्दिर पर राम चरित्र मानस शुरू हुआ । दिन भर अम्बारी के राधाकृष्ण मन्दिर पर चहल पहल बनी रही । वही फूलपुर नगर में नवरात्रि के अंतिम दिन राम नवमी के अवसर पर जगह जगह धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

आजमगढ़::रामनवमी के पावन पर्व पर विहिप गोरक्षा विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के विभिन्न मंदिरों पर भगवा ध्वज लगाया गया

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::रामनवमी के पावन अवसर पर नगर के विभिन्न मंदिरों पर विहिप गोरक्षा विभाग के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए भगवा ध्वज ।

बुधवार को रामनवमी के अवसरपर विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा विभाग आर्यमगढ़ के कार्यकर्ताओं द्वारा आज़मगढ़ नगर के प्रमुख मंदिरों पर भगवा ध्वज लगाकर मनाया गया श्री रामोत्सव कार्यक्रम।

कार्यक्रम का शुभारंभ सिधारी के हाईडील स्थित बजरंग बली के मंदिर से करते हुए शंकर जी की मूर्ति, सिधारी पुराना पुल, रैदोपुर, सिविल लाइन, रोडवेज, नगरपालिका, मातबरगंज, बडादेव, चौक,पुरानी कोतवाली, मुकेरीगंज,बिलरिया की चुंगी, ब्रह्मस्थान, पाण्डेय बाजार स्थित मंदिरों पर भगवा ध्वज लगाते हुए बड़ा गणेश मंदिर पर कार्यक्रम का समापन हुआ ।

नगर अध्यक्ष अरविन्द मोदनवाल ने बताया की प्रत्येक वर्ष रामनवमी के अवसर पर विहिप द्वारा नगर के प्रमुख देवस्थलो पर भगवा ध्वज लगा कर कार्यकर्ताओं द्वारा रामोत्सव मनाया जाता है ।

अबकी बार रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत पहली रामनवमी है और यह दिन हिन्दू समाज के लिए बेहद महत्वपूर्ण एवं उत्साहवर्धक है।

इस अवसर पर प्रान्त संयोजक गोरक्षा गौरव रघुवंशी, विभाग संयोजक कुंवर गजेंद्र सिंह, प्रान्त उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, जिला संयोजक उत्कर्ष, बजरंगल विद्यार्थि सम्पर्क प्रमुख अंकुर गुप्ता, नगर संयोजक हिमांशु राज, राजेश्वर, दुर्गेश वर्मा, सुधांशु जायसवाल, एवं शिवम समेत अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

आजमगढ़:-बूढ़नपुर की बेटी ने आइएस बनकर किया परिवार का सपना पूरा

संतोष कुमार मिश्र,बूढ़नपुर(आजमगढ़)। तहसील क्षेत्र नगर पंचायत बूढ़नपुर की आकांक्षा ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 44 वी रैंक क्षेत्र का नाम रोशन किया। बता दें कि बूढ़नपुर नगर पंचायत निवासी आकांक्षा सिंह पुत्री चंद्र कुमार सिंह ने 2023 की यूपीएससी की परीक्षा में 44 वी रैंक प्राप्त किया क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी ।

बता दें कि आकांक्षा सिंह के पिता चंद्र कुमार सिंह भी यूपीपीसीएस थे जो ADM पद से 2020 में रिटायर्ड हो चुके हैं।आकांक्षा की प्राथमिक एवं इंटरमीडिएट शिक्षा जमशेदपुर से हुई ।स्नातक की शिक्षा दिल्ली के मिरिंडा हाउस से प्राप्त किया। जेएनयू विश्वविद्यालय दिल्ली से स्नातकोत्तर एवं एम फिल की पढ़ाई पूरी की वर्तमान समय में बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं ।

पांचवीं बार आकांक्षा ने यह सफलता हासिल की उनका बचपन से ही सपना था कि आइ ए एस बन देश की सेवा करना उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया।

आजमगढ़::अभिभावक संघ प्रांतीय महासचिव ने समस्त स्कूलों का समय परिवर्तन के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़। जनपद के समस्त स्कूलों का समय प्रातः 7ः30 से 12ः30 तक या 08 से अपराह्न 01 तक निर्धारित करने को उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ, आजमगढ़ का प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय महासचिव गोविन्द दुबे के नेतृत्व में मंगलवार को डीएम से मिला।

इस दौरान महासंघ के जिलाध्यक्ष सत्या सिंह परिहार ने बताया कि कोरोना काल के महामारी के दौरान विद्यालय अत्यधिक बन्द हुए थे जिसके कारण तत्कालीन महानिदेशक द्वारा पाठ्यक्रम पूर्ण किए जाने के लिए अस्थायी रूप से शैक्षणिक समय बढ़ाया गया था।

दुर्भाग्यपूर्ण है कि विभाग द्वारा आज भी पूर्व के उसी आदेश के अनुरूप शिक्षण संस्थाओं को संचालित कराया जा रहा है जबकि वह आदेश अस्थायी और कोरोना काल के दृष्टिगत ही थे। पूर्व के आदेश पालन कराए जाने से वर्तमान में बच्चों को अवकाश ढ़ाई बजे दोपहर में हो रहा है। दोपहर की तपती धूप और तापमान पर किसी भी जिम्मेदार की नजर नहीं पड़ रही है। ऐसे में महासंघ ने पत्रक देकर स्कूलों का समय प्रातः 7ः30 से 12ः30 तक या 08 से अपराह्न 01 तक निर्धारित करने की मांग किया है। मासूम बच्चों को ध्यान में रखते हुए शीध्र ही महासंघ की मांग पर कार्यवाही किया जाए।

उधर, महासंघ के प्रांतीय महासचिव गोविन्द दूबे ने कहाकि अभिभावक और विद्यार्थियों से जुड़े प्रत्येक मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए लेकिन हर बार महासंघ को जिला प्रशासन को जगाना पड़ता है। असहनीय असामान्य तापमान को ध्यान में रखते हुए अगर शीध्र कार्यवाही नहीं की गई तो हम मुख्यमंत्री से लगायत बेसिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज के सचिव से भी हस्तक्षेप की मांग करेंगे। अगर इसके बावजूद उचित कार्यवाही नहीं हुई तो हम मुखर होने को बाध्य होंगे।

इस अवसर पर भानू सिंह, देवनाथ सिंह, अजय कुमार राय, आलोक कुमार पाठक, झब्बू पांडेय, राजू सोनकर, अनिल तिवारी, गणेश पाठक, जगपाल चौरसिया आदि मौजूद रहे।

आजमगढ़:-युवक का ISRO में हुआ चयन, गांव में खुशी की लहर

विनोद राजभर,अतरौलिया(आजमगढ़)। जिले के अतरौलिया थानाक्षेत्र के चत्तुरपुर खास गांव निवासी रवि यादव का ISRO में टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर चयन हुआ है। इससे पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।

गांव के लोगों ने रवि यादव के घर पहुंचकर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। ग्रामीणों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर गांव में खुशियां मनाई।

बता दें कि रवि के पिता इंद्रजीत यादव किसान हैं। इंद्रजीत यादव के तीन लड़के हैं। जिनमें रवि दूसरे नंबर पर हैं। रवि के बड़े भाई प्राइवेट जॉब करते हैं और छोटे भाई अभी तैयारी कर रहे हैं। रवि की प्राथमिक शिक्षा लोदी किसान इंटर कॉलेज और माध्यमिक शिक्षा पूर्व माध्यमिक विद्यालय थिरईपट्टी से हुई।

रवि ने लोदी किसान इंटर कॉलेज महादेवपुर से हाईस्कूल की पढ़ाई की। इसके बाद ओम कृष्ण कोचिंग सेंटर से इन्होंने पॉलिटेक्निक के एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी की और एंट्रेंस एग्जाम दिया जिसमें इन्हें सफलता मिली। तत्पश्चात इन्होंने गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज अकबरपुर अंबेडकरनगर से पॉलिटेक्निक किया। इसके बाद ISRO की वैकेंसी 2020 में आई।

2023 जून में इन्होंने इसमें परीक्षा दिया। सारी प्रक्रियाएं पूर्ण होने के बाद 15 अप्रैल 2024 को रवि का चयन इसरो में हो गया। रवि के परिजन एडवोकेट रणजीत यादव, जगदीश यादव प्रवक्ता नवोदय विद्यालय, चंद्रपाल यादव, अरुण यादव ने रवि को मिठाई खिलाकर बधाई दी और जमकर खुशियां मनाई। रवि के पिता इंद्रजीत यादव ने बताया कि वह कड़ी मेहनत करके अपने पुत्र रवि को इलाहाबाद भेज कर तैयारी करवाये जिसका परिणाम आज उन्हें मिला। रवि के पिता के चेहरे पर गजब की खुशी देखने को मिली। जानकारी के लिए बता दें कि पूरे भारत में ISRO द्वारा सिर्फ एक सीट के लिए यह वैकेंसी जारी की गई थी जिसमें रवि का चयन हुआ है। रवि का इसरो में चयन होने से आजमगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। इस दौरान मुख्य रूप से ओम प्रकाश यादव प्रबंधक ओम कृष्णा कॉन्वेंट स्कूल, रामजी यादव, लालजी यादव, हरेंद्र यादव, विजय यादव, अरविंद यादव, अजीत यादव, विनय, संदीप, आशुतोष, दीपक समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

आजमगढ़:जिला पंचायत सदस्य आदित्य यादव ने थामा भाजपा का दामन, डिप्टी सीएम ने दिलाई सदस्यता

डॉ एस के यादव,मार्टीनगंज(आजमगढ़)। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के नंदाव जिला पंचायत सदस्य आदित्य यादव ने लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दिलाई भाजपा का सदस्यता।

आदित्य यादव जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों और सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के कार्य से प्रभावित हो कर भाजपा ज्वाइन किया हूं। इससे लालगंज लोकसभा में भाजपा को अच्छा परिणाम और दिशा मिलेगा। जिससे कि वर्तमान लोकसभा को देखते हुए कार्यकर्ताओं में एक अलग जोश पैदा करने वाले आदित्य यादव ने आज भाजपा का दामन थामे वाले में आदित्य यादव हैं ।

क्षेत्र में अलग पहचान बनाकर के सबका मान और सम्मान करते हैं । छोटे बड़े और बुजुर्गों का हमेशा सम्मान करते चले आए हैं ।इससे लोकसभा में युवाओं को जुट करने में और युवाओं को मतदान में अहम भूमिका निभाने का कार्य आदित्य यादव करते हैं ।जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि मैं निष्ठा पूर्वक भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में काम करूंगा और सांसद जी के दिशा- निर्देश में ईमानदारी पूर्वक काम को करूंगा और 2024 में मोदी सरकार बनाऊंगा ।और प्रभु श्री राम जी के चरणों में बारंबार प्रणाम करता हूं। इस अवसर पर धर्मेंद्र यादव, बृजेश यादव ,सुनील यादव, सत्यम यादव ,राजेश यादव, रामानुज यादव ,सौरभ यादव, सूरज यादव ,दया राजभर ,दिलीप विश्वकर्मा ,राजेंद्र विश्वकर्मा ,शिवानंद राजभर, दिनेश यादव ,पंकज सिंह, अवनीश सिंह ,नीरज यादव आदि कार्यकर्ता के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण किए।

आजमगढ़:-ग्राम प्रधान के घर सहित दो घरों को चोरों ने खंगाला, सूचना पर रात में ही पुलिस ने दी दबिश

वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर(आजमगढ़)। सरायमीर थाना क्षेत्र के नंदाव स्थित बरबसपुर में सोमवार की मध्य रात्रि में चोरों ने ग्राम प्रधान नंदाव चंदा देवी पत्नी दिनेश कुमार सरोज व अनिकेत पुत्र रामचंदर यादव के घरों को चोरों ने आलमारी बाक्स तोड़कर 2 लाख से ऊपर का माल व नगदी समेट ले गए ।

बता दें कि सोमवार की मध्य रात्रि में चोरों ने पहले अनिकेत पुत्र रामचंदर के घर में छत के रास्ते से अंदर दाखिल होकर घर में रखें आलमारी से एक जोडी़ पायल तीन नथुनी सोने की लाकेट कान की बाली सहित घर में रखा लगभग 3000 नगदी चोरों के हाथ लग गई और इस दौरान घर में सो रहे अनिकेत की नींद खुली तो खटपट की आवाज हो रही थी जैसे ही चोरों को सुगबुगाहट होने लगी वो जरा भी देर ना करते हुए वहां से भाग निकले इसके बाद रात में ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

रात ही में पुलिस पहुंची इस दौरान वहां से करीब छः सौ मीटर दूरी पर ग्राम प्रधान चंदा देवी पत्नी दिनेश के घर में भी चोरों ने हाथ सफा किया जिसमें बैग में रखा दो थान गहने व बच्चों के स्कूली बैग को उठा ले गए वहीं पर ग्राम प्रधान चंदा देवी के पति दिनेश कुमार सरोज सीआरपीएफ के जवान हैं जो कि इस समय नांदेड़ महाराष्ट्र में ड्यूटी के दौरान छुट्टी लेकर 2 अप्रैल को घर पर आए थे दिनेश कुमार सरोज ने बताया कि घर में सामानों के साथ करीब 2 लाख नगदी भी रखी गई थी जिस पर चोरों ने अपना निशाना बनाया सूचना पर पुलिस रात ही में सक्रिय हुई लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।

वहीं पर मौके पर डाग स्क्वाड फैटम के साथ पहुंची टीम व फिंगर एक्सपर्ट की टीम भी दोनों घरों का चेकिंग अभियान चलाया लेकिन कुछ चोरों के सबूत नहीं लगे वहीं पर थाना सरायमीर के इंस्पेक्टर यादवेंद्र पांडे ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया और पीड़ित पक्षो से पूछताछ कर जानकारी ली उन्होंने बताया कि छानबीन चल रही है जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा समाचार लिखी जाने तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।

आजमगढ़:-भाजपा युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश के यशस्वी अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी का केक काटकर मनाया गया जन्म दिन

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। उत्तर प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर जिला अस्पताल आजमगढ़ में मरीजों में फल वितरण किया गया जो लालगंज जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा पुष्कर मिश्र के नेतृत्व में लालगंज युवा मोर्चा की टीम द्वारा उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर केक काटा गया जिसमें जिले के यशस्वी ज़िला अध्यक्ष भाजपा लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव और ज़िला अध्यक्ष भाजपा आजमगढ़ कृष्ण पाल उपस्थित रहें।

और मरीजों को फल वितरण कर रक्तदान कर यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी के दीर्घायु होने एवं उज्जवल भविष्य हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया गया ।इस अवसर पर प्रद्युम्न मिश्रा, सत्येंद्र मिश्रा, सुखेंद्र प्रताप सिंह, विपिन सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।