डीएम ने नालियों की सफाई न होने पर कमालगंज और मोहम्मदाबाद एडीओ पंचायत से स्पष्टीकरण तलब
फरुर्खाबाद । विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक में अभियान के तहत अभी तक किये गए कार्यो की समीक्षा की गई, समीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र में नालियो की सफाई कम पाई गई, कमालगंज, राजेपुर में नालियों की स्थिति खराब पाई गई, ए डी ओ पंचायत कमालगंज व मोहम्दाबाद से स्पष्टीकरण तलब किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिले के जो भी अधिकारी व कर्मचारी जिस जगह पर तैनात है वही पर निवास करे, ऐसा न करने पर अप्रैल माह का वेतन रोक दिया जाएगा , सी डी ओ को सभी कर्मचारी तैनाती स्थल पर निवास कर रहे है इसका प्रमाणपत्र देने के निर्देश दिये गये , यूनिसेफ ने बताया कि एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट फरूर्खाबाद में कम हुआ है ई ओ नगर पालिका को कार्य मे तेजी लाने के निर्देश,बैठक में मुख्य विकास अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Apr 17 2024, 13:35