आजमगढ़: धूमधाम से से मनाई गई अम्बेडकर जयंती
के एम उपाध्याय ।निजामाबाद (आजमगढ़)। अम्बेडकर जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई।इस अवसर पर अनुयायियों ने पुलिस के कड़ी सुरक्षा के बीच धम्म जूलूस निकाला और जगह - जगह अम्बेडकर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।
अम्बेडकर जयंती पर धूम रही। प्रातः अनुयायी घरों से निकल कर अपने हाथों में पंचशील का झंडा गमझा , वस्त्र धारण कर जूलूस के शक्ल में विभिन्न मार्गों से होकर चल रहे थे। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के बीच जय भीम आदि के नारे से दिशाएं गूंज रही थी। लोगों ने अम्बेडकर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। जगह - जगह अम्बेडकर अनुयायियों द्वारा धम्म बंधुओं के लिए जलपान और भोजन दान की व्यवस्था की गयी थी। बुद्ध ज्योति संघ द्वारा अम्बेडकर पार्क आतापुर में अम्बेडकर मिलन समारोह का आयोजन किया गया । लोग एक दूसरे को फूल भेंट कर जन्म दिन की हार्दिक बधाई दी। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जाति - पाति, छुआ - छूत, ढोंग पांखड आडम्बर के प्रबल विरोधी व समतामूलक समाज को पक्षधर थे। उन्होंने देश को संविधान देकर शोषित, वंचित, पीड़ित समाज को सम्मान से जीने का अधिकार दिलाया बाबा साहेब डाक्टर भीम राव अम्बेडकर महान चिंतक व समाज सुधारक थे।
उन्होंने ने समाज में काफी भेदभाव पूर्ण व्यवहार झेलना पड़ा। भारतीय संविधान निर्माण में बाबा साहेब की भूमिका अविस्मरणीय है। उन्होंने सदैव देश की एकता आखण्ता के लिए संघर्ष किया।
इस अवसर पर बुद्ध ज्योति संघ के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद, बहादुर बौद्ध,राज भवन, छोटेलाल, शेर बहादुर त्यागी, रामबली बौद्ध,लौहर यादव, अमृत लाल, लाल चंद , दुर्ग विजय, फौजदार, हरिलाल, नन्दलाल, वार एसोसिएशन निजामाबाद के मंत्री रामचेत यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।




















Apr 14 2024, 18:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k