आजमगढ़:-चहुओर रही बाबा साहब आंबेडकर की 133वीं जयंती की धूम
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर (आज़मगढ़): स्थानिय तहसील क्षेत्र के सरकारी अर्धसरकारी संस्थानों में बाबा साहब भीमराब अम्बेडकर की 133वी जयंत्री बड़े हर्षोल्लास के विच धूमधाम से मनाई गई वही गाँव गाँव मे बनी अम्बेडकर प्रतिमावो के समक्ष ग्रामीणों ने धूप दीप जलाकर बाबा साहब की जयंत्री मनाई जक्षेत्र में इस अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
पूरे तहसील क्षेत्र में झांकिया और जुलूस निकाला गया। जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुषों ने भाग लिया।
फूलपुर ब्लाक परिसर के क्षेत्र पंचायत सभागार में पूर्व निर्धारित समयानुसार दिन में ग्यारह बजे खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर विमला चौधरी ने बाबा साहब भीमराब अम्बेडकर की 133 वी जयंत्री पर बाबा साहब के चित्र के समक्ष दीप धूप जलाकर माल्यार्पण किया।
इस दौरान केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया। समस्त उपस्थित कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर प्रार्थना की। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि बाबा साहब या महा पुरुषों की जयंत्री मनाने का तातपर्य होता है ।महापुरुषों के बताए गए मार्ग पर चलकर उनका अनुशरण करे जयंती मनाने का उद्देश्य सफल होगा ।कार्यक्रम समाप्ति के बाद खण्ड विकास अधिकारी ग्राम पंचायत सुदनीपुर के बनवासी बस्ती में पहुचकर बच्चों में फल वितरण का कार्य किया।
इसी क्रम में तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह, कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द चौधरी, विद्युत उपखण्ड कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी बिनोद कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्साधीक्षक डॉ शशिकान्त, सुदनीपुर विद्युत केन्द्र पर अवर अभियन्ता देवेन्द्र सिंह ने बाबा साहब भीमराब अम्बेडकर की 133वी जयंत्री पर बाबा साहब के चित्र पर धूप दीप जलाकर पुष्प अर्पित कर नमन किया ।
इस अवसर पर दीपक सोनू यादव रोहित यादव राजकुमार लेखाकार मोती लाल बीज गोदाम प्रभारी सन्देश अखिलेश दुखन्ति सहित अन्य उपस्थित रहे।























Apr 14 2024, 17:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k