/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz एक युवती के साथ दबंगों ने किया दुष्कर्म,वीडियो बनाकर किया वायरल,पीड़िता ने दी पुलिस को तहरीर Farrukhabad1
Farrukhabad1

Apr 12 2024, 18:35

एक युवती के साथ दबंगों ने किया दुष्कर्म,वीडियो बनाकर किया वायरल,पीड़िता ने दी पुलिस को तहरीर

नवाबगंज फर्रुखाबाद l बीते 3 दिन पूर्व अपने घर से दूसरे घर जा रही एक युवती का दबंगों ने वीडियो बनाकर दुष्कर्म किया lलोक लाज की वजह से पीड़िता ने शिकायत नहीं की,वीडियो वायरल होने पर पीड़िता ने थाने में की शिकायत पुलिस मामले की जांच में जुटी ।

थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बीते 8 तारीख को है वह अपने दूसरे घर में जा रही थी तभी गांव के ही आरोपी ने उसको रास्ते में पकड़ लिया और दबोच कर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया l साथ ही वीडियो बनाया और पीड़िता को जान माल की धमकी देते हुए कहा कि यदि तूने कहीं शिकायत की तो तुझको जान से मार देंगे और तेरा वीडियो वायरल कर देंगे तो पीड़िता ने अपने परिजनों को नहीं बताया और चुप बनी रही जब वीडियो वायरल हुआ तो वीरता के परिजनों को जानकारी हुई तो परिजनों ने मामले की शिकायत आरोपी के घर पर की लेकिन कोई बात नहीं बनी और आरोपी लगातार धमकी देते रहे और मारपीट भी करने लगे तब पीड़िता अपने पिता के साथ थाने आई और थाना पुलिस को गांव के ही नामजद दबंगो के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है जिसके आधार पर थाना पुलिस तुरंत ही घटना स्थल पर जांच के लिए रवाना हो गई l

थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर पीड़िता की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी l खबर लिखे जाने तक पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने में ही बैठी थी l

Farrukhabad1

Apr 11 2024, 18:45

तीन वांछित अभियुक्त को लूटा हुआ ई-रिक्शा, मोबाइल फोन, 1550 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त ऑटो

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में फतेहगढ़ कोतवाली/एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा कोतवाली फतेहगढ़ में वांछित अभियुक्त वासु उर्फ देशराज पुत्र श्रवण कुमार निवासी धन्सुआ कोतवाली फतेहगढ हाल पता मिश्रा स्वीट के पास आश्रम रोड नंद ग्राम गाजियावाद थाना नंदग्राम जनपद गाजियाबाद को मुखबिर की सूचना पर बलवन्त पुत्र रामकिशन निवासी यशोदानगर नेकपुर चौरासी थाना कोतवाली फतेहगढ़ जनपद विकास जाटव पुत्र जयसिंह निवासी लोको रोड सोनी पारिया स्कूल के पास रेलवे कालौनी कोतवाली फतेहगढ़ को गिरफ्तार अभियुक्त वासु से पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त वासु उर्फ देशराज पुत्र श्रवण कुमार निवासी धन्सुआ कोतवाली फतेहगढ हाल पता मिश्रा स्वीट के पास आश्रम रोड नंद ग्राम गाजियावाद थाना नंदग्राम जनपद गाजियाबाद बलवन्त पुत्र रामकिशन निवासी यशोदानगर नेकपुर चौरासी कोतवाली फतेहगढ़ विकास जाटव पुत्र जयसिंह निवासी लोको रोड सोनी पारिया स्कूल के पास रेलवे कालौनी कोतवाली फतेहगढ़ अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र स्व0 मुन्नालाल निवासी गंगानगर कलौनी थाना कादरीगेट के कमर में तमंचा अड़ाकर हाथ बांध कर एवं मुह में टेप लगाकर सड़क किनारे फेंक देना एवं ई-रिक्शा रजिस्ट्रेशन चार बैटरी सहित व जेब में रखे पर्स जिसमें 1800 रूपये व आधार कार्ड व एटीएम व गाडी का बीमा व बैटरी का बिल एवं मोबाइल फोन छीनकर ले जाने के सम्बन्ध में थाना पर सूरज कुमार पुत्र स्व0 मुन्नालाल निवासी गंगानगर कलौनी थाना कादरीगेट के प्रार्थना पत्र के आधार पर तीन व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक फतेहगढ़ द्वारा करवाई की जा रही है।

विवेचना के तहत को अभियोग में वांछित अभियुक्त वासु उर्फ देशराज पुत्र श्रवण कुमार निवासी धन्सुआ कोतवाली फतेहगढ हाल पता मिश्रा स्वीट के पास आश्रम रोड नंद ग्राम गाजियाबाद थाना नंदग्राम जनपद गाजियाबाद को मुखबिर की सूचना पर बलवन्त पुत्र रामकिशन निवासी यशोदानगर नेकपुर चौरासी कोतवाली फतेहगढ़ ,विकास जाटव पुत्र जयसिंह निवासी लोको रोड सोनी पारिया स्कूल के पास रेलवे कालौनी कोतवाली फतेहगढ़ को गिरफ्तार अभियुक्त वासु से पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार किया गया।

पूछताँछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम तीनो लोग मित्र हैं, लोग की कुछ गलत आदते होने के कारण, हम लोगो पर काफी अधिक कर्जा हो गया था कर्जे के कारण हम लोग काफी परेशान चल रहे थे । तब तीनों लोग 2-3 दिन पहले एम.आर. भट्टे के पीछे बाग के बाहर खाली प्लाट में बैठकर पार्टी कर रहे थे वहां लोगो ने प्लान बनाया कि यहीं पर ई-रिक्सा को बुक करके लायेगें और रिक्शा वाले से रूपये, मोबाइल व रिक्शा आदि छीन लेगे फिर उसका सामान बेचकर कर्जा चुका देगे।

इस योजना के तहत सभी लोग शाम को बलवन्त की मोटर साइकिल से एम.आर. भटटा के पीछे आये और तीनों लोगो ने मिलकर घटना की योजना बनाई, योजनानुसार हम तीनों लोग रोडवेज बस स्टैन्ड पर मोटर साइकिल से करीब रात्रि 11.45 बजे पहुंचे वहां पर वासु को छोड़ा जिसने किराये पर धन्सुआ के लिये 150 रूपये में ई-रिक्शा बुक करके फर्रूखाबाद रोडवेज बस स्टॉप से आवास विकास के रास्ते धन्सुआ की तरफ चला और योजनानुसार बलबन्त व विकास पहले से ही मोटर साइकिल से भट्टे के पास मौजूद थे जैसे ही वासु ई-रिक्शा लेकर एम.आर. भट्टा के पीछे बाग के सामने पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद बलवन्त व विकास दुकान के पीछे से निकल कर आये और वासु ने पीछे से ई. रिक्शा चालक के तमंचा लगाकर उसका मुंह दबा लिया और तब तक बलवन्त व विकास ने उसके हाथ रस्सी से बांधकर मुंह में टेप लगा दिया और उसे उसी ई रिक्शा में डालकर खाली प्लाट के अन्दर लास्ट में रोड पर मारपीट करते हुए ई रिक्शा खडा करके उसकी जेब में रखे पर्स व मोबाइल फोन व जेब में से रूपये निकाल लिये और उसे बंधा हुआ बाग में ही डाल दिया और ई-रिक्शा को ले जाकर सातनपुर मंडी के दीवार के पीछे फेंक दिया था, उसके बाद बलवन्त और विकास ऑटो लेकर आये और ई रिक्शा का बैट्री और पहिया व अन्य सामान निकाल कर ई-रिक्शा मौके पर छोड़कर हम लोग सामान को छिपा आये थे, किन्तु दो दिन तक पड़े हुए ई रिक्शा को उठाने कोई नहीं आया तो हम लोगो के मन में और लालच आ गया।

और सोचा कि ई रिक्शा को भी कहीं ले जाकर बेच देगें जिस पर वासु रखे हुए सामान में से ई रिक्शा के 03 टायर व पाना लेकर ई रिक्शा के पास आया तथा टायर लगाते समय ही लोगों ने वासु को पकड़ लिया । वासु के बताने के आधार पर ही विकास व बलवन्त को मय टैम्पू व ई रिक्शा का लूटा गया सामान के साथ महरूपुर सहजू क्रासिंग के आगे बने भट्टे के पास पकड़ लिया।

बरामदग में 01 ई रिक्शा

04 बैट्री ई रिक्शा

04 टायर रिम ई रिक्शा

एक इलेट्रानिक डिवाइस ई रिक्शा

एक एटीएम कार्ड

एक आधारकार्ड

चार गारंटी कार्ड ई रिक्शा एक सैल लेटर

एक बीमा बिल

एक लूटा हुआ मोबाइल व दो अन्य मोबाइल

1550 रुपए लूटे हुए

एक तमंचा दो कारतूस 315 बोर

एक ऑटो घटना में प्रयुक्त

एक बाइक,अभियुक्त वासु, बलबन्त एवं विकास को आर्म्स एक्ट कोतवाली फतेहगढ़ अन्य जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली फतेहगढ पुलिस टीम, एसओजी टीम, सर्विलांस टीम मौजूद रहे l

Farrukhabad1

Apr 11 2024, 17:52

ईद की नमाज में देश में अमन चैन की दुआएं की गई

फर्रुखाबाद l जिले भर में धूमधाम से ईद का त्यौहार मनाया गया lनई ईदगाह में शांतिपूर्ण तरीके से ईद उल फितर की नवाज संपन्न हुई l मुफ्ती हाजी सईद मोज्जम अली ने हजारों की संख्यां में नवाजियों को नई ईद गाह में ईद की नवाज अदा कराई l जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के कड़े इंतजाम किए थे l

बीबीगंज पुलिस चौकी में डीएम, एसपी सहित अपर पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे l सीओ सिटी प्रदीप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट संजय बंसल व बीएसएफ कमाडेंट भी मौजूद रहे l नई ईदगाह के आसपास पुलिस कर्मियों और पैरामिलिट्री के जवानों की बड़ी संख्या में तैनाती रही l नई ईदगाह के आसपास बड़े वाहनों को रोककर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने में प्रशासन कामयाब हुआ l

मुफ्ती हाजी सईद मोज्जम अली ने प्रशासन की बेहतर व्यवस्थाओं के लिए डीएम एसपी का आभार जताया है l मुफ्ती हाजी सईद मोज्जम अली ने कहा की ईद की नमाज में देश में अमन चैन और शांति के साथ ही साथ भाईचारे को लेकर दुआ की गई l डीएम डॉ वीके सिंह ने बताया कि ईद के त्यौहार को लेकर नगर पालिका व नगर पंचायत ने साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा है l

एसपी विकास कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से बड़े स्तर पर तैयारी की गई हैं शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है जिले में कोई भी अप्रिय घटना होने का कोई मामला सामने नहीं आया है l

Farrukhabad1

Apr 10 2024, 18:16

ईद की नमाज़ आज,सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी ने मस्जिदों का किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद । ईद की नमाज को लेकर बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार और सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने पुलिस बल के साथ मस्जिदों का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने रोजेदारों और नवाजियो से अपील करते हुए कहा कि ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाए l सहर की गंगा जमुना तहजीब को बरकरार रखें ।

कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की अराजकता न फैलाएं । किसी भी व्यक्ति ने अराजकता फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Farrukhabad1

Apr 10 2024, 17:55

अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथों की स्थिति खराब देखकर डीएम ने जताई नाराजगी, बीडीओ को तत्काल ठीक कराने के दिए निर्देश

अमृतपुर राजेपुर

फर्रुखाबादआगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला अधिकारी डॉक्टर बीके सिंह पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बुधवार को बूथों का निरीक्षण किया गया l वहीं बूथ संख्या अति संवेदनशील 29 ,30 गूजरपुर पमारान में पहुंचकर व्यवस्था को देखा वही बूथ के आगे बनी नाली में गंदगी का अंबार मिला। वहीं व्यक्तियों को आने जाने में दिक्कत ना हो। 

इसलिए खंड विकास अधिकारी अतुल राठौर को जल्द ही नाली के ऊपर पटिया डलवाने के निर्देश दिए तथा रैंप क्षतिग्रस्त थी उसे जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिए रसोईया घर में पहुंचकर जांच पड़ताल की वहीं थाना अमृतपुर में पहुंचकर भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी की महिला थाना अध्यक्ष मीनेश पचौरी से बात करते हुए कहा कि कोई भी उपद्रवी अगर उपद्रव करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें। जिला अधिकारी डाक्टर वी.के. सिंह के द्वारा बूथ संख्या 45,46 ,47 47,49 50 बूथ संख्या अमृतपुर का भी निरीक्षण किया गया परिसर की साफ सफाई पंखा रैंप आदि ठीक करवाने के निर्देश दिए। विद्यालय के सामने साप्ताहिक बाजार लगती है। जिसके कारण सड़क पर काफी गंदगी नजर आई।

 पॉलिथीन का ढेर लगा दिखा। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बाजार मालिक को ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा नोटिस दिलवाकर कार्रवाई करें।

Farrukhabad1

Apr 10 2024, 17:40

मिलावटी पेट्रोल से वाहन चालक परेशान

फर्रूखाबाद।कम्पिल थाना क्षेत्र के ग्राम सवितापुर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में पानी मिलाकर लोगों के वाहनों में डाला जा रहा है मिलावटी पेट्रोल से वाहन चालक परेशान हैं गाड़ी में डलाई हुई पेट्रोल से कोई भी एवरेज नहीं निकलता गाड़ी को जब हिला कर देखा जाता है तो पेट्रोल तो होती है मगर वह चलने के काबिल नहीं होती क्योंकि उसमें पानी का मात्रा अधिक मिला होता है जिससे कोई भी गाड़ी एवरेज निकालने के लिए तत्पर नहीं होती फिर आज कुछ लोगों ने मिलावट पेट्रोल को बोतल में लिया जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें काफी लोगों द्वारा वीडियो में दिखाया जा रहा है ।

पेट्रोल में पानी की मात्रा दिखाई दे रही है साफ दिखाई दे रही है इस महंगाई के टाइम में इतना पानी की मात्रा जो पेट्रोल के रेट में कस्टमर को दिया जा रहा है इससे गाड़ी मालिक परेशान हैं

Farrukhabad1

Apr 10 2024, 17:37

जहानगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक मोबाइल एक बाइक सहित दो को किया गिरफ्तार

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन और अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय सिंह क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में अपराधी एवं अपराधियों के तहत जहानगंज पुलिस द्वारा बुधवार को 2अभियुक्त सहिल सिंह पुत्र भंवरपाल, हर्षित पुत्र मानसिंह निवासी ग्राम पूरनपुर थाना कमालगंज को गिरफ्तार किया गया l एक मोबाइल फोन लावा कंपनी का, घटना में शामिल स्प्लेंडर मोटरसाइकिल यूपी 76 एपी 7466 को बरामद कर लिया है l

माल बारामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि को बढ़ोतरी की गई है अग्रिम वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है l पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि दोनों लोग मिलकर रास्ते में आने जाने वाले राहगीर से मोबाइल छीनकर भाग जाते हैं जिनको बेचकर अपना खर्चा चलाते हैं l

7 अप्रैल 20 24 को दोनों लोग मोटरसाइकिल से काली नदी चेक पोस्ट के पास से एक मोटरसाइकिल सवार से उसका मोबाइल फोन छीनकर छिबरामऊ की तरफ भाग गए थे गिरफ्तार करने वाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक भोलेंद्र चतुर्वेदी थानाध्यक्ष जहानगंज, उ.नि. अच्छेलाल पाल, अंकित कुमार, नईम खान, मौजूद रहे l

Farrukhabad1

Apr 10 2024, 17:12

संस्कार भारती के पदाधिकारी ने सूर्य की पहली किरण को अर्ध देकर राष्ट्र के लिए की मंगल कामना

फर्रूखाबाद।कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती ने नव संवत्सर भारतीय नववर्ष के प्रथम दिन सूर्य उपासना के साथ उगते सूर्य की पहली किरण को अर्घ्य देकर राष्ट्र के लिए मंगलकामना की ।

संस्कार भारती के पदाधिकारी पांचाल घाट गंगा तट स्थित दुर्वासा ऋषि आश्रम के पास एकत्र हुए गंगा स्नान के बाद श्रीराम विविध कला केन्द्र के संस्थापक विजय दुबे उर्फ मटर लाल ने सभी का केसर चंदन से तिलक लगाकर अभिनंदन किया इसके बाद सृष्टि के देवता सूर्य की उपासना कर पहली किरण को अर्घ्य देकर सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया: के साथ राष्ट्र के मंगल की कामना की गई।

दुर्वासा ऋषि आश्रम के महन्त ईश्वर दास ब्रह्मचारी ने कहा कि हमारे देश की सनातन संस्कृति बहुत पुरानी है, रामभक्त महाकवि तुलसीदास ने अखण्ड भारत की यात्रा के बाद ही अमूल्य ग्रंथों की रचना की ।जनवरी अंग्रेजी नववर्ष है ,भारतीय नववर्ष जो से प्रारंभ हुआ है ।

मटर लाल दुबे,सुरेंद्र पाण्डेय प्रांतीय महामंत्री संस्कार भारती,डाक्टर नवनीत गुप्ता अध्यक्ष ,दिलीप कश्यप सचिव,अखिलेश पाण्डेय, विमलेश मिश्रा युवा प्रदेश अध्यक्ष हिंदू महासभा,रविन्द्र भदौरिया,राष्ट्रसेवक रोहित दीक्षित,राम मोहन शुक्ल, नयन पाण्डेय, प्रवेश वर्मा,डाक्टर ज्योति गुप्ता,प्रशांत कुमार मिश्रा, आदित्य दीक्षित,महेन्द्र गुप्ता,अरुणा गुप्ता आदि मौजूद रहे l

Farrukhabad1

Apr 10 2024, 17:11

अवशिष्ट प्रबंधन केंद्र निर्माण को लेकर ग्रामीण ने खाया जहर

फर्रुखाबाद l ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन केंद्र निर्माण को लेकर ग्राम कमालुद्दीनपुर में बवाल मच गया l

थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम कमालुद्दीनपुर में घर के बाहर ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन केंद्र निर्माण रोकने को ग्रामीण ने जहर खाया था l

ग्रामीण के जहर खाने से मौके पर मौजूद अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए थे l आनन फानन में तहसीलदार अमृतपुर ने अपनी गाड़ी से ग्रामीण को राजेपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है l

राजेपुर स्वास्थ्य केंद्र में जहर खाने वाले ग्रामीण राम नरेश पांडे की पत्नी गीता पांडे ने ग्राम प्रधान व अधिकारियों पर पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पति को जहर खाने के लिए उकसाया है l पीड़िता का आरोप है कि ग्राम प्रधान पति सुधांशु पाठक उनके पूरे परिवार को जान से मार डालने व घर गिरवाने की धमकी दे रहे हैं l मेरे घर के बाहर ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन केंद्र जबरदस्ती बनवाया जा रहा है l

पीड़िता का आरोप है कि प्रधान पति कहते हैं कि उनका घर भी ग्राम समाज की जमीन पर बना हुआ है l इसी तरह पूरे गांव में भी मकान ग्राम समाज की जमीन पर ही बने हैं l राजेपुर सीएचसी से जहर खाए ग्रामीण की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर किया गया l

Farrukhabad1

Apr 08 2024, 20:10

ब्लॉक क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों की हालत खराब,मरीजों को नहीं मिल रही सुविधा

शमशाबाद फर्रुखाबाद। ब्लॉक क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की अगर बात करें तो जांच और इलाज के संसाधन न होने से मरीज को परेशानी का सामना करना पड़ता है भी शमशाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर रोज 100 से 150 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं ओपीडी में मरीजों की भीड़ भाड़ रहती है डॉक्टर की कमी से जूझ रहे अस्पताल में प्रमुख रोगों की जांच नहीं हो पा रही है ।

खासतौर पर सीबीसी की जांच लंबे समय से बंद चल रही है मशीन खराब है ऐसे में मरीजों को प्राइवेट लैब से जांच करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है सरकारी स्तर से जांच के लिए मरीज को या तो जिला मुख्यालय के अस्पताल या फिर कायमगंज के लिए जाना पड़ता है इसमें उन्हें 20 से 30 किलोमीटर की दौड़ लगानी पड़ती है जिससे मरीज और उसके तीमारदार को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र से मरीज बड़ी संख्या में हर रोज इलाज के लिए आते हैं ।

गंगा कटरी के नजदीक बसे गांव के लोग भी इलाज के लिए यही पहुंचते हैं अस्पताल में एच बी टाइफाइड मलेरिया डेंगू हीमोग्लोबिन आज की जांच होती हैं यहां पर नेट परीक्षण भी नहीं होता है दांत का भी कोई डॉक्टर नहीं है तो फिर मरीज को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है अस्पताल में एक्स-रे की भी सुविधा नहीं है एक्सरे क रा ने के लिए मरीज को इधर-उधर जाना पड़ता है।

अल्ट्रासाउंड की बात ही छोड़ दो अल्ट्रासाउंड भी यहां नहीं होते हैं सरकारी में अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए जिला मुख्यालय जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है ओपीडी में मरीजों को इलाज करवाने के लिए इंतजार करना पड़ता है क्योंकि इस समय मौसम में जो उतार चढ़ाव है उस भीड़ हो रही है बुखार खांसी और पेट दर्द के मरीज को अस्पताल में भीड़ लगी रहती है मौसम में जो बदलाव हुआ है उसे खुजली के मरीज बढ़ रहे हैं ऐसे मरीजों को दवा के साथ-साथ बचाव के तरीके भी बताए गए हैं जिससे कि वह जल्द स्वस्थ हो सके इस समय खान-पान में जरा सी लापरवाही सेहत को बिगाड़ रही है जुकाम के सबसे ज्यादा मरीज आ रहे हैं परी चा काउंटर से लेकर डॉक्टर कक्ष तक भीड़ रहती है डॉक्टरों की कमी है।

इसलिए यहां इलाज करा ने के लिए इंतजार काफी देर तक करना पड़ता है वैसे तो यहां प्रस ब की भी सुविधा है महिलाएं इलाज को पहुंचती हैं यदि महिला की हालत गंभीर होती है तो तुरंत अस्पताल की ओर से लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाता है इस तरह से अस्पताल में कई तरीके की समस्याएं खड़ी हुई है एलटी लोकेंद्र कुमार ने बताया कि सीबीसी की मशीन काफी समय से खराब पड़ी हुई है इसलिए सीबीसी की जांच नहीं हो पा रही है अन्य जांच जो डॉक्टर सलाह देते हैं उनको किया जाता है और समय से मरीजों को उसकी रिपोर्ट भी दी जाती है वही भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव संजय गंगवार का कहना है कि अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर की तैनाती हो जाए तो काफी बेहतर होगा अभी आंख और दांत की समस्या को लेकर बाहर जाना पड़ता है ।

इससे सफर में बड़ी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं अगर यहां पर जांच हो तो राहत मिलेगी सपा नेता दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड भी नहीं होते हैं जबकि बाजार में महंगा अल्ट्रासाउंड क रा ना पड़ता है अल्ट्रासाउंड यहां करवाए जाएं जिससे कि मरीजों को जो बाहर जाना पड़ रहा है उसे बचा जा सके अतुल राजपूत ने कहा कि सीबीसी की मशीन लंबे समय से खराब चल रही है इस कारण जांच कराने के लिए बाहर जाना पड़ता है वही एक्स-रे की जांच न होने से परेशानी होती है l कमजोर मरीज के सामने मुसीबतें खड़ी हो रही हैं यदि बेहतर सुविधा यहां मिल जाए तो राहत मिलेगी l अखिलेश राजपूत का कहना था कि स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर की जाए ग्रामीण क्षेत्र से जो मरीज अस्पताल में इलाज के लिए आते हैं उन्हें अच्छा इलाज मिले जो व्यवस्थाएं या नहीं है वह पूरी हो जिससे कि लोगों को राहत मिल सके l