तीन वांछित अभियुक्त को लूटा हुआ ई-रिक्शा, मोबाइल फोन, 1550 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त ऑटो
फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में फतेहगढ़ कोतवाली/एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा कोतवाली फतेहगढ़ में वांछित अभियुक्त वासु उर्फ देशराज पुत्र श्रवण कुमार निवासी धन्सुआ कोतवाली फतेहगढ हाल पता मिश्रा स्वीट के पास आश्रम रोड नंद ग्राम गाजियावाद थाना नंदग्राम जनपद गाजियाबाद को मुखबिर की सूचना पर बलवन्त पुत्र रामकिशन निवासी यशोदानगर नेकपुर चौरासी थाना कोतवाली फतेहगढ़ जनपद विकास जाटव पुत्र जयसिंह निवासी लोको रोड सोनी पारिया स्कूल के पास रेलवे कालौनी कोतवाली फतेहगढ़ को गिरफ्तार अभियुक्त वासु से पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त वासु उर्फ देशराज पुत्र श्रवण कुमार निवासी धन्सुआ कोतवाली फतेहगढ हाल पता मिश्रा स्वीट के पास आश्रम रोड नंद ग्राम गाजियावाद थाना नंदग्राम जनपद गाजियाबाद बलवन्त पुत्र रामकिशन निवासी यशोदानगर नेकपुर चौरासी कोतवाली फतेहगढ़ विकास जाटव पुत्र जयसिंह निवासी लोको रोड सोनी पारिया स्कूल के पास रेलवे कालौनी कोतवाली फतेहगढ़ अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र स्व0 मुन्नालाल निवासी गंगानगर कलौनी थाना कादरीगेट के कमर में तमंचा अड़ाकर हाथ बांध कर एवं मुह में टेप लगाकर सड़क किनारे फेंक देना एवं ई-रिक्शा रजिस्ट्रेशन चार बैटरी सहित व जेब में रखे पर्स जिसमें 1800 रूपये व आधार कार्ड व एटीएम व गाडी का बीमा व बैटरी का बिल एवं मोबाइल फोन छीनकर ले जाने के सम्बन्ध में थाना पर सूरज कुमार पुत्र स्व0 मुन्नालाल निवासी गंगानगर कलौनी थाना कादरीगेट के प्रार्थना पत्र के आधार पर तीन व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक फतेहगढ़ द्वारा करवाई की जा रही है।
विवेचना के तहत को अभियोग में वांछित अभियुक्त वासु उर्फ देशराज पुत्र श्रवण कुमार निवासी धन्सुआ कोतवाली फतेहगढ हाल पता मिश्रा स्वीट के पास आश्रम रोड नंद ग्राम गाजियाबाद थाना नंदग्राम जनपद गाजियाबाद को मुखबिर की सूचना पर बलवन्त पुत्र रामकिशन निवासी यशोदानगर नेकपुर चौरासी कोतवाली फतेहगढ़ ,विकास जाटव पुत्र जयसिंह निवासी लोको रोड सोनी पारिया स्कूल के पास रेलवे कालौनी कोतवाली फतेहगढ़ को गिरफ्तार अभियुक्त वासु से पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
पूछताँछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम तीनो लोग मित्र हैं, लोग की कुछ गलत आदते होने के कारण, हम लोगो पर काफी अधिक कर्जा हो गया था कर्जे के कारण हम लोग काफी परेशान चल रहे थे । तब तीनों लोग 2-3 दिन पहले एम.आर. भट्टे के पीछे बाग के बाहर खाली प्लाट में बैठकर पार्टी कर रहे थे वहां लोगो ने प्लान बनाया कि यहीं पर ई-रिक्सा को बुक करके लायेगें और रिक्शा वाले से रूपये, मोबाइल व रिक्शा आदि छीन लेगे फिर उसका सामान बेचकर कर्जा चुका देगे।
इस योजना के तहत सभी लोग शाम को बलवन्त की मोटर साइकिल से एम.आर. भटटा के पीछे आये और तीनों लोगो ने मिलकर घटना की योजना बनाई, योजनानुसार हम तीनों लोग रोडवेज बस स्टैन्ड पर मोटर साइकिल से करीब रात्रि 11.45 बजे पहुंचे वहां पर वासु को छोड़ा जिसने किराये पर धन्सुआ के लिये 150 रूपये में ई-रिक्शा बुक करके फर्रूखाबाद रोडवेज बस स्टॉप से आवास विकास के रास्ते धन्सुआ की तरफ चला और योजनानुसार बलबन्त व विकास पहले से ही मोटर साइकिल से भट्टे के पास मौजूद थे जैसे ही वासु ई-रिक्शा लेकर एम.आर. भट्टा के पीछे बाग के सामने पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद बलवन्त व विकास दुकान के पीछे से निकल कर आये और वासु ने पीछे से ई. रिक्शा चालक के तमंचा लगाकर उसका मुंह दबा लिया और तब तक बलवन्त व विकास ने उसके हाथ रस्सी से बांधकर मुंह में टेप लगा दिया और उसे उसी ई रिक्शा में डालकर खाली प्लाट के अन्दर लास्ट में रोड पर मारपीट करते हुए ई रिक्शा खडा करके उसकी जेब में रखे पर्स व मोबाइल फोन व जेब में से रूपये निकाल लिये और उसे बंधा हुआ बाग में ही डाल दिया और ई-रिक्शा को ले जाकर सातनपुर मंडी के दीवार के पीछे फेंक दिया था, उसके बाद बलवन्त और विकास ऑटो लेकर आये और ई रिक्शा का बैट्री और पहिया व अन्य सामान निकाल कर ई-रिक्शा मौके पर छोड़कर हम लोग सामान को छिपा आये थे, किन्तु दो दिन तक पड़े हुए ई रिक्शा को उठाने कोई नहीं आया तो हम लोगो के मन में और लालच आ गया।
और सोचा कि ई रिक्शा को भी कहीं ले जाकर बेच देगें जिस पर वासु रखे हुए सामान में से ई रिक्शा के 03 टायर व पाना लेकर ई रिक्शा के पास आया तथा टायर लगाते समय ही लोगों ने वासु को पकड़ लिया । वासु के बताने के आधार पर ही विकास व बलवन्त को मय टैम्पू व ई रिक्शा का लूटा गया सामान के साथ महरूपुर सहजू क्रासिंग के आगे बने भट्टे के पास पकड़ लिया।
बरामदग में 01 ई रिक्शा
04 बैट्री ई रिक्शा
04 टायर रिम ई रिक्शा
एक इलेट्रानिक डिवाइस ई रिक्शा
एक एटीएम कार्ड
एक आधारकार्ड
चार गारंटी कार्ड ई रिक्शा एक सैल लेटर
एक बीमा बिल
एक लूटा हुआ मोबाइल व दो अन्य मोबाइल
1550 रुपए लूटे हुए
एक तमंचा दो कारतूस 315 बोर
एक ऑटो घटना में प्रयुक्त
एक बाइक,अभियुक्त वासु, बलबन्त एवं विकास को आर्म्स एक्ट कोतवाली फतेहगढ़ अन्य जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली फतेहगढ पुलिस टीम, एसओजी टीम, सर्विलांस टीम मौजूद रहे l
Apr 12 2024, 18:35