दिल्ली शराब घोटाले में के कविता की क्या भूमिका? सीबीआई ने हिरासत मांगते हुए कोर्ट के सामने रखी ये दलीलें
#delhi_liquor_scam_money_laundering_brs_leader_k_kavitha
दिल्ली शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तारी के बाद तिहाड़ जेल में बंद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के. कविता को सीबीआई ने गुरुवार (11 अप्रैल) को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले उनसे जेल में पूछताछ की थी। सीबीआई ने उन्हें शुक्रवार (12 अप्रैल) को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। सीबीआई ने आज एक स्थानीय अदालत से कविता की पांच दिन की हिरासत की मांग की। कोर्ट में सीबीआई ने कहा कि आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ की रिश्वत उपलपब्ध कराने में के कविता का बड़ा रोल रहा है। सीबीआई ने अपनी दलील पेश की है कि के कविता मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है।
सीबीआई ने कोर्ट में ये भी कहा कि तिहाड़ जेल में के. कविता से जो पूछताछ की गई है, उसमें में उन्होंने सवालों का सीधा जवाब नहीं दिया। सीबीआई को अभी और पूछताछ करने के लिए कस्टडी चाहिए। सीबीआई ने कहा कि जो गवाह और सुबूत हमारे पास हैं उनके साथ कंफ्रंट करवाना है। इस मामले में और लोग भी शामिल हैं जिनका हमें पता लगाना है। इसलिए हमें कस्टडी चाहिए।
के कविता की हिरासत की मांग करते हुए कोर्ट में सीबीआई ने कहा कि वह शराब नीति मामले की प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक हैं। इस दौरान सीबीआई ने कोर्ट में साउथ ग्रुप को लेकर भी दलील दी। सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि साउथ ग्रुप के एक शराब कारोबारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर के दिल्ली में कारोबार करने के लिए उनसे सहयोग माँगा था। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उस कारोबारी को सहयोग करने का आश्वासन दिया था। सीबीआई ने सरकारी गवाह बने एक पूर्व आरोपित दिनेश अरोड़ा के बयान का भी हवाला दिया।
के. कविता को प्रोडक्शन वारंट पर तिहाड़ जेल से अदालत लाया गया। इस दौरान सीबीआई के वकील का ये भी कहना था कि विजय नायर के. कविता और उसकी टीम जिसमे बुच्ची बाबू शामिल था, सभी के संपर्क में था। सीबीआई के वकील ने कहा कि बुच्ची बाबू के व्हाट्सऐप चैट और लैंड डील के दस्तावेजों को लेकर के. कविता से पूछताछ की गई।सीबीआई आगे बताया कि चैट से यह भी पता चला कि कविता ने कंपनी की एनओसी प्राप्त करने में राघव मगुंटा की सहायता करने की कोशिश की थी। ताज होटल दिल्ली में आयोजित बैठक में शरत रेड्डी के साथ-साथ बाबू, बोइनपल्ली आदि उपस्थित थे। इसमें यह निर्णय लिया गया कि इंडो स्पिरिट्स को परनोड रिचर्ड के थोक विक्रेता के रूप में नियुक्त किया जाएगा
सीबीआई ने आगे बताया कि मार्च और मई 2021 में जब उत्पाद शुल्क नीति तैयार की जा रही थी, तब अरुण पिल्लई, बुची बाबू और बोइनपल्ली दिल्ली में रह रहे थे और विजय नायर के माध्यम से लाभ प्राप्त कर रहे थे। कविता को दिल्ली में शराब कारोबार का आश्वासन दिया गया। नवंबर-दिसंबर 2021 में कविता को पहले तय किए गए प्रति जोन 5 करोड़ रुपए की दर से 25 करोड़ रुपए का भुगतान करने के लिए कहा।
Apr 12 2024, 16:54