/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz शार्ट सर्किट से गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग Amethi
शार्ट सर्किट से गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग

अमेठी। में बिजली विभाग की लापरवाही से गेंहू की फसलों में आग लगने का सिलसिला कम होने का नाम नही ले रहा है।शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई।आग लगते ही किसानों ने तत्काल घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।इस दौरान किसान जान जोखिम में डालकर अपनी फसलों को बचाने की जद्दोजहद में जूझते नजर आए।

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के जयरामपुर गांव का है जहाँ गांव के रहने वाले सत्यदेव पाण्डेय,रामसेवक पांडेय, सोमेश पांडेय देवमणि पांडेय और करुणा देवी के गेंहू की खड़ी फसल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।आग लगते ही ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी और वैकल्पिक साधनों से आग को बुझाने में जुट गए।

घटना की सूचना मिलते ही अमेठी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।वही जब फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही थी तभी किसान जान जोखिम में डालकर अपनी बची हुई फसल को बचाने में जुटे थे।इस दौरान गेंहू काटने की एक मशीन भी तेजी से गेहूं काटने में जुटी रही।

आग से पांच किसानों का करीब चार बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई जिससे किसानों का भारी नुकसान हो गया।वही अमेठी तहसील से राजस्व विभाग की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी है।

गेंहू की मडाई अधर मे,मौसम के बदलते,किसानो के होश पैंतरे,

अमेठी। किसान बाहुल्य जिले मे गेंहू की मडाई अभी रफ्तार नही पकडी थी। कि मौसम के बदलने से किसानो के पैतरे खराब है। क्योकि किसानो की मुख्य फसल गेंहू है। और किसान की खेती पशुपालन पर निर्भर रहती है। परन्तु जलवायु के परिवर्तन से किसानो की नीद हराम हो चली है। आसमान मे बदल देख किसान बेचैन दिखे। बादल के गडगडाहट ने किसान को खेतो की ओर निगाहे गाडा दी।

मौसम विभाग ने गुरुवार को अमेठी,सुल्तानपुर,प्रतापगढ,रायवरेलीआदि जिलो मे जमीनी हवाओ की खबर वायरल की। किसान खेतो मे कम्बाइन मशीन से कटाई मे मशगूल दिखे। किसान गायत्री प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को वोले पडे,छीटे की वारिस हुई।मडाई और कटाई प्रभावित हुई। रोज मौसम परिवर्तन की खबर मिल रही है। आवारा पशुओ से परेशान किसान रहा। अब बादल और मौसम खराबी से परेशान है।

ग्रामीणों ने की अंडरपास बनवाने की मांग

अमेठी।लोकसभा चुनाव के पहले मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों का विरोध बढ़ता जा रहा है।अभी तक सड़क की मांग को लेकर कई गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया तो अब अंडरपास की मांग को लेकर तारापुर के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान न करने का ऐलान कर दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि अंडरपास के लिए कई बार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही नेताओं से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।गांव में जाने का कोई रास्ता नहीं है।चार-चार किलोमीटर दूर रेलवे फाटक हैं।बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूलों तक जा रहे हैं और किसी भी दिन कोई बड़ी घटना घट सकती है।

दरअसल यह पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव का है जहां आज दोपहर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हाथों में अंडरपास नही तो वोट नही का तख्ती बैनर लेकर लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर दिया।तारापुर गांव लखनऊ वाराणसी रेल मार्ग स्थित मिश्रौली और सहजीपुर रेलवे स्टेशन के बीच दक्षिणी छोर पर स्थित है।गांव में आने जाने के लिये ग्रामीणों को हाइवे तक आने में चार किलोमीटर घूम कर आना पड़ता है।

इसी समस्या को दूर करने के लिए ग्रामीण पिछले कई सालों से रेलवे लाइन पर अंडरपास की मांग कर रहे है।महिला ग्रामीण रेनू ने कहा कि गांव में आने जाने का रास्ता नही है।जिस कारण बहुत दिक्कत होती है।छोटे छोटे बच्चो को लेकर जान जोखिम में डालकर लाइन को पार किया जाता है।जब तक अंडरपास नही बन जाता तब तक हम लोग वोट नही डालेंगे।वही बुजुर्ग ग्रामीण प्रताप नारायण तिवारी ने कहा कि रेलवे लाइन के इस पर करीब 10 गांव के ग्रामीण प्रभावित हो रहे हैं। हम लोगों को हाइवे तक जाने में कई किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।लाइन इस पार कई स्कूल भी हैं जिसमें पढ़ने जाने के लिए बच्चे अपने जान को जोखिम में डालते हैं।

अगर अंडरपास नहीं बनता तो हम लोग पूरी तरह से चुनाव का बहिष्कार करेंगे।वही तारापुर के रहने वाले युवा प्रीतम सिंह ने कहा कि हमारा गांव रेलवे फाटक लाइन के उस पार है। बच्चों को पढ़ने जाने के लिए कठिनाई होती है और किसी भी दिन कोई बड़ी घटना घट सकती है। गांव से दोनों तरफ रेलवे फाटक है लेकिन दोनों की दूरी चार-चार किलोमीटर दूर है। ऐसे में हम लोग पिछले कई सालों से अंडरपास बनवाने की मांग कर रहे हैं।

अगर इस बार अंडरपास बनने की स्वीकृति नहीं मिलती है तो हम लोग लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और कोई भी मतदान नही करेगा।

कंपोजिट विद्यालय भावलपुर में निकल गई मतदाता जागरूकता रैली

अमेठी । आज जनपद अमेठी के ब्लॉक संग्रामपुर के ग्रामसभा भावलपुर के कंपोजिट विद्यालय में विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवप्रताप मिस्र की अगुवाई में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली का यह उद्देश्य है की आने वाली 20 में को मतदाता अपने घर से निकलकर मतदान करें।

छात्र-छात्राओं नारा लगाते हुए कहा की अंकल आंटी मान जाओ, वोट डालोगे कसम खाओ, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो जन जन को चेताना है, मतदाताओं को जगाना है कहकर मतदाताओं को मतदान देने के लिए प्रेरित किया। छात्र-छात्राओं के साथ इस मतदाता रैली में सहायक अध्यापक अरुण सिंह, सहायक अध्यापक राजेश पाण्डेय, सर्वेश कुमार, सुमित्रा देवी आदि लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

चैत्र नवरात्रि के मौके पर 9 महा संकल्पों के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा

अमेठी।चैत्र रामनवमी के उपलक्ष में हिंदू धर्म गुरु और सागर पीठाधीश्वर मोनी महाराज के नेतृत्व में विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।सागर पीठ से निकली यह शोभायात्रा गौरीगंज कस्बे का भ्रमण करने में बाद सगरा पीठ पर जाकर समाप्त होगी।

शोभायात्रा में सैकड़ो चार पहिया वाहनों के अलावा बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल सवार भक्त शामिल हुए।वही यात्रा को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं और बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

दरअसल कल से शुरू हो रहे चैत्र रामनवमी को लेकर सगरा पीठाधीश्वर और हिंदू धर्म गुरु मौनी महाराज के नेतृत्व में आज एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। गौरीगंज के बाबूगंज सगरा पीठ से गाजे बाजे के साथ निकाली गई इस शोभायात्रा में सैकड़ो चार पहिया वाहन और सैकड़ो से अधिक दो पहिया वाहन पर हिंदू धर्म गुरु के अनुयाई शामिल हुए।यह यात्रा सगरा पीठ से निकलकर गौरीगंज कस्बे का भ्रमण करते हुए दोबारा सगरा पीठ पर जाकर समाप्त होगी।महा नवरात्रि के मौके पर 9 महा संकल्प के साथ निकाली शोभायात्रा में गौ हत्या बंद हो भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो,गंगा का अविरल प्रभाव हो,काशी और मथुरा में भव्य मंदिर का निर्माण हो,वंदे मातरम का साथ सम्मान हो,भ्रूण हत्या दहेज हत्या आतंकवाद अराजकता का विनाश हो,राष्ट्रभक्ति राम भक्त गौ भक्त गंगा भक्ति मातृ पितृ भक्त पुत्र पुत्री का कल्याण हो, राष्ट्र के धर्म रक्षा के लिए हिंदू जनसंख्या का विस्तार हो,राजपथ राज्यसभा लोकसभा विधानसभा विधान परिषद कार्यपालिका न्यायपालिका प्रशासनिक सेवा में उद्योग जगत में हिंदुओं का साम्राज्य हो,विद्या बुद्धि बल संस्कार चरित्र आदर्श सेवा और श्रद्धा युक्त हिंदू समाज की मांग की गई।

17 अप्रैल तक होंगे अनेक कार्यक्रम

मौनी महाराज के नेतृत्व में निकाली गई शोभायात्रा आज गौरीगंज कस्बे का भ्रमण करने के बाद देर रात सगरा पीठ पहुचेंगी जहाँ यात्रा का समापन होगा।वही कल से 16 अप्रैल तक कथा प्रवचन,हवन पूजन,रुद्रभिषेक होगा।17 अप्रैल को पूर्णाहुति होने के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।

निर्वाचन आयोग ने राजनैतिक दलों व अधिकारियों को पर्यावरण मुक्त चुनाव के लिए जारी किये आवश्यक निर्देश

अमेठी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आयोग ने राजनैतिक दलों सहित अधिकारियों को पर्यावरण मुक्त चुनाव कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग भी चुनाव में गैर-जैवनिम्नीकरणीय सामग्रियों के उपयोग के कारण होने वाले पर्यावरणीय खतरों के मुद्दे को लेकर पर्यावरण अनुकूल चुनाव के उद्देश्य से चुनाव सामग्री में प्लास्टिक का उपयोग न करने से लेकर विभिन्न चरणों जैसे कि चुनाव पूर्व, प्रचार, मतदान, मतगणना आदि शामिल है, के दौरान सामग्री की छपाई और उपशिष्ट प्रबन्धन जैसे कार्य और पुस्तकों की भौतिक छपाई में पर्यावरण अनुकूल उपायों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर चुनाव प्रक्रिया पर सामान्य सिद्धान्त के तहत अपशिष्ट का पृथ्क्करण में केवल पर्यावरण अनुकूल सामग्रियों का उपयोग करें और सिंगल यूज प्लास्टिक से पूर्ण रूप से बचें एवं मतदान केन्द्रों और अभियान कार्यक्रमों में स्पष्ट और दृश्यमान संकेतक स्थापित करने से विभिन्न कचरे का प्रबन्धन अलग-अलग किया जाय तथा चुनाव अवधि के दौरान अपशिष्ट पृथ्क्करण के महत्व को बढ़ावा देने और पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं में भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय समुदायों और हितधारकों के साथ जुड़कर कचरे का प्रबन्धन किया जाय।

उन्होंने बताया कि कागज का अल्पीकरण के तहत मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूचियों और चुनावी सामग्री के लिए कागज का उपयोग कम से कम एवं मुद्रण से पहले दस्तावेज का पूर्वावलोकन, डबल साइड प्रिटिंग, लेआउट का अनुकूलन, मुद्रण का केन्द्रीकरण, ई-पुस्तकों और इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों के उपयोग को प्रोत्साहित करें तथा ईंधन का अल्पीकरण के दौरान कार पूलिंग और सार्वजनिक परिवहन एवं अभियानों के लिए नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के उपयोग को प्रोत्साहित करना तथा चुनाव अधिकारियों और मतदाताओं द्वारा तय की गयी कुल दूरी को कम कराने के लिए मतदान स्थानों को समेकित किया जाय।

उन्होंने बताया कि जागरूकता उपाय/सीबी/स्वीप गतिविधियां के माध्यम से मतदाताओं को जानकारी प्रसारित करना, डिजिटल प्लेटफार्मो का उपयोग हेतु प्रोत्साहित, प्रशिक्षण कार्यक्रमों में पर्यावरण जागरूकता मॉडयूल को एकीकृत करना, पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं का पालन करने के महत्व पर निर्वाचन कार्मियों को शिक्षित करना तथा उम्मीदवारों को पारम्परिक डाकों के बजाय डिजिटल संवाद पत्र और ईमेल अपडेट का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग में पुस्तकों/सामग्रियों की छपाई के लिए उक्त के अलावा व्यापक मापदण्ड के तहत सम्बन्धित सीईओ को अधिकतम केवल 2 प्रतियां जारी करेगा और आवश्यकताओं के दृष्टिगत अतिरिक्त प्रतियां मुद्रित की छूट होगी एवं सीईओ छपाई/वितरण की निगरानी के लिए एक समिति का गठन कर सकते है तथा ई-पुस्तकों के लिए एक समर्पित अनुभाग स्थापित व वेबसाइट पर उचित ढंग से प्रदर्शित किया जाएगा।

शार्ट सर्किट से गेहू की खड़ी फसल में लगी भीषण आग

अमेठी।अमेठी में आग का कहर लगातार जारी है।आज दोपहर शार्ट सर्किट से गेहूं की खड़ी फसल में भीषण आग लग गई।जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।आग लगने से गेहूं की 12 एकड़ की फसल जलकर राख हो गई।ग्रामीणों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी लेकिन मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच सकी जिसके बाद पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग बुझने के काफी देर बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी को ग्रामीणों ने वापस लौटा दिया और नाराजगी जताई।

दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी सत्थिन के बागमीरा गांव का है।जहाँ आज दोपहर करीब 12 बजे शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई।आग लगी देख ग्रामीणों ने गुहार लगाई और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लियाआग से करीब 12 एकड़ फसल जलकर राख हो गई।स्थानीय पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।सूचना के काफी देर बाद मौके पर फायर ब्रिगेड के पहुँचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए फायर ब्रिगेड को वापस कर दिया।मुसाफिरखाना तहसील से राजस्व विभाग की टीम मौके पर क्षति का आंकलन करने के लिए पहुँची है।

एसओ ने कहा

वहीं पूरे मामले पर बाजार शुकुल थाना अध्यक्ष तनुज पाल ने कहा कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर गई थी। शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी।फिलहाल आग बुझ गई है मौके पर राजस्व टीम से क्षति आकलन कराया जा रहा है।

अमेठी में खाकी की दबंगई

अमेठी।अमेठी में खाकी की दबंगई सामने आई जहां कल देर शाम महिला के घर पहुँचे दरोगा और सिपाही ने जबरन युवक को घर से उठाया और लॉकअप में बंद कर जमकर उसकी पिटाई का दी।पति की पिटाई से आहत महिला ने सीओ आफ़िस पहुँचकर सीओ से मामले की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।फिलहाल पुलिस की कार्यवाही से ग्रामीणों में भी आक्रोश व्यापत है।

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर गांव का जहाँ की रहने वाली महिला किरण मौर्य आज सीओ आफिस पहुँची जहां उसने अमेठी थाने में तैनात दरोगा सत्यप्रकाश और सिपाही राजेश यादव पर

*भाजपा ने लोकसभा के 23 मंडलों के सभी 1923 बूथों पर मनाया स्थापना दिवस*

अमेठी- दुनिया की सबसे बड़े राजनीतिक दल बीजेपी ने 45 वां स्थापना दिवस लोकसभा के 23 मण्डल के 1923 बूथ केन्द्रों पर धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया।गौरीगंज स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा एवं जिला प्रभारी प्रदेश मंत्री शंकर गिरी,जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने पदाधिकारियों के साथ झंडा फहराया।एवं संगोष्ठी आयोजित हुईं।उसके बाद गौरीगंज नगर में पदयात्रा भी निकल गई।

भाजपा जिलाध्यक्ष रामप्रसाद मिश्रा ने पार्टी कार्यकर्त्ताओं व शुभचिंतकों को स्थापना दिवस की बधाई दी।

उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने लोकसभा के अपने बूथ तिलोई 162 बूथ संख्या पर पार्टी का झंडा फहराकर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी एवं स्थापना दिवस मनाया। अमेठी लोकसभा सलोन विधानसभा के छतोह मंडल के बूथ संख्या 123,24, जगदीशपुर विधानसभा के विश्वकर्मा नगर मंडल के बूथ संख्या 364, 365 अमेठी विधानसभा के भादर मंडल के बूथ संख्या 286 पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित रहे।

स्थापना दिवस के अवसर पर उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा पार्टी के गौरवशाली यात्रा के आज 45 वर्ष हो रहे है।इन 45 वर्षों में भाजपा ने राष्ट्रवाद एवं अंत्योदय की विचारधारा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले कार्यकर्ताओं के बल पर शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है।एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर चल रही भाजपा भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और विकासोन्मुखी राजनीति का पर्याय बन चुकी है।उन्होंने कहा भाजपा राजनीति कुर्सी के लिए नहीं, दबों कुचलों, वंचित,शोषित व पिछड़े समाज की सेवा व उत्थान के लिए कर रही है।2024 में अमेठी लोकसभा में दीदी स्मृति इरानी बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे एवं दीदी स्मृति इरानी अमेठी में अपना घर बनाकर अमेठी की मतदाता भी बन गई हैं।मोदी जी को अबकी बार 400 पार से प्रधानमंत्री बन करके मिशन 2047 को पूरा करेगें।इस दौरान पन्ना प्रमुखों से भी वार्तालाप किया।इस दौरान सलोन विधायक अशोक कोरी पार्टी प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह विश्वकर्मा नगर मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह,भादर मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह सहित सभी बूथों के अध्यक्ष सेक्टर संयोजक एवं पन्ना प्रमुख उपस्थित रहे।

पार्टी प्रवक्ता चन्द्रमौलि सिंह ने बताया कि पूर्व जिला अध्यक्ष लोकसभा संयोजक दयाशंकर यादव जगदीशपुर विधानसभा के बूथ संख्या 275 के साथ-साथ हलियापुर क्षेत्र के कई बूथ पर शामिल हुए,इसी के साथ अमेठी लोकसभा के सभी भूतों पर बूथ अध्यक्ष के साथ सभी जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने बूथ पर अपने घरों पर झंडा फहराकर स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया।जिला कार्यालय पर सभी जिला पदाधिकारी सहित सभी प्रमुख कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

*चुनाव में किसी भी प्रकार की समस्या के लिए टोल फ्री नम्बर जारी, इन नंबरों पर कर सकेंगे शिकायत*

अमेठी- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा-171ख के अनुसार कोई व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति को उसके निर्वाचक अधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से नकद या वस्तु रूप में लेनदेन करने पर वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनों से दण्डित होगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त भारतीय दंड संहिता की धारा-171ग के अनुसार जो कोई व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या निर्वाचक, या किसी अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार की चोट लगाने की धमकी देता है, वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनों से दण्डित होगा तथा उड़न दस्ते, रिश्वत देने वालों और लेने वालों के विरूद्ध मामले दर्ज करने और ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए गठित किये गये है जो निर्वाचकों को डराने और धमकाने में लिप्त है।

इस सम्बन्ध में उन्होंने जनपद के समस्त नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह रिश्वत लेने से परहेज करें और यदि कोई व्यक्ति रिश्वत की पेशकश करता है या उसे रिश्वत और निर्वाचकों को डराने/धमकाने की जानकारी होने पर शिकायत प्रकोष्ठ के टोल फ्री नम्बर-1950 एवं कन्ट्रोल रूम नम्बर 05368-244188 पर सूचित कर सकते है।