ग्रामीणों ने की अंडरपास बनवाने की मांग
अमेठी।लोकसभा चुनाव के पहले मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों का विरोध बढ़ता जा रहा है।अभी तक सड़क की मांग को लेकर कई गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया तो अब अंडरपास की मांग को लेकर तारापुर के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान न करने का ऐलान कर दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि अंडरपास के लिए कई बार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही नेताओं से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।गांव में जाने का कोई रास्ता नहीं है।चार-चार किलोमीटर दूर रेलवे फाटक हैं।बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूलों तक जा रहे हैं और किसी भी दिन कोई बड़ी घटना घट सकती है।
दरअसल यह पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव का है जहां आज दोपहर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हाथों में अंडरपास नही तो वोट नही का तख्ती बैनर लेकर लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर दिया।तारापुर गांव लखनऊ वाराणसी रेल मार्ग स्थित मिश्रौली और सहजीपुर रेलवे स्टेशन के बीच दक्षिणी छोर पर स्थित है।गांव में आने जाने के लिये ग्रामीणों को हाइवे तक आने में चार किलोमीटर घूम कर आना पड़ता है।
इसी समस्या को दूर करने के लिए ग्रामीण पिछले कई सालों से रेलवे लाइन पर अंडरपास की मांग कर रहे है।महिला ग्रामीण रेनू ने कहा कि गांव में आने जाने का रास्ता नही है।जिस कारण बहुत दिक्कत होती है।छोटे छोटे बच्चो को लेकर जान जोखिम में डालकर लाइन को पार किया जाता है।जब तक अंडरपास नही बन जाता तब तक हम लोग वोट नही डालेंगे।वही बुजुर्ग ग्रामीण प्रताप नारायण तिवारी ने कहा कि रेलवे लाइन के इस पर करीब 10 गांव के ग्रामीण प्रभावित हो रहे हैं। हम लोगों को हाइवे तक जाने में कई किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।लाइन इस पार कई स्कूल भी हैं जिसमें पढ़ने जाने के लिए बच्चे अपने जान को जोखिम में डालते हैं।
अगर अंडरपास नहीं बनता तो हम लोग पूरी तरह से चुनाव का बहिष्कार करेंगे।वही तारापुर के रहने वाले युवा प्रीतम सिंह ने कहा कि हमारा गांव रेलवे फाटक लाइन के उस पार है। बच्चों को पढ़ने जाने के लिए कठिनाई होती है और किसी भी दिन कोई बड़ी घटना घट सकती है। गांव से दोनों तरफ रेलवे फाटक है लेकिन दोनों की दूरी चार-चार किलोमीटर दूर है। ऐसे में हम लोग पिछले कई सालों से अंडरपास बनवाने की मांग कर रहे हैं।
अगर इस बार अंडरपास बनने की स्वीकृति नहीं मिलती है तो हम लोग लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और कोई भी मतदान नही करेगा।
Apr 11 2024, 19:37