ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों की घोषणा,नये तेवर,युवाओं को मौका
अमेठी। नये चेहेरे,नये मोहरे से जनता के बीच कांग्रेस पैठ बनायेगी। कई तपे तपाये नेताओं को मैदान मे सेनापति बनाया। राजनीति के रेस में कांग्रेस नया युवा,नया जोश का करिश्मा अपनाने जा रही है। गाँधी परिवार के लिए कांग्रेस अमेठी में सबकुछ पाने के लिए छटपटाहट देखने को मिल रही है। नये सेनापति का ताज मिलने के बाद आसपास के नेताओ ने अपना गिला शिकवा भी काफी-कुछ कहने से परहेज नहीं किया। अब कांग्रेस पाने के लिए मैदान में नये सेनापतियो की रेस खरमास से शुरु हो गयी।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव अनिल यादव ने नये ब्लाक कांग्रेस कमेटियो के अध्यक्षों की घोषणा की। जिसमें ब्लाक कांग्रेस कमेटी अमेठी अध्यक्ष डॉ देवमणि तिवारी,भेटुआ अध्यक्ष अजित कुमार यादव,भादर ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजा,संग्रामपुर ब्लाक अध्यक्ष हीरामणि कनौजिया,गौरीगंज ब्लाक अध्यक्ष अवनीश मिश्र सेनानी,जामो ब्लाक अध्यक्ष राम मनोहर सरोज,शाहगढ ब्लाक अध्यक्ष मनोज कुमार कश्यप,मुसाफिरखाना ब्लाक अध्यक्ष राजू ओझा,जगदीशपुर ब्लाक अध्यक्ष मेराज अहमद,बाजार शुकुल ब्लाक अध्यक्ष बब्बन दूबे,बल्दीराय ब्लाक अध्यक्ष अजय सिंह, छतोह ब्लाक अध्यक्ष राकेश तिवारी, डीह ब्लाक अध्यक्ष शिव दर्शन पासी,सलोन ब्लाक अध्यक्ष राम सजीवन पटेल,बहादुरपुर ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मद रऊफ,सिंहपुर ब्लाक अध्यक्ष चन्द्र मोहन तिवारी,तिलोई ब्लाक अध्यक्ष काशी प्रसाद पासी को जिम्मेदारी कांग्रेस ने सौंपी है। आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए सेनापतियों ने रेस तेज कर दी।
कई ब्लाक अध्यक्ष को जिला कांग्रेस कमेटी में सचिव के पद से नवाजा गया। उनके अनुभव को कांग्रेस पार्टी में रेस लाने का भरपूर प्रयास करेंगी। जिले भर में कांग्रेस नेताओं के बीच हलचल मचा दी है। कांग्रेस ने जिला प्रवक्ता को जिला कांग्रेस कमेटी मे उपाध्यक्ष डा अरविन्द कुमार चतुर्वेदी को जिम्मेदारी सौंपी है।अनिल सिंह को जिला महासचिव के पद से जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Apr 11 2024, 19:36