चैत्र नवरात्रि के मौके पर 9 महा संकल्पों के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा
अमेठी।चैत्र रामनवमी के उपलक्ष में हिंदू धर्म गुरु और सागर पीठाधीश्वर मोनी महाराज के नेतृत्व में विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।सागर पीठ से निकली यह शोभायात्रा गौरीगंज कस्बे का भ्रमण करने में बाद सगरा पीठ पर जाकर समाप्त होगी।
शोभायात्रा में सैकड़ो चार पहिया वाहनों के अलावा बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल सवार भक्त शामिल हुए।वही यात्रा को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं और बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
दरअसल कल से शुरू हो रहे चैत्र रामनवमी को लेकर सगरा पीठाधीश्वर और हिंदू धर्म गुरु मौनी महाराज के नेतृत्व में आज एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। गौरीगंज के बाबूगंज सगरा पीठ से गाजे बाजे के साथ निकाली गई इस शोभायात्रा में सैकड़ो चार पहिया वाहन और सैकड़ो से अधिक दो पहिया वाहन पर हिंदू धर्म गुरु के अनुयाई शामिल हुए।यह यात्रा सगरा पीठ से निकलकर गौरीगंज कस्बे का भ्रमण करते हुए दोबारा सगरा पीठ पर जाकर समाप्त होगी।महा नवरात्रि के मौके पर 9 महा संकल्प के साथ निकाली शोभायात्रा में गौ हत्या बंद हो भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो,गंगा का अविरल प्रभाव हो,काशी और मथुरा में भव्य मंदिर का निर्माण हो,वंदे मातरम का साथ सम्मान हो,भ्रूण हत्या दहेज हत्या आतंकवाद अराजकता का विनाश हो,राष्ट्रभक्ति राम भक्त गौ भक्त गंगा भक्ति मातृ पितृ भक्त पुत्र पुत्री का कल्याण हो, राष्ट्र के धर्म रक्षा के लिए हिंदू जनसंख्या का विस्तार हो,राजपथ राज्यसभा लोकसभा विधानसभा विधान परिषद कार्यपालिका न्यायपालिका प्रशासनिक सेवा में उद्योग जगत में हिंदुओं का साम्राज्य हो,विद्या बुद्धि बल संस्कार चरित्र आदर्श सेवा और श्रद्धा युक्त हिंदू समाज की मांग की गई।
17 अप्रैल तक होंगे अनेक कार्यक्रम
मौनी महाराज के नेतृत्व में निकाली गई शोभायात्रा आज गौरीगंज कस्बे का भ्रमण करने के बाद देर रात सगरा पीठ पहुचेंगी जहाँ यात्रा का समापन होगा।वही कल से 16 अप्रैल तक कथा प्रवचन,हवन पूजन,रुद्रभिषेक होगा।17 अप्रैल को पूर्णाहुति होने के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
Apr 10 2024, 14:03