खुले में खाद्य पदार्थों के विक्रय पर रोक, आधा दर्जन को नोटिस जारी किए गए
फरुर्खाबाद ह्ण खुले में खाद्य पदार्थों के विक्रय पर रोकथाम के लिए जिलाधिकारी के निदेर्शों के अनुपालन में सोमवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-कक सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्र, विमल कुमार व आशीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यवाही की गयी।
निकट फतेहगढ़ चैराहा (बड़ा चैराहा), स्थित अनुज बाथम पुत्र सुभाष चन्द्र के खाद्य प्रतिष्ठान की साफ-सफाई संतोषजनक नही पाये जाने के कारण सुधार नोटिस जारी किया गया।
निकट (बड़ा चैराहा), पेट्रोल पम्प के सामने, फतेहगढ़ स्थित पण्डी पुत्र मुरग्स के खाद्य प्रतिष्ठान की साफ-सफाई संतोषजनक नही पाये जाने के कारण सुधार नोटिस जारी किया गया।
निकट (बड़ा चैराहा), फतेहगढ़ स्थित राहुल पुत्र अनिल के खाद्य प्रतिष्ठान की साफ-सफाई संतोषजनक नही पाये जाने के कारण सुधार नोटिस जारी किया गया।
लोहिया अस्पताल के सामने, आवास विकास स्थित गोपाल पुत्र बालकराम के खाद्य प्रतिष्ठान की साफ-सफाई संतोषजनक नही पाये जाने के कारण सुधार नोटिस जारी किया गया।
दास नर्सिग होम के सामने स्थित अभिषेक यादव पुत्र ओमकार सिंह यादव के खाद्य प्रतिष्ठान की साफ-सफाई संतोषजनक नही पाये जाने के कारण सुधार नोटिस जारी किया गया ह्ण लोहिया अस्पताल गेट के सामने आवास विकास स्थित राजीव सक्सेना पुत्र कल्लू सक्सेना के खाद्य प्रतिष्ठान की साफ-सफाई संतोषजनक नही पाये जाने के कारण सुधार नोटिस जारी किया गया।
लोहिया अस्पताल के गेट के सामने, आवास विकास स्थित सुमित कुमार पुत्र रविश कुमार के खाद्य प्रतिष्ठान की साफ-सफाई संतोषजनक नही पाये जाने के कारण सुधार नोटिस जारी किया गया।
* निकट (बड़ा चैराहा), फतेहगढ़ स्थित महेश कुमार पुत्र रामलाल बाथम के खाद्य प्रतिष्ठान की साफ-सफाई संतोषजनक नही पाये जाने के कारण सुधार नोटिस निर्गत किया गया। सुधार नोटिस का अनुपालन न किये जाने पर लाइसेन्स/पंजीकरण निलम्बित किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।
एफ0एस0डी0ए0 ने जांच के लिए नमूना लिया ह्ण
शिकायत निस्तारण के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरूण कुमार मिश्र रजीपुर चैराहा, श्रृंगीरामपुर स्थित वीरपाल सिंह पुत्र श्यामलाल के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ बर्फी का एक नमूना जाँच के लिए लिया गया।
Apr 08 2024, 20:09