गेहूं की पकी फसल एचटी लाइन की चिंगारी से जलकर स्वाहा, हजारों का नुकसान
फर्रुखाबाद l एचटी लाइन से निकली चिंगारी से गेहूं की पकी फसल जलकर स्वाहा हो गया l
5 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की पकी फसल जलकर राख हो गई है l
ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डाल कर आग पर काबू पाया lसूचना देने के एक घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची lग्राम जैनापुर में एचटी लाइन की चिंगारी से संपत, कृष्णपाल के खेत में आग लग गई l गेहूं की पकी फसल चंद मिनटों में धूं धूं कर जलने लगी, जिससे आस पास के किसानों में हड़कंप मच गया l
ग्रामीणों ने किसी तरह से बाल्टी आदि से पानी डाल कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया l ग्रामीणों ने बताया की खेतों में विधुत लाइन के तार काफी नीचे है, कई बार शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हुई जिसका नतीजा है कि गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, कई महीनों की मेहनत मिट्टी में पानी फिर गया lमौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने जांच रिपोर्ट एसडीएम को सौंपने की बात कही है l







Apr 08 2024, 19:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k