मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण स्वरूप डीएम ने प्रशिक्षण केंद्र का लिया जाएगा
फरूर्खाबाद । सेंट एंथोनी स्कूल नेकपुर चौरासी में चल रहे मतदान कार्मिको के प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी डॉ बी के सिंह द्वारा निरीक्षण किया और सभी मतदान कार्मिको को मतदान दिवस पर आने बाली समस्याओं व उनके निदान की जानकारी प्रदान की जिलाधिकारी द्वारा सभी मतदान कार्मिको को उपलब्ध कराई गई हैंडबुक व ई वी एम मैनुअल का पूर्ण रूप से अध्ययन करने के निर्देश दिये । इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए कार्मिकों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है । सी डी ओ अरविंद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा । प्रशिक्षण स्थल का जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने निरीक्षण किया । प्रशिक्षण केंद्र पर प्रशासन की तरफ से चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई है । मास्टर ट्रेनर चुनाव कर्मियों को बारीकी से समझा कर प्रशिक्षण दे रहे हैं । जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण केंद्र के कक्षों में जाकर प्रशिक्षण ले रहे कर्मियों से प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली ह्ण प्रत्येक कमरे में 40-40 कर्मियों को प्रशिक्षण एक साथ दिया जा रहा। प्रशिक्षण के पहले दिन प्रथम पाली में 600 कर्मियों को चुनाव का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 अप्रैल से शुरू होकर 9, 10, 13 अप्रैल तक चलेगा ह्ण13 अप्रैल को सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और माइक्रो आब्जर्वर को ट्रेनिंग दी जाएगी । मतदान कर्मियों को बेहतर तरीके से ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि चुनाव के समय किसी भी तरह की व्यवस्था का सामना न करना पड़े ।
Apr 08 2024, 19:04