शार्ट सर्किट से गेहू की खड़ी फसल में लगी भीषण आग
अमेठी।अमेठी में आग का कहर लगातार जारी है।आज दोपहर शार्ट सर्किट से गेहूं की खड़ी फसल में भीषण आग लग गई।जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।आग लगने से गेहूं की 12 एकड़ की फसल जलकर राख हो गई।ग्रामीणों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी लेकिन मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच सकी जिसके बाद पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग बुझने के काफी देर बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी को ग्रामीणों ने वापस लौटा दिया और नाराजगी जताई।
दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी सत्थिन के बागमीरा गांव का है।जहाँ आज दोपहर करीब 12 बजे शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई।आग लगी देख ग्रामीणों ने गुहार लगाई और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लियाआग से करीब 12 एकड़ फसल जलकर राख हो गई।स्थानीय पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।सूचना के काफी देर बाद मौके पर फायर ब्रिगेड के पहुँचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए फायर ब्रिगेड को वापस कर दिया।मुसाफिरखाना तहसील से राजस्व विभाग की टीम मौके पर क्षति का आंकलन करने के लिए पहुँची है।
एसओ ने कहा
वहीं पूरे मामले पर बाजार शुकुल थाना अध्यक्ष तनुज पाल ने कहा कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर गई थी। शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी।फिलहाल आग बुझ गई है मौके पर राजस्व टीम से क्षति आकलन कराया जा रहा है।
Apr 08 2024, 16:45