गाड़ी खरीदने के बहाने गाड़ी सहित गाड़ी मालिक का दबंग माफियाओं ने किया अपहरण
तुलसीपुर बलरामपुर। गाड़ी खरीदने के बहाने गाड़ी सहित गाड़ी मालिक का दबंग माफियाओं ने तुलसीपुर से बुलाकर ले गय और किया अपहरण।
तुलसीपुर के रहने वाले दयाशंकर पुत्र सत्यदेव के पास 1 अप्रैल 2024 को समय लगभग 4:00 बजे एक फोन आया है कि हमें गाड़ी लेना इसी बात को लेकर दो व्यक्तियों द्वारा तुलसीपुर आते हैं और इटवा चौराहा पर गाड़ी में बैठ लिए और कहा कि में आपको 500गुगल पे कर दे रहा हूं आप बढ़ानी तक गाड़ी को चला कर ले चलिए हम देख ले और वहीं पर हमारे मामा जी रहते हैं उनको भी गाड़ी दिखाते हैं जो विकलांग है चल नहीं सकते हैं और वहीं पर गाड़ी का पैसा आपको दे देंगे।
आप अपने घर चले आइएगा हम अपने घर चले जाएंगे तब प्रार्थी ने गाड़ी को लेकर बढ़ानी के लिए चल पड़ा और बढ़नी पहुंचने पर अमन हॉस्पिटल के पास पहले से कुछ लोग मौजूद थे जो वहां पर गाड़ी बैठ लिए और प्रार्थी को पीछे वाली सीट पर बैठा लिया और कहा कि हम भी गाड़ी चला कर कुछ दूर देख ले यह बात कह कर गाड़ी को कुछ दूर चलने लगा जब कुछ दूर गाड़ी चल चुकी तो प्रार्थी ने कहा गाड़ी अब रोक लीजिए दो से तीन किलोमीटर आप आ गए हैं तभी पीछे से एक स्विफ्ट वीडीआई गाड़ी आती है और उसमें से एक आदमी उतरता है कहता है।
आप चुपचाप गाड़ी में बैठे रहो नहीं तो हम तुम्हें जान से मार देंगे तुम हमें नहीं जानते हो मैं आपका किडनैप कर लिया हूं पर चलो चुपचाप बैठे रहो गाड़ी में जरा सी चिल्लाने बुलाने कोशिश किया तो मार दूंगा जान से तुम मुझे नहीं जानते हो तभी गाड़ी तेज रफ्तार से चलने लगती है जब गाड़ी गोरखपुर की तरफ मोड़ी जाती है तब प्रार्थी ने ढबरुवा चौराहा पर भीड़ को देखकर गाड़ी से कूदने लगता है और जोर-जोर से चिल्लाने लगता है मुझे बचा लो मुझे बचा लो मुझे मेरा अपहरण करके लोग मुझे ले जा रहे हैं मुझे बचा लो जोर-जोर से चीज चीख पुकार वह गाड़ी से बाहर लटकते हुए देखकर लोगों ने गाड़ी के तरफ दौड़ा कर गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया तभी वहां आसपास के लोग और वहां पर मौजूद दरोगा जी योगेश कुमार मणि वह पुलिस गाड़ी के पास आ जाते हैं और गाड़ी सहित अपराधियों को लगभग 6:00 बजे शाम को थाने पर ले जाती है लेकिन थाने पर ले जाने के बाद रात करीब 11:00 बजे किसी का फोन दरोगा जी के पास आता है और पीड़ित से जबरदस्ती सुलानामा लिख कर अपराधियों को छोड़ देते हैं और पीड़ित की गाड़ी भी अपराधियों के हवाले कर दिया जाता है।
पीड़ित परिवार का कोई भी बात ढेबरूवा थाना पर नहीं सुना गया अपहरण करने वाले दबंग व्यक्ति के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई अपहरण करने वाले व फोन करने वाले का नाम रियाजुद्दीन अंसारी पता चला है पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अपहरण करने वाले रियाजुद्दीन अंसारी वह उनके सहयोगियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है जिससे पीड़ित परिवार जान माल की रक्षा व सुरक्षा हो सके।





Apr 08 2024, 16:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.2k