/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz देवीपाटन मंदिर की महिमा है अपरंपार, जानिये पूरी कहानी Balrampur
देवीपाटन मंदिर की महिमा है अपरंपार, जानिये पूरी कहानी

बलरामपुर । हिमालय की तलहटी पर सीरिया नदी के तट पर बस देवी पाटन गांव जहां मां सती का वाम स्कंदपट वस्त्र सहित गिरा था वहां पर आदिशक्ति मां पार्टी श्रीदेवी का भव्य मंदिर आज विराजमान है। जन्म श्रुति है कि देवीपाटन में मां सती जी का वाम स्कंध पट वस्त्र सहित गिरा था जहां-जहां सती जी के अंग गिरे वहां-वहां देवी माता के मंदिर स्थापित हो गए देवीपाटन मंदिर गुरु गोरखनाथ गोरखपुर से संचालित हो रहा है वहां के पीठाधीश्वर महंत तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जा रहा है। जन चर्चा है कि समय-समय पर देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर का राजतिलक चैत्र रामनवमी में गोरखपुर द्वारा किया जाता है।

एक जैन श्रुति और है कि यहां त्रेता युग में माता सिता का पातालगमन भी हुआ था और मुस्लिम शासक द्वारा अपने सिपहसालार मीर समर को आदेश दिया गया था तो अमीर समर ने मंदिर के गर्भ गृह में बांस ज्यों ही डाला त्यों ही उसमें एक मधुमक्खियां का झुंड निकला और मर्द बाकियों के डांस से आमिर समर की मृत्यु हो गई ‌।

इसमें एक और जैन श्रुति है कि 1857 की लड़ाई में तुलसीपुर की रानी ईश्वरी देवी अंग्रेजों से लड़ने के लिए अपने दूध में बच्चों को लेकर इसे गर्भ ग्रह से लखनऊ के बेगम हजरत महल पार्क जाकर अंग्रेजों से लड़ाई लड़ने में अपने प्राणों के निछावर कर दिया।

आज देवीपाटन मंदिर की दिशा दशा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो चुकी है पर्यटन मंत्रालय इको पर्यटन घोषित कर चुका है वैसे तो मंदिर प्रशासन द्वारा यात्रियों को आने जाने के लिए उच्च सुविधाओं का व्यवस्था सुनिश्चित करता है।चैत्र रामनवमी के मौके पर जहां देवीपाटन मंदिर परिसर में आदिकाल से एक माह का मेला लगता है दूर-दराज से लोग आते हैं देश-विदेश की दुकान आती हैं मेला थिएटर सर्कस इतिहास वगैरा का जमावड़ा रहता है तथा लाखों श्रद्धालु मां देवी पाटन मंदिर के प्रांगण में मां का आशीर्वाद लेने विभिन्न प्रकार की पूजा अर्चन करते हैं और अपनी मुरादे पूरी मिन्नतें माताजी से मानते हैं।पड़ोसी देश नेपाल से पीर रतन नाथ की यात्रा पंचमी के दिन तुलसीपुर क्षेत्र में पहुंचती है जहां नवमी तक माता के साथ पीर रतन नाथ की भी पूजा होती है जो जो भारत और नेपाल की मित्रता का बना हुआ है।

गाड़ी खरीदने के बहाने गाड़ी सहित गाड़ी मालिक का दबंग माफियाओं ने किया अपहरण

तुलसीपुर बलरामपुर। गाड़ी खरीदने के बहाने गाड़ी सहित गाड़ी मालिक का दबंग माफियाओं ने तुलसीपुर से बुलाकर ले गय और किया अपहरण।

तुलसीपुर के रहने वाले दयाशंकर पुत्र सत्यदेव के पास 1 अप्रैल 2024 को समय लगभग 4:00 बजे एक फोन आया है कि हमें गाड़ी लेना इसी बात को लेकर दो व्यक्तियों द्वारा तुलसीपुर आते हैं और इटवा चौराहा पर गाड़ी में बैठ लिए और कहा कि में आपको 500गुगल पे कर दे रहा हूं आप बढ़ानी तक गाड़ी को चला कर ले चलिए हम देख ले और वहीं पर हमारे मामा जी रहते हैं उनको भी गाड़ी दिखाते हैं जो विकलांग है चल नहीं सकते हैं और वहीं पर गाड़ी का पैसा आपको दे देंगे।

आप अपने घर चले आइएगा हम अपने घर चले जाएंगे तब प्रार्थी ने गाड़ी को लेकर बढ़ानी के लिए चल पड़ा और बढ़नी पहुंचने पर अमन हॉस्पिटल के पास पहले से कुछ लोग मौजूद थे जो वहां पर गाड़ी बैठ लिए और प्रार्थी को पीछे वाली सीट पर बैठा लिया और कहा कि हम भी गाड़ी चला कर कुछ दूर देख ले यह बात कह कर गाड़ी को कुछ दूर चलने लगा जब कुछ दूर गाड़ी चल चुकी तो प्रार्थी ने कहा गाड़ी अब रोक लीजिए दो से तीन किलोमीटर आप आ गए हैं तभी पीछे से एक स्विफ्ट वीडीआई गाड़ी आती है और उसमें से एक आदमी उतरता है कहता है।

आप चुपचाप गाड़ी में बैठे रहो नहीं तो हम तुम्हें जान से मार देंगे तुम हमें नहीं जानते हो मैं आपका किडनैप कर लिया हूं पर चलो चुपचाप बैठे रहो गाड़ी में जरा सी चिल्लाने बुलाने कोशिश किया तो मार दूंगा जान से तुम मुझे नहीं जानते हो तभी गाड़ी तेज रफ्तार से चलने लगती है जब गाड़ी गोरखपुर की तरफ मोड़ी जाती है तब प्रार्थी ने ढबरुवा चौराहा पर भीड़ को देखकर गाड़ी से कूदने लगता है और जोर-जोर से चिल्लाने लगता है मुझे बचा लो मुझे बचा लो मुझे मेरा अपहरण करके लोग मुझे ले जा रहे हैं मुझे बचा लो जोर-जोर से चीज चीख पुकार वह गाड़ी से बाहर लटकते हुए देखकर लोगों ने गाड़ी के तरफ दौड़ा कर गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया तभी वहां आसपास के लोग और वहां पर मौजूद दरोगा जी योगेश कुमार मणि वह पुलिस गाड़ी के पास आ जाते हैं और गाड़ी सहित अपराधियों को लगभग 6:00 बजे शाम को थाने पर ले जाती है लेकिन थाने पर ले जाने के बाद रात करीब 11:00 बजे किसी का फोन दरोगा जी के पास आता है और पीड़ित से जबरदस्ती सुलानामा लिख कर अपराधियों को छोड़ देते हैं और पीड़ित की गाड़ी भी अपराधियों के हवाले कर दिया जाता है।

पीड़ित परिवार का कोई भी बात ढेबरूवा थाना पर नहीं सुना गया अपहरण करने वाले दबंग व्यक्ति के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई अपहरण करने वाले व फोन करने वाले का नाम रियाजुद्दीन अंसारी पता चला है पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अपहरण करने वाले रियाजुद्दीन अंसारी वह उनके सहयोगियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है जिससे पीड़ित परिवार जान माल की रक्षा व सुरक्षा हो सके।

उप जिलाधिकारी को अपने मकान के किरायेदार पर कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर मकान हथियाने का एक प्रार्थना पत्र प्राथमिकी दर्ज किए जाने को लेकर दिया

तुलसीपुर/बलरामपुर

नगर के नई बाजार केन यूनियन वार्ड की निवासनी ने उप जिलाधिकारी को अपने मकान के किरायेदार पर कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर मकान हथियाने का एक प्रार्थना पत्र प्राथमिकी दर्ज किए जाने को लेकर दिया।

अनीता यादव स्व.संतोष कुमार यादव एडवोकेट की पत्नी है।

पति के मृत्यु के पश्चात अनिता देवी व उनके दो पुत्र अमित,सुमित थे कुछ ही दिन बाद सुमित की भी मृत्यु हो गई।माँ और बड़े पुत्र अमित ने पड़ोस में किराये पर दुकान करने वाले मिथलेश पटवा को अपना एक किता मकान/दुकान को सन 2020 में पांच साल के लिए 500000₹ एडवास एवं 8000 रुपया मासिक पर किराए पर दे दिया ।

एक आपराधिक मामले में अनीता व पुत्र को जेल हो गई। जमानत पर रिहा होने के बाद अनिता देवी के अनुसार जब वो अपने घर पहुंची तो उन्हें पता चला की कूटरचित एवं जालसाजी से प्रार्थिनी के दुकान/मकान का बैनामा किराएदार मिथिलेश ने 15 फ़रवरी 2024को करा लिया।

बदहवास अनीता भागदौड़ करने लगी मोहल्ले वाले भी भौचक्के रह गए। प्रेस को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा कि उक्त मकान का नगर पंचायत द्वारा पानी का बिल एवं हॉउस टैक्स उन्ही के नाम पर देय होता आ रहा था। अनीता ने उप जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि उक्त प्रकरण में धोखाधड़ी व जालसाजी सहित साजिश के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाय। उक्त प्रकरण को लेकर अनीता बार एसोसिएशन के समक्ष भी गई और वकीलों से अपनी समस्या को बताया तो बार एसोसिएशन उनके पक्ष में आकर उप जिलाधिकारी से मिलकर स्थानीय थाने पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रार्थना पत्र के साथ कवरिंग लेटर लगाया।

परंतु समाचार लिखे जाने तक अनीता देवी ने बताया कि कोई भी किसी तरह से मुझे रिलीफ नहीं मिल रही है। मैं बेघर हूं किसी तरह दिन तो कट जाता है रात बाहर चौकी या किसी के बरामदे में रहकर काट रही हूं। मुझे किसी तरह से न्याय दिलाया जाए। मेरा घर मुझे वापस मिले। प्राप्त सुचना अनुसार वकीलों का एक प्रतिनिधित्व मंडल संभवत जिलाधिकारी बलरामपुर से मिलकर न्याय की गुहार करेगा। ज्ञात हो कि खतौनी में मुख्य मार्ग की जमीन आबादी में दर्ज है तथा पीछे की जमीन जिला पंचायत की बताई जा रही है। पूरा मोहल्ला अनीता यादव के पक्ष में खड़ा हुआ है। वहीं जब इस संबंध में मिथिलेश पटवा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैंने स्टेट से यह जमीन क्रय की है और अनीता यादव को पूर्व में ही मैं भुगतान कर चुका हूं। सवाल जब किया गया कि आप अनीता के किराएदार थे तो आपने स्टेट से बैनामा क्यों लिया और आप ही के मुताबिक अनीता को भी पैसा आपने दिया तो एक ही जमीन का दो-दो जगह भुगतान करने का क्या अर्थ है?और जब वो जेल में थी तो ऐसी कौन सी स्थिति आ पड़ी कि आनन फानन में बैनामा लेना पड़ा तो वह इस संबंध में कुछ ना बता सके और कहा मैं कागज दिखाऊंगा मेरे पास मजबूत साक्ष्य है परंतु अभी तक कोई कागजात ना दिखा सके। प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह ने बताया उपजिलाधिकारी का पत्र आया है परंतु यह जमीनी विवाद है और इस संबंध में मैं लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन करने के लिए तत्पर हूं उच्च अधिकारी का जो भी आदेश होगा उसका पालन होगा।

एस एस बी कोचिंग, कम्प्यूटर फैशन डिज़ायनिंग तथा टैली का निःशुल्क प्रशिक्षण दिलाया

बलरामपुर।सैनिक कल्याण विभाग द्वारा भूतपूर्व तथा शहीद सैनिकों के आश्रितों को इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी(ओ लेवल स्तर), एस एस बी कोचिंग, कम्प्यूटर फैशन डिज़ायनिंग तथा टैली का निःशुल्क प्रशिक्षण दिलाया जाना है।

यह जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ग्रुप कैप्टन सौरभ टंडन ने बताया कि भूतपूर्व तथा शहीद सैनिकों के आश्रितों के सशक्तीकरण हेतु उन्हें रोजगारपरक प्रशिक्षण दिलाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि ये सभी कोर्स पूर्णतः निःशुल्क हैं।

उन्होंने जनपद के भूतपूर्व सैनिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अपने आश्रितों का नामाँकन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में कराकर उपरोक्त अवसर का लाभ अवश्य उठायें।

झुंझनूं वाले विष्णु अवतारी बाबा गंगाराम जी के डीजे भजन पर भक्ति लोग झूमते नजर आये व जगह-जगह लोगों ने पानी,मीठा के स्टॉल लगाकर भक्तों को पिलाया

जय सिंह ,बलरामपुर।जनपद बलरामपुर भगवतीगंज नगर में झुंझनूं वाले विष्णु अवतारी बाबा गंगाराम जी वंदना महोत्सव का विशाल शोभायात्रा जुलूस श्री बाबा गंगाराम सेवा समिति भगवतीगंज बलरामपुर द्वारा विशाल शोभा यात्रा निकाला गया।

इस कार्यक्रम में एक भव्य शोभायात्रा सुबह 10 बजे श्री राम जानकी ठाकुरद्वारा मंदिर भगवतीगंज से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से निकाल कर महाराजा अग्रसेन मंदिर अग्रवाल भवन भगवतीगंज में जुलूस जाकर संपन्न हुआ एवं प्रसाद वितरण भी किया गया ।

सहयोगी समितियांराणी सती दादी मंगल समिति, श्याम मित्र मंडल, श्याम युवक संघ, मारवाड़ी युवा मंच,राणी सती दादी महिला समिति,एवं समस्त भक्तगण व कार्यक्रम के जुलूस में संरक्षक मनोज अग्रवाल,अध्यक्ष महेश जी अग्रवाल,उपाध्यक्ष अनूप सर्राफ,मंत्री अजय अग्रवाल,उप मंत्री अभिषेक अग्रवाल,कोषाध्यक्ष सुरेंन्द्र अग्रवाल,राजेश अग्रवाल,मनोज अग्रवाल काका,मूलचंद अग्रवाल हरिओम माहेश्वरी,मनीष कुमार तुलस्यान,अशोक माहेश्वरी शिव शंकर अग्रवाल,सुरेश गोयल दीपक अग्रवाल,सत्य नारायन अग्रवाल,सत्य प्रकाश अग्रवाल अंकुर अग्रवाल,विजय अग्रवाल सूरज अग्रवाल रहे।

इस दौरान रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण,प्रवीण अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,श्याम सुंदर केसवानी,विनोद बंसल अनूप सिंघल,यश अग्रवाल,प्रमोद गुप्ता,राज कुमार गुप्ता रवीन्द्र गुप्ता विक्की महेश्वरी मृदुल अग्रवाल व महिलाओं में सीमा अग्रवाल,श्वेता अग्रवाल,बबीता अग्रवाल,रितु अग्रवाल,रूपा अग्रवाल,ममता,नीतू अग्रवाल सौम्या अग्रवाल,अनीता अग्रवाल उषा अग्रवाल,रजनी अग्रवाल,रती अग्रवाल,संगीता अग्रवाल,गुड़िया गुप्ता,कंचन गुप्ता आदि काफी संख्या में विशाल शोभायात्रा के जुलूस में मौजूद रहे।

*डीएम ने वन्य जीवों पर होने वाले हमलों पर लिया संज्ञान, प्रभावी रणनीति बनाकर कार्रवाई के दिए निर्देश*

बलरामपुर- जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने तराई क्षेत्र में तेदुओं के बढ़ते प्रकोप की खबरों तथा शीर्ष पर बैठे वनमाफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के बजाय थारू जनजाति के तथा छोटे-छोटे लोगों पर पुलिस व वन विभाग द्वारा कार्यवाही की घटनाओं को बेहद गम्भीरता से लेते हुए वन विभाग के उच्चाधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किये हैं।

बताते चलें कि तुलसीपुर तराई क्षेत्र में तेंन्दुएं के हमले की घटनाओं के बारे में विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों का स्वतः संज्ञान लिया है और वन विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किये हैं। ज्ञातव्य है कि कुछ दिनों पूर्व ऐसी भी घटनाएं हुई हैं जिनमें तेंन्दुएं द्वारा बच्चों को निवाला बना लिया गया जो मानवीय दृष्टिगकोण से हृदय विदारक घटना है।

बता कि पूर्व में घटित वन्य जीव हमले की घटनाओं में जिलाधिकारी द्वारा वन विभाग द्वारा प्रभावी कार्यवाही में विलम्ब होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए वन विभाग के अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे जिसके बाद आदमखोर तेन्दुओं को पकड़ा जा सका था। पुनः इस प्रकार की घटनाएं संज्ञान में आते ही डीएम ने शनिवार को वन विभाग के उच्चाधिकारियों को सख्त निर्देश जारी कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा है।

जिलाधिकारी ने विभाग के अधिकारियों को आगाह किया है कि आगामी 09 अप्रैल से तुलसीपुर राजकीय मेले का शुभारम्भ हो रहा है साथ ही लोकसभा चुनाव एवं गैसड़ी विधानसभा का उपचुनाव भी होना है। गैसड़ी विधानसभा का अधिकांश क्षेत्र वन क्षेत्र से आच्छादित है जिसमें कुछ मतदान केन्द्र वन्य क्षेत्र में पड़ते हैं।

वहीं नवरात्रि मेले के दौरान तुलसीपुर मन्दिर पर भारी संख्या में तराई क्षेत्र से श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। ऐसी दशा में वन्य जीव के हमले का भय श्रद्धालुओं एवं मतदान कार्मिकों में हो सकता है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को इन घटनाओं को बेहद गम्भीरता एवं सर्वोच्च प्राथमिकता पर लेते हुए वन्य जीव हमलों से बचाव को लेकर प्रभावी रणनीति के साथ तत्काल कार्यवाही शुरू करने क निर्देश दिए हैं।

वहीं जिलाधिकारी ने वन विभाग एवं पुलिस द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सक्रिय वन माफियों पर कार्यवाही करने के बजाय जनजातीय (थारू) एवं ग्रामीण लोंगों पर कार्यवाही किये जाने पर कड़ा रूख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि क्षेत्र के व्यक्तियों के विरूद्ध तथाकथित वन सम्बन्धी छोटे-मोटे अपराधों के आधार पर कार्यवाही करने से पूर्व परीक्षण कर लिया जाय तथा शीर्ष पर बैठे माफिया जो स्वयं प्रत्यक्ष रूप से घटनाओं में शामिल न होकर दूसरे से अपराध कराते हैं उन्हें चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत पुलिस के सहयोग से गैंगचार्ट तैयार करते हुए कार्यवाही के लिए समस्त विधिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए पुलिस अधीक्षक के माध्यम से उनके न्यायालय पर पत्रावली प्रस्तुत करें।

जिलाधिकारी ने वन विभाग के सभी रेन्जरों को चेतावनी दी है कि यदि उन लोगो द्वारा अपना सर्वोत्तम नहीं दिया गया और प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष टॉप पर बैठे वन माफियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं कराई गई तो वे स्वयं इसकी समीक्षा क्राइम मीटिंग में करेगंें। उन्होंने सचेत किया है कि वन माफियाओं द्वारा अवैध धन का प्रयोग लोकसभा चुनाव में भी किया जा सकता है, इसलिए ऐसे अराजक तत्वों को चिन्हित कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दें। जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्भाग्य का विषय है कि पूर्व के वर्षों में जनपद की ख्याति वन माफियाओं एवं अवैध कटान की थी। परन्तु अब यह सब नहीं चलने वाला है। वन माफिया किसी भी स्तर का हो, उन सभी के खिलाफ शिकंजा जरूर कसा जाएगा और कानून के तहत कठोर कार्यवाही करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा है कि वन माफियाओं पर उनकी व्यक्तिगत नजर है। गोपनीय सूचनाओं के आधार पर ऐसी घटनाओं के संज्ञान में आने या वन विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग अधिकारियों की किसी प्रकार की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्तता पायी जाती है तो निश्चित ही सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कानून के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।

*कड़ी सुरक्षा के बीच होगा लोकसभा चुनाव, प्रशासन ने इंतजामों का खींचा खाका*

बलरामपुर- जनपद में लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र व निर्भीक ढग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने रूपरेखा तैयार कर ली गई है। जिला निर्वाचलन अधिकारी अरविन्द सिंह ने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों की निगरानी के लिए अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रमोद कुमार और ईडीएम कलेक्ट्रेट प्रतीक नरेश को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तकनीकी का उपयोग करते हुए आईपी कैमरों से संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों की निगरानी की जाएगी जिसमें 455 अतिसंवेदनशील तथा 227 संवेदनशील बूथ और अतिसंवेदनशील 208 तथा 117 संवेदनशील मतदान केन्द्रों की मॉनीटरिंग लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से की जाएगी।

इसके लिए जिला मुख्यालय सहित सभी विधान सभाओं में कण्ट्रोल रूम स्थापित होगा जिसके माध्यम मतदान कार्य की पल-पल की अपडेट ली जाएगी। किसी भी बूथ पर समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करायेगें तथा जिलाधिकारी कार्यालय में स्थापित कण्ट्रोल रूम में विधान सभावार टीवी के माध्यम से की निर्बाध सतत निगरानी की व्यवस्था की जा रही है। वेबकास्टिंग के सकुशल संचालन के लिए आवश्यक विभागों के एक-एक प्रतिनिधित भी कण्ट्रोल रूम में उपस्थित रहेगें जिससे किसी समस्या के उत्पन्न होने पर तुरन्त निराकरण किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि बूथों की लाइव वेबकास्टिंग निर्वाचन आयोग के अधिकारी भी देख सकेंगे। बताते चलें कि आईपी कैमरो की मदद से न सिर्फ वेबकास्टिंग करायी जाएगी बल्कि पूरी पारदर्शिता के साथ मतदान की कार्यवाही का रिकार्डिंग भी सुरक्षित जा सकेगी।

*“बलरामपुर डाक विभाग में चल रहा भ्रष्टाचार”, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने लिखा पत्र*

बलरामपुर- बलरामपुर जनपद में बिना सुविधा शुल्क के सत्यापन का कार्य नहीं किया जाता है। काउंटर पर प्रायः बद्तमीजी भी आम बात है। अधिकांश लोग विवाद में न पड़ने और कोर्ट कचहरी के चक्कर में न पड़ने के कारण शिकायत नहीं कर रहे। तमाम कठिनाइयों के चलते लोग परेशान हो रहे हैं।

अब, भाजपा मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस ने बताया कि 37 दिन हो गए लेकिन उनके राष्ट्रीय बचत पत्र के सत्यापन हेतु लोक निर्माण विभाग को भेजा गया डाक अभी तक प्रेषित नहीं किया गया। उन्होंने डाक अधीक्षक गोंडा को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

जिलाधिकारी ने बताये गर्म हवा व लू से बचाव के टिप्स, सुरक्षा उपायों को अपनाने एवं सतर्क रहने की अपील

बलरामपुर।जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने बताया है कि मौमस विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार इस वर्ष गर्मी ज्यादा पड़ेगी तथा जलवायु परिवर्तन का असर मौसम पर सीधे देखने को मिल रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मौसम का तापमान विगत वर्ष की अपेक्षा सामान्य तापमान से 3-4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहने का अनुमान है तथा पूर्वानुमान है कि इस वर्ष पिछले साल की अपेक्षा अधिक गर्मी पड़ेगी तथा हीटवेव्स चलने की संभावना है। ऐसे में यह आवश्यक हो गया है कि जनसामान्य आने वाले दिनों में संभावित हीट वेब (लू) से बचाव को लेकर अभी से सतर्क हो जायें तथा लू से बचाव के उपायों को जान सकें एवं अपना व समुदाय का बचाव कर सकें।

जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि जन सामान्य को लू के प्रकोप से बचाने को लेकर उनके निर्देशन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा राजस्व, स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज, पूर्ति विभाग, नगर निकायों, पशुपालन, पुलिस, कृषि, अग्नि शमन, सिंचाई सहित अन्य विभागों के सहयोग कार्ययोजना तैयार की गई है।

जिलाधिकारी ने गर्म हवा/लू से बचाव के तरीके बताते हुए कहा कि गर्मी हवाओं से बचने के लिए खिड़की को रिफ्लेक्टर जैसे एलुमिनियम पन्नी, गत्ते इत्यादि से ढककर रखें, ताकि बाहर की गर्मी को अन्दर आने से रोका जा सके। उन खिड़कियों व दरवाजों पर, जिनसे दोपहर के समय गर्म हवाएं आतीं हैं, काले परदे लगाकर रखना चाहिए। स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान को सुनें और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सजग रहें।

आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लें। बच्चों तथा पालतू जानवरों को कभी भी बन्द वाहन में अकेला न छोड़ें। जहां तक सम्भव हो घर में ही रहें तथा सूर्य के ताप से बचें। सूर्य के ताप से बचने के लिए जहां तक संभव हो घर की निचली मंजिल पर रहें। संतुलित, हल्का व नियमित भोजन करें। मादक पेय पदार्थों का सेवन न करें। घर से बाहर अपने शरीर व सिर को कपड़े या टोपी से ढककर रखें।

उन्होंने बचाव के बारे में बताया कि धूप में खड़े वाहनों में बच्चों या पालतू जानवरों को न छोड़ें। खाना बनाते समय घर के खिड़की दरवाजे आदि खुले रखें जिससे हवा का आना जाना बना रहे। नशीले पदार्थों, शराब अथवा अल्कोहल से बचें। उच्च प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करें तथा बासी भोजन कतई न इस्तेमाल करें इसके साथ ही संतुलित व हल्का आहार लें। दोपहर के समय यदि बहुत आवश्यक हो तभी घर से धूप में बाहर निकलें अन्यथा धूप में जाने से बचें और यदि जाना ही पड़े तो सिर को जरूर ढकें। घर में पेय पदार्थ जैसे लस्सी, छांछ, मट्ठा, बेल का शर्बत, नमक चीनी का घोल, नीबू पानी या आम का पना इत्यादि का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि लू व गर्म हवा से बचाव के लिए विभिन्न उपायों को अपनाना चाहिए।

जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने श्रावस्ती-बलरामपुर कॉमन एयरपोर्ट के विस्तार कार्य का लिया जायजा

बलरामपुर । गुरूवार को डीएम अरविन्द सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों संग श्रावस्ती-बलरामपुर एयरपोर्ट के विस्तार कार्य के प्रगति का जायजा लेने के लिए ग्राम बगाही में पहुंचकर निरीक्षण किया। बताते चलें कि एयरपोर्ट के विस्तार के लिए अथक प्रयास के बाद बीते सोमवार को बजट प्राप्त हो गया। बजट मिलने के बाद जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के प्रोजेक्ट पर युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। कृषकों से सहमति के आधार पर बैनामे की सहमति प्राप्त करने की कार्यवाही पहले ही पूर्ण हो चुकी है और अब बैनामे का कार्य शुरू होने जा रहा है।

बैनामे का कार्य शीघ्र शुरू कराने को लेकर जिलाधिकारी ने जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे समस्त आवश्यक कागजी कार्यवाही पूर्ण कराते हुए कृषकों से बैनामा शुरू करा दें तथा यह सुनिश्चित करें कि जिस प्रकार विश्व विद्यालय निर्माण के लिए कृषकों से बैनामे के मात्र 48 घन्टे के अन्दर उनके बैंक खातों में धनराशि पहुंच गई थी, उसी प्रकार एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए जिन कृषकों से जमीन का बैनामा लिया जाये उन सभी के बैंक खाते में प्रत्येक दशा में 48 घन्टे के अन्दर बिना किसी बिलम्ब के राशि पहुंचाना सुनिश्चित करायें।

बताते चलें कि एयरपोर्ट के विस्तरीकरण को लेकर पहले ही माइक्रो लेवल की प्लानिंग बनाई जा चुकी थी, सिर्फ बजट का इंतजार था। बजट मिलने के बाद जिलाधिकारी ने ग्राम बगाही एवं एलहवा में पहुंचकर एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए चिन्हित एक-एक गाटे का निरीक्षण कर जानकारी ली। हालांकि विगत माह 10 मार्च को एयरपोर्ट का लोकार्पण हो चुका है और हवाई सेवा चालू भी हो गई है। गौरतलब है कि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (उड़ान)के तहत प्रदेश के पांच जनपदों में अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट और श्रावस्ती को इस योजना से जोड़ते हुए सस्ती उड़ान सेवाएं शुरू की गई है।

यह सभी उड़ानं लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से कनेक्ट की गई हैं। उड्डयन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त सामन्जस्य से श्रावस्ती एयरपोर्ट का विस्तार जनपद बलरामपुर में किये जाने का निर्णय हुआ जिसके क्रम में श्रावस्ती-बलरामपुर कॉमन एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए जनवरी माह में कुल 267 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई थी जिसमें से 40.5 हेक्टेयर का क्षेत्र जनपद बलरामपुर में पड़ रहा है। भूमि अधिग्रहण में आने वाले सभी मकानों एवं पेड़ो का मूल्यांकन करते हुए खातेदारों से बैनामा कराए जाने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है जिसमें पीडब्ल्यूडी की सड़कों का भी मूल्यांकन एवं सड़क के लिए जगह भी चिन्हित किया जाना शामिल है।

बताते चलें कि श्रावस्ती-बलरामपुर कॉमन एयरपोर्ट चालू हो जाने से जहां एक ओर बौद्ध तपोस्थली आने वाले पर्यटकों व अनुयायियों को हवाई सेवा मिलेगी वहीं प्रसिद्ध शक्तिपीठ देवीपाटन मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं को भी हवाई सेवा का लाभ मिल सकेगा। विदित हो कि यहां 39 वर्ष पूर्व हवाई पट्टी निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई थी। इस पर 19 सीटर छोटे विमान को उतारने की तैयारी थी। बाद में इस एयरपट्टी को एयर पोर्ट में परिवर्तित कर दिया। इसी के बाद हवाई पट्टी को एयरपोर्ट स्तर पर तैयार किया जाने लगा। इसके तहत नए टर्मिनल भवन सहित एयरपोर्ट की बिजली व्यवस्था, अग्निशमन विभाग के भवन, सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी की स्थापना का कार्य पूरा कराया गया। साथ ही भारतीय विमानन सेवा के अधिकारियों के अनुरूप उपकरणों की खरीद भी की गई। अब इसे अंतिम रूप देने के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों की सहमति लेते हुए भूमि को बैनामा कराने का काम शुरू कराया जा रहा है। श्रावस्ती एयरपोर्ट का बलरामपुर में विस्तार होने से जनपद में धार्मिक पर्यटन को वृहद स्तर पर बढ़ावा मिलेगा तथा होटल इत्यादि निर्माण के साथ विकास के नये द्वार भी खुलेगें।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व प्रदीप कुमार, एसडीएम सदर राजेंद्र बहादुर, तहसीलदार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।