/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में प्रशासनिक अमला रामनवमी के जुलूस मार्गों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश। Hazaribagh
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में प्रशासनिक अमला रामनवमी के जुलूस मार्गों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश।


उपायुक्त नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह की अगुवाई में प्रशासनिक अमला रामनवमी पर्व के मद्देनजर रामनवमी जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया।

जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ हजारीबाग के तमाम जुलूस मार्गों का मुआयना किया।

इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सड़क मार्ग में पड़ने वाले पेड़ों के डालियों,अव्यवस्थित बिजली के तारों आदि को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया साथ ही जुलूस मार्गों पर बैरिकेटिंग का आकलन करते हुए रुट लाइन के सड़क किनारे रखे ईट,बालू व पत्थर को हटाने का निर्देश दिया।

रुट का निरीक्षण पुलिस कंट्रोल रूम, इंद्रपुरी चौक, सदर अस्पताल, पैगोडा चौक, झंडा चौक,महावीर स्थान, ग्वाल टोली चौक, जामा मस्जिद रोड, बुच्चर टोली चौक तथा पेलावल चौक तक किया गया।

जुलूस मार्ग इंस्पेक्शन से पूर्व उपायुक्त ने पुलिस कंट्रोल रूम में सभी संबंधित अधिकारीयों के साथ वार्ता कर रूट मार्ग संबंधी विभिन्न अवयवों की जानकारी दी तथा इस दौरान किए जाने वाले कार्यों व सावधानियों से अवगत कराया।

इस दौरान उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित,अपर समाहर्ता संतोष सिंह, सहायक समाहर्ता सुलोचना मीणा, एसडीपीओ शिवाशिष कुमार,एसडीओ सदर शैलेश कुमार, सदर सीओ मयंक भूषण कुमार, एनडीसी प्रदीप कुमार व अन्य मौजूद रहे।

हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा रमजान माह में रोजेदारों के बीच पुन: फिर तरबूज एवं बुजुर्गों के बीच लूंगी का वितरण किया गया।


हज़ारीबाग: जिले के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा जिले में पिछले दो वर्षों से निरंतर सेवा प्रदान की जा रही है इसी सेवा के बीच संस्था हर समुदाय की सेवा में तत्पर रहता है इसी दृष्टिकोण से शनिवार को देर शाम सरदार चौक के मजार के समीप रमजान माह में दूसरी बार तरबूज एवं लूंगी का रोजगारों के बीच वितरण किया गया,

समाज के प्रति छोटी सी सेवा रोजेदारों के प्रति समर्पित की गई। हजारीबाग यूथ विंग या सेवा पिछले 2 वर्षों से निरंतर रूप से करते आ रही है। मोहर्रम त्यौहार में भी संस्था के द्वारा सेवा प्रदान किया गया था। 

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस कार्य से प्रभावित होकर हजारीबाग यूथ विंग की सरहाना की उन्होंने कहा कि समाज से ऊपर उठकर आप लोगों ने जो सेवा का कार्य किया है वह काफी सरहानियां है हम आपकी इस सेवा के लिए आपका आप सभी का हृदय से आभार प्रकट करते हैं।

हजारीबाग यूथ विंग प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के बड़ा बाजार चौक डिश टीवी ऑफिस के समीप 251 किलो लड्डू महा भोग का वितरण किया जाएगा। जिसमें एकमात्र लड्डू सवा पांच किलो का बनाया जाएगा जो महावीर स्थान स्थित प्रभु श्री राम को भोग लगाया जाएगा। हजारीबाग यूथ विंग के समस्त पदाधिकारी और सदस्य गण कार्यक्रम को लेकर अति उत्साहित नजर आ रहे हैं। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में कार्यक्रम संयोजक अभिषेक पांडे एवं कार्यक्रम प्रभारी गुंजन मद्धेशिया अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं।

मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, सचिव संजय कुमार उपाध्यक्ष विकास केसरी कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद खण्डेलवाल,प्रिंस कसेरा सहित कई लोग मौजूद थे।

टीवी सीरियल मनसुंदर के कलाकारों ने हजारीबाग वासियों से किया मतदान प्रतिशत बढ़ाने का अपील।

हज़ारीबाग: लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व चुनाव पर सब करो मिल कर वोट क्योंकि अगले पांच वर्ष तक नहीं मिलेगा डालने फिर से वोट, तो भैया मारो वोट सब मिलकर मारो वोट। भारतीय निर्वाचन आयोग के साथ राज्य एवं जिला निर्वाचन सह जिला प्रशासन , हजारीबाग के पहल पर आम जनता को विभिन्न प्रकार से मतदान देने के लिए जागरूक करने के साथ हजारीबाग के जनता एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से भी विभिन्न प्रकार से लोगो को जागरूक करने का अपील किया जा रहा है। 

इसी क्रम में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमें हजारीबाग की सामाजिक सह सांस्कृतिक संस्था तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता के विशेष आग्रह पर पैनोरमा प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित एवं दंगल चैनल पर प्रसारित होने वाले मशहूर टीवी सीरियल "मनसुंदर" के सभी कलाकारो द्वारा बनाया गया वीडियो संदेश है । 

जिसमे 

सभी कलाकारों ने एक साथ इस चुनाव में हजारीबाग के लोगो से वोट के प्रतिशत को 80% से बढ़ाने का अपील किया है। इस विडियो संदेश में हजारीबाग निवासी सीरियल के मुख्य निर्देशक दीपक सागर के साथ मुख्य कलाकार देव आदित्य,नैंसी राय,अलीशा टुंडा, अनन्या समर्थ एवं शिखर शर्मा है। संस्था के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बार कोई भी वोटर वोट करने से छूटे ना इसके लिए संस्था विभिन्न प्रकार से जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है जिसके लिए संस्था को जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।

 इस अभियान को लेकर प्रेरित करने के लिए संस्था के निर्देशक ने निर्वाचन नोडल अधिकारी सह प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा,उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया,जिला जनसंपर्क अधिकारी रोहित कुमार के साथ मोनिका भारती एवं परिमल कुमार को धन्यवाद दिया।

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने चुरचू व कटकमसांडी प्रखंड के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानो पर किया औचक निरीक्षण


हजारीबाग:- उपायुक्त नैंसी सहाय एवं अभिहित अधिकारी-सह-अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.शशि जयसवाल के संयुक्त निर्देश से खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, प्रकाश चंद्र गुग्गी के द्वारा चुरचू एवं कटकमसांडी प्रखंड के विभिन्न खाद्य स्टॉल,रेस्तरां और खुदरा दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। बिना निर्माण तिथि,समाप्ति तिथि, एफएसएसएआई लाइसेंस नंबर के उत्पाद को तत्काल नष्ट कर दिया गया।

रेस्तरां के संचालक को अखाद्य रंग का किसी भी सूरत में उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया गया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने प्रतिष्ठानों में स्वच्छता के साथ-साथ परिसर की साफ सफाई और हर 6 महीने पर पानी की जांच करवाने का भी निर्देश दिया। जांच के क्रम में उन्होंने सरसों के तेल का सैंपल भी संग्रह किया।

हजारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी महासमिति का चुनाव हुआ संपन्न

हजारीबाग की ऐतिहासिक रामनवमी महासमिति का चुनाव हुआ संपन्न अध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवारों में तीन उम्मीदवारों के साथ जबरदस्त टक्कर चला.

 वोटिंग समाप्त हो गया है जीतू यादव हजारीबाग रामनवमी महासमिति के बने अध्यक्ष.

 उनके ही अध्यक्षता में हजारीबाग की इंटरनेशनल रामनवमी होगा संपन्न , महावीर झंडा के साथ आज शाम निकलेगा बड़ा अखाड़ा से विजय जुलूस होंगे सैकड़ों लोग सामिल जिला प्रशासन का है इस पर कड़ी नजर.

हजारीबाग:चुनाव लड़ रहे अभ्‍यर्थियों के लिए निर्वाचन आयोग ने जारी किया सुविधा ऐप।


हजारीबाग:- लोकसभा निर्वाचन 2024 में चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने अभ्‍यर्थियों के नाम-निर्देशन और अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए 'सुविधा' नामक वेब एप्लिकेशन को लांच किया है जो एनकोर (ENCORE) के नाम से भी जाना जाता है।

प्रत्याशियों व राजीतिक दलों को अनुमति के लिए नहीं लगाने होंगे चक्कर

सुविधा एप से ले सकेंगे अनुमति, नामांकन की तिथि से मतदान के 48 घंटे पूर्व तक एक्टिव रहेगा सिंगल विंडो

अब समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल /एप के माध्यम से प्राप्त की जाएगी तथा सम्बन्धित अधिकारियों की ओर से उक्त एप के माध्यम से अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा। सुविधा एप भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (https://www.eci.gov.in/suvidha-candidate) से डाउनलोड किया जा सकता है । नामांकन की तिथि से मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व तक अनुमति प्रदान की जाएगी।

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मीटिंग, रैली, माइक, हेलिकॉप्टर, हेलिपैड आदि की अनुमति लेने के लिए अब प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों को निर्वाचन कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। अनुमति के लिए सुविधा एप्प के माध्यम से राजनीतिक दल ऑनलाइन परमिशन ले सकेंगे। 

यह कार्य 48 घंटे के पहले आवेदन देना होगा अगर राजनीतिक दल ऑनलाइन आवेदन करने ने असमर्थ है तो आदर्श आचार संहिता सेल के काउंटर पर जाकर ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है।

एनकोर, ईएसएमएस, ईटीपीबीएस, पोस्टल बैलेट, सी विजील एवं अन्य आईटी एप्लिकेशन का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुराना सूचना भवन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी सहायक निर्वाचि पदाधिकारी,सभी संबंधित विभाग के नोडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी अंचल अधिकारी,सभी थाना प्रभारी, सदर एवं अनुमंडल पदाधिकारी, नेशनल लेवल ट्रेनर मृत्युंजय कुमार, जिला परियोजना पदाधिकारी यूआईडी प्रवीण कुमार सुमन, ई डिस्टिक मैनेजर धनंजय कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ताकि ससमय अनुमति प्रदान किया जा सके।

एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने डाड़ी प्रखंड के 10 पंचायतों के दर्जनों गांवों का किया तुफानी दौरा, जनसंपर्क कर मांगा समर्थन




हजारीबाग:- हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने शुक्रवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के मांडू विधानसभा क्षेत्रांतर्गत डाड़ी प्रखंड क्षेत्र के 10 पंचायतों के दर्जनों गांवों का तुफानी दौरा किया और अपने एवं भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए लोगों के बीच जनसंपर्क और जनसंवाद अभियान चलाया।

सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने डाड़ी प्रखंड क्षेत्र के बलसगरा,हुवाग, होन्होमोढ़ा, मिश्राइनमोढ़ा, रेलीगढ़ा (गिद्दी), डाड़ी, कनकी, रबोध, हेसालोंग, रेलीगढ़ा पंचायत के झुमरी महुआ, पटरंगी, बलसगरा, विनोद बिहारी महतो चौक, शर्मा टोला, चैनपुर लंगड़ा मोड़, बड़कीटांड़, चैनपुर, खपिया, कुर्रा, रिकवा, मिश्राइनमोढ़ा, वाशरी कॉलोनी, डाड़ी, होसिर, कनकी, रबोध, रियांग, सेनेगढ़ा, हैसालोंग बस्ती, हैसालोंग माइंस, एम.पी.आई रेलिगढ़ा और रेलीगढ़ा चांदनी चौक में जनसंपर्क और जनसंवाद अभियान चलाया।

सभी जगहों पर ताशा की पुरनूर झंकार और तड़तड़ाहट के बीच फूल माला पहनाकर और तिलक- चंदन लगाकर भाजपा और आजसू कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से स्थानीय लोगों संग मिलकर अभूतपूर्व स्वागत किया और इस क्षेत्र से पूर्ण समर्थन का भरोसा जताया।

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने चुनावी जनसंपर्क अभिय के दौरान लोगों से कहा की कांग्रेस ने इस देश में करीब 62 सालों तक सत्ता में रहकर देश को गरीबों को ठगने का काम किया लेकिन भाजपा के महज़ करीब 15 साल के कार्यकाल में जहां देश का सर्वांगीण विकास हुआ वहीं देश की जनता के जीवन स्तर को भी ऊंचा उठाने का सकारात्मक पहल किया गया।

कांग्रेस ने गरीबी हटाओ देश बचाओ का नारा देकर सिर्फ वोट लिया लेकिन गरीबों का कोई उत्थान नहीं हुआ। भाजपा के बाजपेई सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में पीएम ग्राम सड़क योजना, सर्व शिक्षा अभियान, भारत माला प्रोजेक्ट और मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाया, अयोध्या में राममंदिर का निर्माण कराने के साथ ही देश के गरीबों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई।

बैंक में खाता खोलवाया, शौचालय निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया, स्वच्छता अभियान चलाया, निशुल्क गैस चूल्हा और सिलेंडर दिया, कोविड में मुफ्त में वैक्सीन, किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि सहित सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जिससे आपके जीवन में कई बदलाव आए हैं। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा की जिसने देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का अपमान किया उससे बदला लेने का यही सही समय है। मनीष जायसवाल ने भाजपा के पक्ष में मतदान करके फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का अपील भी किया।
जिला परिषद् अभियंता सी.बी.सिंह के निधन पर उपायुक्त ने जताया दुःख

हज़ारीबाग: जिला परिषद् अभियंता चंद्र भूषण सिंह (सी.बी.सिंह) के असामयिक निधन पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि श्री सिंह के निधन के दुखद समाचार को सुनकर स्तब्ध व मर्माहत हूं तथा मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं।

स्वर्गीय सिंह एक ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ और मृदुभाषी व्यक्ति थे।

स्वर्गीय सी.बी सिंह 17 वर्ष तक हजारीबाग में अपनी सेवा दी थी जिसमें वें 7 वर्ष तक सहायक अभियंता एवं 10 वर्ष तक जिला अभियंता के तौर पर कार्यरत रहे। वें 57 वर्ष के थे। उन्होंने कहा जिला प्रशासन इनके कार्यों को लंबे समय तक याद रखेगा। इनके निधन से जिला प्रशासन ने एक सक्षम सदस्य को खो दिया है।

उपायुक्त ने ईश्वर से दिवंगत परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की है।

साथ ही समाहरणालय के सभी अधिकारीयों व कर्मियों ने उनकी याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।

स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर मतदान कर्मियों के विमुक्ति के आवेदन पर उपायुक्त ने जांच हेतु पांच सदस्यीय मेडिकल टीम का किया गठन।


हज़ारीबाग: लोकसभा आम चुनाव 2024 के अंतर्गत कतिपय नियुक्त मतदान कर्मियों के द्वारा स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर चुनाव कार्य से विमुक्ति हेतु आवेदन पत्र समर्पित किया गया है। उक्त क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय के द्वारा स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर मतदान कार्य से विमुक्ति पर संबंधित आवेदनों की जांच हेतु जिला स्तर पर चिकित्सा समिति का गठन किया गया है।

इस टीम में डॉ संजय कुमार राजन, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, डॉ सुभाष प्रसाद चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर प्रखंड, डॉ राहुल कुमार चिकित्सा पदाधिकारी अनुमंडल अस्पताल बरही,संप्रति केंद्रीय कारा, डॉ मयंक प्रताप चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल सह उत्क्रमित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं डॉ ज्योति कुमारी चिकित्सा पदाधिकारी परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग को शामिल किया गया है।

उपायुक्त के निर्देशानुसार वैसे आवेदनों पर जांच हेतु चिकित्सा समिति के सभी सदस्य दिनांक 8 अप्रैल से 10 अप्रैल 2024 तक 11:00 बजे पूर्वाह्न से 5:00 से अपराह्न तक नए समाहरणालय भवन हजारीबाग के ग्राउंड फ्लोर कमरा संख्या बी 008 में उपस्थित होकर संबंधित कार्य को निष्पादित करने के निर्देश दिए है। चिकित्सा समिति के प्रस्ताव के आधार पर ही संबंधित मतदान कर्मियों को चुनाव कार्य से मुक्त किया जाएगा।

इस कार्य में सुनीता कुमारी कार्यपालक दंडाधिकारी सह सहायक नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग हजारीबाग के द्वारा चिकित्सा समिति के साथ को समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए है।

लोकसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन को लेकर बीएलओ तथा पर्यवेक्षक को दिया गया प्रशिक्षण

हज़ारीबाग: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विष्णुगढ़, टाटीझरिया, पदमा और चुरचु के सभी बीएलओ एवं पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण आज स्थानीय नगर भवन हजारीबाग में आयोजित किया गया।

इस मौके पर BLO के कार्य एवं दायित्व के साथ-साथ ASD मतदाताओं की परिभाषा एवं ASD सूची का महत्व, बूथ जागरूकता ग्रुप का गठन एवं भूमिकाएं और AVSC एवं AVPD और पोस्टल वैलेट-होम वोटिंग और मतदाता पर्ची का वितरण के बारे में गहन जानकारी दी गई।

इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी माँ देवप्रिया ने सभी बीएलओ को अपने दायित्वों एवं कार्यो का निर्वहन सही तरीके से करने का निर्देश दिया।

इस मौके पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी माँ देवप्रिया नोडल पदाधिकारी के रूप में डीएलओ निर्भय कुमार, हजारीबाग डीटीओ भी उपस्थित रहें।

इस प्रशिक्षण को धीरज कुमार, अनिल पांडेय,देवकांत शर्मा, विनय सिंह,राकेश रंजन आदि मास्टर के द्वारा दिया गया।